अकाली दल की तरह आखिरी वक्त तक देंगे जदयू का साथ- भाजपा
पटना : विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुका है। अब बिहार में सरकार किसकी बनेगी इस बात को लेकर राजनीतक गलियों से लेकर हर गली मोहल्ले में लोगों के बीच चर्चा हो रही है। वहीं मतदान बाद विभिन्न निजी टीवी चैनलों पर अलग अलग तरह के एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है। वहीं सरकार किसकी बनेगी के सवाल पर सांसद अजय निषाद ने कहा कि पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी की रैलियों में ज्यादा भीड़ और मुख्यमंत्री के रैलियों में कम भीड़ कहीं कारण नहीं बन रहा है। वहीं एग्जिट पोल में महागठबंधन के ज्यादा सीटों की उपलब्धि पर अजय निषाद ने बोला कि भीड़ भले ज्यादा आए बिहारवासी नेताओं को सुनने जरूर जाते हैं राजनीति से जुड़े रहते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि तेजस्वी यादव को ज्यादा सीटें आ रही है, बल्कि हर हालत में एनडीए के पास पूर्ण बहुमत है सरकार बनाने के लिए।
अश्विनी चौबे के बयान पर सांसद अजय निषाद ने बोला कि उनका व्यक्तिगत टिप्पणी हो सकता है हालांकि नीतीश कुमार पर पूरा विश्वास है बीजेपी को पंजाब में जिस तरीके से हमने आखिरी वक्त तक अकाली दल का साथ दिया था वैसे ही गठबंधन धर्म को निभाते हुए बिहार में भी हम नीतीश कुमार का साथ देंगे।