अराजपत्रित—राजपत्रित टंकण परीक्षा की तैयारी पूरी

0

छपरा : सारण के प्रमंडलीय कमिश्नर के सचिव अजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज आयुक्त कार्यालय के सभागार में एक बैठक हुई जिसमें निर्देशक सह सचीव राजभाषा विभाग बिहार सरकार के पत्र के निर्देश के आलोक में 6 जनवरी को स्थानीय साहिबगंज आर्य समाज उच्च विद्यालय परिसर में अराजपत्रित—राजपत्रित कोटे की हिंदी टिप्पण एवं प्रारूपण परीक्षा तथा हिंदी पढ़ने लिखने की परीक्षा के संचालन एवं केंद्र अधीक्षक के सहयोग कार्यक्रम को लेकर निर्देश दिए गए। बैठक में परीक्षा में केंद्र अधीक्षक के सहयोग एवं विधिक कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसमें अनिल कुमार सिंहा, शाखा पदाधिकारी श्री प्रभात कुमार सिंह, श्री मनबोध कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, अधीक्षक गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयुक्त सचिव अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाएगा। किसी अनुचित साधन का प्रयोग नहीं होगा। अगर परीक्षार्थी कदाचार मैं पकड़े जाते हैं तो उनकी उत्तर पुस्तिका पर उल्लेख करते हुए उत्तर पुस्तिका अलग लिफाफे में रखी जाएगी।सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि उत्तर पुस्तिका पर अपना और वीक्षक का हस्ताक्षर अवश्य अंकित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here