वी-बाज़ार ने किड्स कार्निवल का किया आयोजन
छपरा : सारण शहर के मौना चौक के समीप स्थित वी-बाजार प्राइवेट लिमिटेड के स्टोर में कंपनी के द्वारा ग्राहकों के लिए किड्स कार्निवल प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया गया। जिसमे पहले दिन पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें प्रथम विजेता माही, सोनी तथा द्वितीय विजेता कृष्ण मुरारी रहे। दूसरे दिन स्पून प्रतियोगिता जिसमे चम्मच में निंबू रखकर दौड़ लगाने की प्रतियोगिता हुई। जिसके विजेता अभिराज रहे वही सभी विजेताओं को स्टोर के मैनेजर विजय प्रताप प्रसाद असिस्टेंट मैनेजर ओम प्रकाश मौर्य तथा कैसियर सिकंदर ने सामूहिक रूप से विजेताओं को मोमेंटो प्रमाण पत्र और कंपनी के द्वारा कुछ गिफ्ट आइटम देकर सम्मानित किया गया। कंपनी द्वारा इस तरह के की जा रही आयोजनों को ग्राहकों ने खूब सराहा तथा धन्यवाद दिया।
बिहार में इको-टूरिज्म को बढ़ावा के लिए रुडी ने सांसद में उठाये सवाल
सारण : छपरा सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने सोमवार को लोकसभा में बिहार में पर्यावरण पर आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया। विश्व स्तर पर गंगा, गंडक के डॉल्फिन, सोनपुर का विश्व प्रसिद्ध पशु मेला को लेकर बिहार विश्व प्रसिद्ध है। राज्य में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को लोकसभा में सारण सांसद प्रश्नकाल के दौरान पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से सवाल पूछा। रुडी ने अपने मौखिक प्रश्न संख्या 207 में पूछा था कि बिहार में केंद्र सरकार इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए क्या कर रही है और क्या बिहार सरकार ने पर्यटन की विभिन्न परियोजनाओं के लिए धनराशि संस्वीकृत करने का अनुरोध किया है? रुडी ने पर्यटन मंत्री से इसका विवरण मांगा। पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि सभी पर्यटन संबंधी विकास प्रोजेक्ट राज्य सरकार के पास से आने होते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को केवल आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि इस तरह के किसी भी प्रस्ताव को एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के साथ भेजे जाने चाहिए। पर्यटन मंत्री के जवाब से असंतुष्ट रूडी ने कहा कि राज्य में सोनपुर पशु मेला के विकास के लिए उनकी बार-बार की गई अपीलों के बावजूद केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने कोई कदम नहीं उठाया। रूडी ने कहा कि उन्होंने एक डीपीआर भी प्रस्तुत की थी और अगर अधिकारी इसे मंत्री के समक्ष नहीं ले जाते हैं, तो यह संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार का मामला था। पर्यटन मंत्री ने कहा कि मंत्रालय इको टूरिज्म को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अतुल्य भारत 2.0 कैंपेन के तहत बढ़ावा दे रहा है।
नए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पदभार किया ग्रहण
सारण : छपरा सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल के बाद छपरा नए जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया। वहीं पूर्व में पदस्थापित छपरा डीपीओ सुनील कुमार गुप्ता ने अपना चार्ज दिया बताया जाता है कि नए डीओ अजय कुमार सिंह 2005 के बैच के बिहार शिक्षक सेवा के 44 में बैठ के पदाधिकारी हैं, जो छपरा आने से पूर्व सुपौल में 4 महीने पहले से डीओ के पद पर कार्यरत थे। उससे पहले डीपीओ वैशाली, सुपौल, कटिहार, मुंगेर जैसे जिलों में अपनी सेवा दे चुके हैं। वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद प्रमंडलीय शिक्षक संघ के सचिन चंद्रमा सिंह सीनियर प्रमंडलीय सदस्य, जटी विश्वनाथ मिश्र, अरुण पांडे, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सदंमरेंद्र बहादुर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अनिल मिश्रा, सर्वानंद सिंह, बड़ा बाबू राजेश श्रीवास्तव, डीपीओ अमरेंद्र कुमार गौड़ सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
शटर काट दो दुकानों में चोरी, प्राथमिकी
सारण : छपरा रसुलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार में जैतपुर मठिया गांव निवासी बच्चा गिरी की दुकान के शटर तोड़ कर सामान की चोरी कर ली वही बगल में मौगल बैठक के कपडा आयरन करने वाले दुकान का भी शटर तोड़कर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। गस्ती कर रही पुलिस ने रात को खुले दरवाजा देखकर घटनास्थल का मुआयना किया तथा दुकानदार को सूचना दी। दुकानदार ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कराई में पुलिस जुट गई है।
