पटना : सेना भर्ती अभियान में अग्निपथ योजना को लेकर पुरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, इस हिंसक प्रदर्शन के बीच बिहार में भाजपा के सहयोगी दल जदयू ने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करने की बात कही है। बिहार की नीतीश सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव ने गुरुवार को कहा कि सेना के अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी छात्र या संगठन द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है, केंद्र सरकार को उनसे बात करनी चाहिए और समस्या का हल निकालना चाहिए।
प्रस्तावित बदलाव अग्निपथ योजना पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए
इसके साथ ही उनके ही पार्टी के संसदीय बोर्ड के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी इस मामले में भाजपा से इतर जाकर ट्वीट करते हुए कहा कि सेना, नौसेना और वायुसेना में भर्ती को लेकर प्रस्तावित बदलाव अग्निपथ योजना पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। इन सबके के बीच खुद को मोदी का हनुमान बोलने वाले चिराग पासवान ने भी सेना में भर्ती के लिए लाए गए अग्निपथ योजना पर केंद्र सरकार को वापस से विचार करने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है।
बता दें कि,अग्निपथ योजना के विरोध गुरुवार को बिहार के दर्जनों शहरों में भारी बवाल हुआ है। बक्सर,आरा,जहानाबाद, मुंगेर,छपरा, कैमूर,नवादा में सड़क और रेल मार्ग को बाधित कर दिया गया है। वहीं, कई जगह पर ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके साथ ही नवादा में भाजपा कार्यालय को निशाना बनाया गया। इसके आलावा हिंसक भीड़ ने नवादा में एक विधायक की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस कारण रेलवे ने गुरुवार को 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से कहा गया है कि अलग अलग रूटों की 22 ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि 5 ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है।