नवादा : नवादा जिला मुख्यालय के रामनगर मुहल्ले में कार्यरत मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में उस समय अफरातफरी मच गयी जब वहां अचानक गोली चल गयी। गोलीबारी की आवाज सुन वहां मौजूद ग्राहकों में भगदङ मच गयी। बाद में मिस फायर होने की सूचना के बाद बैंक कर्मचारियों व ग्राहकों ने राहत की सांस ली।
बताया जाता है कि बैंक खुलने के साथ जमा निकासी को ले ग्राहकों की भीङ जमा होनी आरंभ हो गयी थी। इसी क्रम में गोली चलने की आवाज आने से वहां अफरातफरी मच गयी। बैंक लूट की आशंका से कर्मचारियों में दहशत कायम हो गया। बाद में पता चला कि गलती से सुरक्षा गार्ड के बंदूक से मिस फायर हुआ। गार्ड की स्वीकारोक्ती के बाद बैंक कर्मचारियों व ग्राहकों ने राहत की सांस ली । इस बावत नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि गार्ड से पूछताछ आरंभ की गयी है। नगर के बैंकों में इस प्रकार की यह पहली घटना है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity