Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

आदर्श पंचायत बनने की ओर अग्रसर है,बेलछी प्रखण्ड का फतेहपुर पंचायत

बाढ़ : अनुमंडल के सुदूर टाल क्षेत्र में स्थित चर्चित बेलछी प्रखण्ड का फतेहपुर पंचायत आदर्श पंचायत बनने की ओर अग्रसर है।

आजादी के बाद से फतेहपुर पंचायत विकास से मरहूम था,पर आज फतेहपुर पंचायत अन्य पंचायतों के लिये एक मिशाल बन गया है। फतेहपुर पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लागू किया गया सात निश्चय योजना को पंचायत के मुखिया किरण देवी ने अपने अथक परिश्रम से जमीन पर उतार कर रख दिया तथा अपने पंचायत में हर घर नल-जल और हर गली एवं सड़कों के नुक्कड़ों पर डस्टबिन की पुख्ता इंतजाम करके पंचायतवासियों के दिल जीत लिया है।

मुखिया किरण देवी ने बताया कि प्रखण्ड के वीडियो गायत्री देवी और सीओ लीलावती देवी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों के सहयोग से हमने जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत पंचायत में तालाब की उड़ाही,बृक्षारोपण कराने के साथ ही पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाकर अपने पंचायत के हर वार्डों को स्वच्छ बनाने का कार्य करबा रही हूं।

वहीं मुखिया पति राजीब कुमार टिक्कू ने कहा कि हमने मुखिया किरण देवी को फतेहपुर पंचायत को पूरे राज्य में एक आदर्श तथा प्रेरणादायी पंचायत बनाने के लिये समय-समय से मार्गदर्शन करता रहता हूँ। उधर फतेहपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस बार मेरे फतेहपुर पंचायत के मुखिया किरण देवी के अथक प्रयास एवं परिश्रम से पंचायत के सभी टोले का विकास हुआ और हर घर नल-जल तथा हर सड़क एवं गली का निर्माण कराये जाने के साथ ही समय-समय से स्वच्छता अभियान चलाकर पंचायत को प्रदूषणमुक्त करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।दर्जनों ग्रामीणों ने फतेहपुर पंचायत को आदर्श पंचायत घोषित करने की मांग केंद्र तथा राज्य सरकार से किया है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी