अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी का पत्रकारों ने किया विरोध, जल्द रिहा करने की मांग
पटना : टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में पत्रकारों ने प्रदर्शन किया और अर्णब गोस्वामी को अविलंब रिहा करने की मांग की। गुरुवार को राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर के पास बिहार के विभिन्न पत्रकार संगठनों के सदस्य एकत्रित हुए और अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में नारेबाजी की। विरोध कर रहे पत्रकार अपने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर अर्णब को रिहा करने की मांग कर रहे थे।
विरोध प्रदर्शन में शामिल बिहार फेडरेशन आॅफ जर्नलिस्ट व मीडिया के संयोजक प्रवीण बागी ने कहा कि रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के संपादक अर्णब गोस्वामी को जिस प्रकार से महाराष्ट्र पुलिस ने एक पुराने व बंद हो चुके मामले में गिरफ्तार कर ले गई, यह पूरी तरह संविधान प्रदत्त अधिकारों को उल्लघंन है। पत्रकारों पर हमला कराने वाली सरकारों का क्या हश्र हुआ है, यह पूरा देश जानता है। उद्धव सरकार सत्ता के मद में चूर है। राजीव गांधी से लेकर जगन्नाथ मिश्र तक ने प्रेस पर पाबंदी लगाने की कोशिश की। दोनों का कैसे पराभव हुआ, यह किसी से छिपा नहीं है।
वरिष्ठ पत्रकार अनिल विभाकर ने कहा कि पुलिस के रवैये से स्पष्ट है कि बदले की भावना से अर्णब को गिरफ्तार किया गया है। हम मांग करते हैं कि यथाशीघ्र टीवी पत्रकार को रिहा किया जाए। वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार ने कहा कि अर्णब की गिरफ्तारी मुंबई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। पुलिस को पहले अरेस्ट वारंट जारी करना चाहिए था। लेकिन, अर्णब के साथ हिस्ट्रीसीटर अपराधी की तरह व्यवहार किया गया, यह पूरी पत्रकारिता पर हमला है।