नगर निगम की खुली पोल, कई मुहल्लों में जलजमाव
सारण : छपरा शहर में डबल डेकर पुल निर्माण को लेकर चल रहे कार्य के दौरान झमाझम हुई बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। वहीं बारिश के कारण हुए जलजमाव ने नगर निगम की भी पोल खोलकर रख दी है। शहर के अनेक मोहल्लों में जलजमाव की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। बरसात शुरू होने के बाद नगर निगम की तंद्रा टूटी और निगम कर्मी नालों की सफाई करने निकल पड़े है। इस बीच बारिश के कारण नाला से निकाला गया कचड़ा बहकर पुन: नाले में चला गया, क्योंकि शहर के अनेक मोहल्ले में नाले खुले पड़े हुए हैं। वहीं सफाई के दौरान जेसीबी मशीन का प्रयोग करने के कारण कई मोहल्ले में नाला एवं स्लैप दोनों ध्वस्त हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में शहर में चल रहे डबल डेकर पुल निर्माण के कारण नगर निगम चौक से लेकर योगिनिया कोठी, श्रीनंदन पथ, तेलपा मोहल्ला की सड़के कीचड़ एवं जल जमाव से पटी पड़ी है। वैसे डबल डेकर पुल निर्माण कार्य चल रहे उक्त मोहल्लों में पूर्व से भी स्थिति नारकीय बनी हुई थी। बरसात शुरू होने के बाद तो स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। जिसके कारण उक्त क्षेत्रों का व्यवसाय ठप्प पड़ गया है। खुले नाले, शहर पर फैला कचरा के बीच चल रहे निर्माण कार्य के कारण कोई भी उधर से गुजरने का नाम नहीं ले रहा है। बरसात के बाद तो स्थिति और भी भयावह हो चुकी है।
सभी जातियों को जोड़ेगी करणी सेना
सारण : छपरा करणी सेना का जिला सम्मेलन रविवार को राजेंद्र कॉलेज पोखरा स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने किया। सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि करणी सेना में सभी जातियों को जोड़ा जाएगा। किसी भी जाति के गरीब एवं कमजोर लोगों की समस्या का समाधान सेना द्वारा करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि करणी सेना नशा मुक्त बिहार बनाने, दहेज का बहिष्कार करने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगा। साथ ही मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत और सरकार की कमियों को उजागर किया। उन्होंने योगिनिया कोठी स्थित मंदिर को तोड़ने के सरकारी आदेश पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सेना मंदिर तोड़े जाने का विरोध करेगी। इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तर पर 15 लोगों को सेना में शामिल किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, उपाध्यक्ष राजीव रंजन सहित मानस सिंह, रामचरण सिंह, पप्पू सिंह, वीणा गोस्वामी को शामिल किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अविनाश सिंह, प्रदेश महामंत्री धीरज सिंह, प्रदेश मंत्री विक्रांत कुमार सिंह, घनश्याम सिंह, प्रदेश सचिव रोशन कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
गरीबों की ट्रेन, गरीब रथ को बंद कर रही सरकार
सारण : छपरा युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि गरीबों के लिए चलाई गई गरीब रथ ट्रेन को रेलवे बंद करने की योजना है। अगले साल मार्च तक सभी 54 गरीब रथ ट्रेन को बंद कर उनकी जगह पर सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। लालू प्रसाद यादव ने गरीब यात्री के लिए कम पैसे में एसी में भी सवारी करने का मौका दिया था। बड़े लोग एसी में सफर करते हैं, इन्हीं को देखकर लालू प्रसाद यादव ने गरीब रथ ट्रेन चलाई थी। लेकिन अब 4 गरीब रथ ट्रेन 14 जुलाई से बंद करने का निर्णय ले चुकी है केंद्र सरकार। हिटलर शाही सरकार केवल गरीबों के नाम पर आंसू बहाती है। मोदी के गोदी में खेल रहे पलटू राम की अर्चना एक्सप्रेस क्यों नहीं बंद हो रही है क्योंकि हिटलर शाही सरकार के समर्थन में है।
रेनकोट पहन विद्युत कर्मियों ने बहाल की विद्युत आपूर्ति
