Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

11 सितंबर : अरवल की मुख्य खबरें

डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम से लोगों को कराया गया अवगत

अरवल : डाक विभाग सर्किल कार्यालय पटना बिहार के निर्देशानुसार डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मुख्यालय शहर में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसका नेतृत्व सहायक डाक अधीक्षक के विनय कुमार दुबे ने की आयोजित प्रभात फेरी में डाक अनुमंडल के अंतर्गत कार्यरत सभी डाकपाल, शाखा डाकपाल, सहायक डाकपाल ने भाग लिया। इस दौरान डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही। विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी बैनर और फ्लेक्सी के माध्यम के अलावे कर्मियों ने नारे के माध्यम से लोगों को प्रभावित किया।

हालांकि योजनाओं की जानकारी से अवगत कराने के लिए डाक विभाग द्वारा प्रचार वाहन भी चलाई जा रही है इस संदर्भ में सहायक डाक अधीक्षक विनय कुमार दुबे ने बताया कि डाक विभाग द्वारा कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है इसके तहत महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत की गई है महिला सम्मान बचत पत्र योजना का अकाउंट देश में मौजूद किसी भी डाकघर में खुलवाया जा सकता है 10 वर्ष से अधिक उम्र की कोई भी लड़की या महिला इसमें अपना अकाउंट खुलवा सकती है।

लेकिन वह 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की के अकाउंट खुलवाने पर उसके साथ मां का नाम भी अभिभावक के रूप में दर्ज किया जाएगा। लड़की के व्यस्त होने तक उसके अकाउंट के संचालन का अधिकार मैन या कानूनी महिला अभिभावक के पास रहेगा फिलहाल इस योजना के अकाउंट की मैच्योरिटी अवधि भी 2 साल निर्धारित की गई है आप जिस तारीख को पैसा जमा करेंगे उसके बाद 2 साल तक आपका पैसा जमा रहेगी और उसमें 7.50% के हिसाब से ब्याज जूडता रहेगा 2 साल के बाद कुल जमा और ब्याज को जोड़कर पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।

ये होंगे इसके पात्र

कोई भी महिला या लड़की जो भारत की नागरिक है वह इस योजना में भाग ले सकती है महिला समाज बचत पत्र योजना के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं पात्र हैं कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है जिससे योजना सभी उम्र की महिलाओं के लिए सुलभ हो जाती है।

महिला सम्मान बचत पत्र

इस योजना के अंतर्गत महिला अपनी ओर से या किसी नाबालिक बच्चों की ओर से अभिभावक द्वारा खाता खुलवा सकती है इस योजना पर 7.5% प्रतिवर्ष ब्याज दर दी जाती है जिसे तिमाही आधार पर खाते में जमा किया जाएगा कोई भी खाता धारक एक हजार से लेकर दो लाख रु तक का सालाना जमा कर सकता है।

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएं – सत्येंद्र रंजन

अरवल : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी के मार्गदर्शन में सांसद चिराग पासवान को वर्ष 25 में मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ अरवल प्रखंड के सोनबरसा पंचायत अंतर्गत ग्राम सन्तावन बिगहा एवं सकरी पंचायत के ग्राम कोनिका में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान के सपनों को साकार करने के लिए बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का काम करे। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन बिहार के विकास का रोड मैप है।

उन्होंने बिहार सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा प्रदेश में लूट, अपहरण, हत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अपराधी को पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है। आये दिन बिहार में प्रतिदिन कहीं न कहीं अप्रिय घटनाएं घट रही है। कार्यक्रम में अमित कुमार, अभिमन्यु कुमार, मृत्युंजय कुमार, गुड़ु कुमार , कामेश्वर पासवान, जितेन्द्र पासवान, चन्द्रविजय पासवान, जयनाथ यादव, अनीश कुमार, प्रिंस कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को दिया गया जेम पोर्टल का एक दिवसीय प्रशिक्षण

अरवल : वरीय कोषागार पदाधिकारी अरवल मो० जाकिर हुसेन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों का एक दिवसीय जेम पोर्टल का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण बिहार राज्य के मुख्य पदाधिकारी इन्तियाज अंसारी द्वारा दी गई। प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि जेम पोर्टल विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों द्वारा वस्तुओं तथा सेवाओं की खरीद की सुविधा के लिये वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया।

