पटना में विरोध-प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज
पटना : बिहार के अतिथि शिक्षक द्वारा गुरुवार को पटना में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। परमानेंट करने को लेकर काफी दिनों से अतिथि शिक्षक द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है।
प्रदर्शनकारी अतिथि शिक्षक का कहना है कि सरकार जिस तरीके का भेदभाव कर रही है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिहार में झारखंड और बंगाल से शिक्षकों को बुला रही है। लेकिन, उन्हें परमानेंट नहीं किया जा रहा है। उनकी मांग है कि उन सभी को परमानेंट किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फरवरी माह से अभी तक अतिथि शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है उसे भी देने का काम किया जाय। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है।
अतिथि शिक्षकों ने बताया कि पटना पुलिस ने उनके कुछ साथियों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस की पिटाई से उनके कई साथियों को चोटें आई हैं। दरअसल नियोजित शिक्षक यूजीसी के मानकों अनुसार अपनी सेवा को कांट्रैक्ट बेसिस से हटाकर नियमित करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना है कि वे कई सालों से राज्य के तमाम यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे हैं। अब उनकी सेवा को नियमित कर दिया जाये।