सारण : छपरा जिले में रविवार को भारी वर्षा के कारण अनेक क्षेत्रों में पावर सब स्टेशन में ब्रेक डाउन की समस्या उत्पन्न हो गई। जिसके कारण शहर से लेकर गांव तक करीब 3 घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली व्यवस्था को बहाल करने के लिए विद्युत कनीय अभियंता से लेकर सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता तक जुटे रहे। विद्युत कर्मियों ने रेनकोट पहनकर विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए ब्रेकडाउन ठीक करने में लगे रहे। करीब 2 घंटे के प्रयास पर ब्रेकडाउन की समस्या का समाधान किया गया। जिसके बाद करीब 3 घंटे के बाद क्षेत्र में बिजली सप्लाई चालू की गई। विदित हो कि भारी वर्षा के कारण 33 केवीए राजेंद्र सरोवर फीडर एवं 33 केवीए गरखा फीडर ब्रेकडाउन हो गया। वहीं अन्य क्षेत्रों में भी ब्रेकडाउन की समस्या उत्पन्न हो गई। जिसको ठीक करने में विद्युत कर्मियों के पसीने छूट गए। विद्युत कर्मियों ने बरसात की परवाह किए बगैर रेनकोट पहन एवं छाता के सहारे पावर सब स्टेशन एवं अन्य क्षेत्रों में ब्रेकडाउन ठीक करने में लगे रहे। इस दौरान करीब 3 घंटे तक बिजली गुल रही। जिसके बाद बिजली कर्मियों के अथक प्रयास के बाद सभी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई।
बंद होंगे दो रेल फाटक, बनेगा अंडर पास
सारण : छपरा पूर्वोतर रेलवे के दो रेल फाटक सोमवार से बंद हो जायेंगे। अब यहां से गेटमैन को रेल प्रशासन हटा देगा। मालूम हो कि छपरा-वाराणसी रेल खंड के गौतमस्थान व छपरा के बीच ईनई गांव के सामने स्थित रेलवे फाटक 54सी व छपरा थावे रेल खंड के मशरक व श्याम कोड़िया के बीच स्थित रेलवे गेट संख्या-32सी गेट को बंद कर दिया जायेगा। दोनों गेट पर अंडर पास यानि की रेल ट्रैक के नीचे से ही रास्ते का निर्माण हो गया है। इससे जानमाल व रेल दुर्घटना की संभावना कम हो गई है। मालूम हो कि रेलवे के द्वारा सभी रेल खंडों पर अंडर पास का निर्माण कराया जा रहा है ताकि नीचे के रास्ते से ही ग्रामीण आ-जा सकते है। उन्हें रेल ट्रैक व रेलवे गेट से आना-जाना नहीं पडेगा।
जमीन विवाद में महिला को मारा चाकू, घायल
सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र के खजुवा गांव निवासी विरेंद्र यादव की पुत्री सीमा कुमारी को पाटीदारों से हुई जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व चाकू बाजी में चाकू लगने से घायल हो गई जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में उपचार कराया गया। इस मामले में थाने में आवेदन देकर कमल देव यादव, उपेंद्र यादव, श्रीपति यादव, सुनील यादव, सुदामा यादव, उमेश यादव, सभापति यादव, लाल धारी देवी, मंजू देवी को नामजद बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्राथमिकी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
जर्जर तार दे रहे दुर्घटना को नेवता
सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में पिछले दिनों हुई तेज बारिश और तेज हवा की वजह से बिजली की तार पर पेड़ पर गिर गया। जिससे 2 बच्चे इस तार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। वही एक गाय भी करंट लगने से बाल-बाल बच गई। ग्रामीणों के कहना कि रिविलगंज जेई को फोन कर इस मामले की सूचना देने की कोशिश की गई। लेकिन, एक बार भी फोन रिसीव नहीं किया गया। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जेई साहब कभी भी फोन रिसीव नहीं करते हैं और अभी तक इस गांव में नागे तार पोल पर लगे हुए हैं। तार पुराने है, पोल भी पुराने है जिसे बदला नहीं जा रहा है। जिसके कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
पीएन सिंह डिग्री कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सारण : छपरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रिविलगंज नगर इकाई द्वारा रविवार को डॉ पीएनसिंह डिग्री कॉलज के परिसर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों करीब पांच सौ से ज्यादा छात्र-छात्रा शामिल हुए। जिसके बाद प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रमुख रजनीकांत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 09 जुलाई को प्रकाशित होगा और इसी दिन डॉ पीएन सिंह कॉलेज के प्रांगण में ही सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा प्रतियोगिता परीक्षा में मुख्य रूप से सिनेट सदस्य नवलेश सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, साहेबगंज(झारखंड) संगठन मंत्री अभिषेक शर्मा, पूर्व कार्यकर्ता धर्मेद्र सिंह, जयनंदन पंडित, राजा बाबू, आदित्य सिंह, ओम प्रकाश बारी, अभय सिंह, अभिनय कुमार, शशिकांत सिंह, विशाल सिंह, विशाल पंडित, सचिन कुमार, प्रिंस कुमार सोनी, रंजन कुमार सोनी, पप्पू कुमार, राहुल सिंह, राजन कुमार शर्मा, रवि शर्मा, राहुल शर्मा, रतन, कुमार सिंह, कुंदन सिंह, कृष्णा सिंह, अंकित सिंह, रानी सिंह उपस्थित थे।