Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva गया बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

सावधान : मगध विश्वविद्यालय स्नातक परीक्षा को लेकर फेक नोटिस हो रहा वायरल

बोधगया : मगध यूनिवर्सिटी (एमयू) की ग्रेजुएशन पार्ट थर्ड बीए, बीएससी व बीकॉम की परीक्षा चल रही है। परीक्षार्थियों को चार ग्रुप ए, बी, सी और डी ग्रुप में बांटा गया है। दो पालियों में ग्रुप ए और बी की परीक्षा आयोजित हो रही है। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 से 4 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा आयोजित हो रही है।

स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा को लेकर झूठा नोटिस

इसी कड़ी में स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा को लेकर एक झूठा नोटिस वायरल हो रहा है। इस नोटिस में कहा गया है कि मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 10 तारीख की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है बढ़िया परीक्षा आगामी 15 तारीख को होगी। वह इस मसले पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह नोटिस बिल्कुल ही झूठा है और इस तरह की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी परीक्षा

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय बोधगया द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा जो कल दिनांक 10 दिसंबर 2020 को होने वाली है। उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और यह परीक्षा पूर्ववत अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गलत सूचना फैलाया जा रहा है कि कल 10 दिसंबर 2020 को होने वाली परीक्षा 15 दिसंबर 2020 को होगी जो बिल्कुल गलत और भ्रामक है। इस नोटिस को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है।

इस मसले पर संबंधित थानाध्यक्ष से बातचीत करने उन्होंने बताया कि बहुत जल्द इस तरह के झूठी अफवाह फैलाने वाले लोगों के बारे में जांच-पड़ताल कर उचित कार्यवाही की जाएगी। जानकारी हो कि इससे पहले मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित आज के परीक्षा स्थगित की गई थी जो परीक्षा 12 तारीख को आयोजित होनी है।