यह सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, निकायों और अन्य संगठनों के लिये खुला है। जैम के माध्यम से कोई भी विक्रेता जो उत्पादन करता है तथा उपयुक्त एवं प्रमाणित उत्पाद बेचता है. जेम पर आ सकता है, लेकिन उसका जेम पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है। जेम प्रणाली के तहत खरीदार उसके संगठन के प्रमुख, भुगतान प्राधिकारियों के साथ-साथ विक्रेताओं को प्रत्येक स्तर पर ई-मेल सूचनाएँ भेजी जाती हैं।

जेम पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाया जायेगा। यूजर आईडी बनाने के लिए अपना आधार या पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी नम्बर दर्ज करना होगा। यूजर आईडी बनाने के बाद जैम पर लॉगिन करके अपने प्रोफाइल पर ऑफिस का पता, बैंक अकाउंट, अनुभव आदि डिटेल दर्ज करें।

ई-मार्केटप्लेस जेम विभिन्न सरकारी विभागों, संगठनों, सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा आवश्यक सामान्य उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद करने की सुविधा प्रदान करता है। जेम का मुख्य लक्ष्य सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता, एकरूपता, दक्षता और गति को बढ़ाना है। जैम पर रजिस्टर एवं लॉगिन करना है और आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को खरीदना है। सरकारी ई-बाज़ार जेम, भारत सरकार द्वारा गठन किया गया है, जहाँ से विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा आवश्यक सामान्य उपयोग के सामानों और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद की जा सकती है। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ जिले के अधिकांश निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

आम जनता को भारतीय जनता पार्टी के असली चेहरा को दिखाने के लिए निकाला गया मसाल जुलूस- जितेंद्र पटेल

करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय में जदयू नेताओं ने सोमवार की शाम जाति आधारित गणना के विरोध में रही भाजपा के पोल खोल अभियान के तहत मसाला जुलूस निकाली ।जुलूस का नेतृत्व जदयू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने किया। करपी प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार से जुलूस प्रारंभ होकर बस स्टैंड में जाकर संपन्न हुई जहां जदयू नेताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव ने कहा कि जाति आधारित गणना का निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लिया गया था।

जाति आधारित गणना पर रोक लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा काफी प्रयास किए गए। लेकिन जब हर तरफ से इन्हें निराशा हाथ लगी और जब सर्वोच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया तो भारतीय जनता पार्टी दिखावे का झूठा नाटक करना शुरू कर दी। यह भारतीय जनता पार्टी के जन विरोधी नीतियों का परिचायक है। जाति आधारित गणना से प्रदेश का सामूहिक विकास होगा तथा जो लोग समाज के निर्धन लोग हैं उनको आगे बढ़ाने के लिए सरकार को विभिन्न प्रकार की योजनाएं बनाने में आसानी होगी।

आम जनता को भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा दिखाने के लिए मसाल जुलूस निकाला गया। इस मसाल जुलूस में करपी प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल, जदयू नेता पंकज कुशवाहा, टूटू शर्मा, गणेश चंद्रवंशी, विद्यानंद कुमार, ललिता देवी, महेंद्र यादव समेत काफी संख्या में जदयू नेता शामिल थे। जुलूस में शामिल नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मंगलवार को शहर तेलपा आएंगे विज्ञान देव जी महाराज

करपी,अरवल : सद्गुरु उत्तराधिकारी संत श्री विज्ञान देव जी महाराज मंगलवार को शहर तेलपा आएंगे। शहर तेलपा उच्च विद्यालय के प्रांगण में संध्या 5 बजे से भक्त जनों को अपनी अमृतवाणी का रसपान करायेगे।

आयोजन मंडली के संयोजक जय साहू ने बताया कि महामंदिर महायज्ञ संकल्प यात्रा के तहत कन्याकुमारी से कश्मीर तक आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शहर तेलपा उच्च विद्यालय के प्रांगण में सतगुरु के उत्तराधिकारी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम बच्चों के लिए है वरदान इसके लिए निष्ठा पूर्वक करें कार्य – विद्या भूषण प्रसाद

करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के रामापुर मुसहरी में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी विद्याभूषण प्रसाद ने किया। इस मौके पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप एवं अन्य टीकाकरण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए वरदान है। जिन बच्चों ने नियमित टीकाकरण नहीं करवाई है, ईस टीकाकरण से बच्चों का जीवन सुखमय हो जाता है। कई प्रकार की बीमारियों से टीकाकरण बचाता है।

इन बच्चों को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। शुन्य से लेकर 5 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है इन बच्चों को इस कार्यक्रम के तहत टिका दिया जा रहा है। इन्होंने आम जनों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आप सभी ऐसे बच्चों को निश्चित रूप से टीकाकरण करवा दें जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है। ऐसे बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो उनकी दुआएं आप लोगों को लगेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर पूरे जिला में 312 सत्र स्थल बनाए गए हैं।

करपी में 88 सत्र स्थल बनाए गए हैं। सोमवार से शनिवार तक लगातार टीकाकरण का कार्यक्रम चलता रहेगा। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी अभिजीत अग्निहोत्री, डीसीएम रोहित कुमार, अभिषेक कुमार ,स्वास्थ्य प्रबंधन कौशल किशोर ,बाल विकास परियोजना कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी, एएनएम रिंकी कुमारी, सुनीता कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

सड़क अतिक्रमण के कारण लोगों को हो रही है परेशानी, स्थानीय थाना में की गई शिकायत

करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के रामपुरचाय पंचायत अंतर्गत गोपी बीघा गांव के पास ग्रामीण राजेंद्र सिंह के द्वारा सड़क का अतिक्रमण करने का लगाया गया है आरोप। सड़क पर ही नाली का पानी गिराए जाने से लोगों को हो रही है परेशानी। जिससे सड़क पर जल जामाव हो गया है। जल जमाव के कारण आम जनों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क अरवल एवं औरंगाबाद जिले के दर्जनों गांव को जोड़ता है।

इस संबंध में स्थानीय नवीन कुमार लवकेश कुमार, ललन राजवंशी समेत सैकड़ो ग्रामीण एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विजय पासवान ने शहर तेलपा ओपी में आवेदन देकर सड़क अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण राजेंद्र सिंह सड़क से जल निकासी रोक दी है जिससे सड़क पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है।

आवागमन करने में ग्रामीणों का काफी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते से अक्सर स्थानीय थाने की पुलिस व जनप्रतिनिधि भी गुजरते हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। सड़क अतिक्रमण के कारण पूरी सड़क नाली के कीचड़ में तब्दील है, जिससे दोपहिया व छोटे वाहन चालक से पैदल आने जाने वाले ग्रामीण पर कीचड़ के छींटे पड़ जाते हैं। जिसके कारण वाहन चालक एवं ग्रामीणों में नोंकझोंंक की नौबत हो जाती है और मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो शिक्षक और एक वृद्ध घायल

अरवल : जिले क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर मोटरसाइकिल सवार दो शिक्षक और एक वृद्ध घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार मेहंदिया थाना क्षेत्र के सोन नहर रोड स्थित बंधु बिगहा गांव के समीप पहलेजा गांव निवासी सुरेंद्र शर्मा अपने रिश्तेदार के साथ पालीगंज जा रहे थे इसी दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों बाइक सवार नहर चार्ट में गिर पड़े जिसमें पहलेजा निवासी सुरेंद्र शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए।

दूसरी तरफ जिले क्षेत्र के बालिका उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ओम प्रकाश कुमार और कामता उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक रंजीत कुमार दोनों काव निसरपुरा पटना जिला निवासी बताए गए हैं दोनों शिक्षक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है।

दुष्कर्म पीड़ित महिला का 164 का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया

कुर्था,अरवल:- कुर्था थानाक्षेत्र के एक गांव में महिला से हुई दुष्कर्म के मामले में कुर्था पुलिस ने परिक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक रिंकू कुमारी की अभिरक्षा में सोमवार को पीड़ित महिला का न्यायालय में मजिस्ट्रेट के सामने 164 का बयान दर्ज कराया वहीं पीड़ित महिला का मेडिकल जांच कराया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को न्यायालय में महिला का 164 का बयान दर्ज कराई गई तथा सदर अस्पताल अरवल में मेडिकल कराया गया है इस मामले में कुर्था पुलिस आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।

कुर्था पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बतातें चलें कि रविवार को थानाक्षेत्र के एक महिला के साथ पड़ोसी युवक ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया था उसके बाद महिला ने अपने पति को सूचना दी उसके बाद महिला ने कुर्था थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

बारा गांव में लंपी बीमारी से ग्रसित गायों को निःशुल्क किया गया इलाज

कुर्था,अरवल:-स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बारा गाँव में सोमवार को कई गायों को लंपी बीमारी सदृश्य लक्षणों से पीड़ित होने की सूचना पर कुर्था पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार ने उक्त गांव में जाकर करीब एक दर्जन गायों को निःशुल्क इलाज किया। उन्होंने पशुपालक को सलाह देते हुए कहा कि रोग ग्रस्त पशु को अन्य स्वस्थ पशुओं से अलग बांधे साथ ही वहां साफ-सफाई का भी ध्यान रखें।

पशुओं में लक्षण दिखने पर उसे अस्पताल लाकर इलाज कराएं। विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के खैराबाजार, निघवां, मेरोगंज, अलावलपुर सहित कई गाँवों में कई मवेशियों में फैले लंपी बीमारी का इलाज एवं दवा वितरण किया गया है इस बाबत पूछे जाने पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि जैसे जैसे सूचना मिल रही है वैसे उक्त गांव में पहुंचकर चिकित्सा की जा रही है दो सप्ताह से गांव गांव जाकर लंपी बीमारी से पीड़ित मवेशियों का उपचार किया जा रहा है। अभी तक किसी मवेशियों की मौत की सूचना नहीं मिली है उन्होंने बताया कि लंपी रोग का टीकाकरण पशुपालन विभाग के द्वारा जनवरी माह में करवाया गया है।

साथ ही उन्होंने बताया कि लंपी रोग कैप्रीपॉक्स नामक विषाणु से होता है जिसका ऊष्मायन काल चौदह दिनों का होता है इससे पीड़ित गौवंश को तीव्र ज्वर, पूरे शरीर में दो से पाँच सेंटीमीटर का गाँठदार उभार, लार गिरना, खाना पाघुर एवं कुछ मवेशियों में फफोले के फटने के पश्चात घाव होना शामिल है। इसमें पोटैशियम परमैगनेट के पाउडर को पानी के साथ घोल बनाकर धोने से रोगग्रसित मवेशियों को शीघ्र आराम हो जाता है। इस बीमारी का कोई इलाज ना होने के कारण लक्षण आधारित चिकित्सा की जाती है। गाय के शरीर पर बनी गांठे व बुखार का आना लंपी वायरस के लक्षण हैं।

अवैध बालू चोरी कर भाग रहे ट्रैक्टर को कुर्था पुलिस ने किया जब्त

कुर्था,अरवल : कुर्था थानाक्षेत्र स्थित लारी गढ़ के पास कुर्था पुलिस ने अवैध रूप से ला रहे बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से बालू खनन कर अलीपुर की तरफ से तेजी से एक ट्रैक्टर आ रहा था जो डरे सहमे तेजी से लाने के क्रम में दो लोग बाल बाल बच गए उसके बाद भागने के क्रम में लारी गढ़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई इसके बाद स्थानीय लोगों ने कुर्था पुलिस को सूचना दी।

जिसके बाद कुर्था पुलिस की गस्ती गाड़ी नजदीक में ही जमालपुर गांव के पास गस्त कर रही थी उसे तत्काल सूचना दी गई तो गस्ती गाड़ी को देखकर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कुर्था थाने लेकर आ गई तथा जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दी इसके बाद कुर्था पुलिस ने जांच पड़ताल करने पर ट्रैक्टर की जांच की गई तो बालू अवैध पाया इसके बाद अज्ञात चालक एवं ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज किया गया।

करपी से स्मृति कुमारी की रिपोर्ट

कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट