Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज विचार

बीसीए से खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अब 15 अगस्त तक

पटना : बिहार में कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है। राज्य में हर दिन करीब डेढ़ हजार के करीब नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। राज्य में इसके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 31 जुलाई तक लॉकडाउन हैं। इस बीच बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए बिहार सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन के कारण हो रही दिक्कतों के कारण विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि अब 15 अगस्त, 2020 तक कर दी है।

 

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने कहा है कि खिलाड़ियों के पंजीकरण की तिथि को बढ़ाने का फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए बिहार सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन के कारण हो रही दिक्कतों के चलते एवं जिला संघों द्वारा किये गए आग्रह के आलोक में किया गया है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए पहले यह तिथि 25 जुलाई, 2020 तक निर्धारित थी।

मालूम हो कि खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सभी मान्यता प्राप्त जिला इकाईयों को उनके ईमेल के माध्यम से दी जा चुकी है। बीसीए के प्रवक्ता सह अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र द्वारा बताया गया है कि खिलाड़ियों के पंजीकरण से संबंधित दिशा-निर्देश बीसीए के अधिकृत बेवसाइट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन डॉट कॉम (www.biharcricketassociation.com) पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विभिन्न आयु वर्ग में पंजीकरण कराने वाले खिलाड़ी अपने-अपने जिला संघ के सम्मानित पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।