Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva बिहार अपडेट शिवहर सारण

6th फेज : बंपर वोटिंग के बीच शिवहर और महाराजगंज में हिंसा

पटना : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज देशभर की 59 सीटों समेत बिहार की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। जबर्दस्त हीट वेब और चिलचिलाती धूप के बावजूद बिहार में भारी मतदान की जानकारी मिली है। लोग बड़ी संख्या में वोट डालने आ रहे हैं। अभी तक महाराजगंज और शिवहर को छोड़ बाकी सभी स्थानों से शांतिपूर्ण मतदान की सूचना है। महाराजगंज में बीती रात तरैया विधानसभा क्षेत्र में एनडीए और राजद कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत के बाद भारी तनाव के बीच मतदान हो रहा है। यहां प्रशासन ने हाईअलर्ट घोषित कर रखा है।

शिवहर में पोलिंग अफसर की गोली लगने से मौत

वहीं शिवहर के बूथ संख्या 275 पर एक पोलिंग ऑफिसर को गोली लग जाने के बाद उसकी मौत हो जाने की सूचना है। इसके बाद वहां बवाल शुरू हो गया। ऑफिसर की मौत मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में हुई है। चुनाव आयोग के अनुसार दिन के दो बजे तक बिहार की आठ सीटों पर कुल 40 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। जानकारी के अनुसार दिन के दो बजे तक वाल्मीकिनगर में 42.41, पश्चिम चंपारण में 41.88, पूर्वी चंपारण में 40.50, शिवहर में 39.20, वैशाली में 40.50, गोपालगंज में 42.28, सिवान में 38.15 एवं महाराजगंज में 35 प्रतिशत मतदान की सूचना है।

दो बजे तक 40 % मतदान महाराजगंज में तनाव

महाराजगंज में लोकसभा चुनाव शुरू होने के कुछ घंटों पूर्व तरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सतासी गांव मे विधायक व जिला पार्षद समर्थकों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए। घटना शनिवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे तब हुई जब तरैया के राजद विधायक मुंद्रिका राय व इसुआपुर के जिला पार्षद प्रियंका सिंह के देवर प्रमोद कुमार सिंह के बीच राजनीतिक बातों को लेकर झड़प हो गई। इस झड़प में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो लोगों को गोली लग गई। उनका इलाज तरैया रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के बाद लोगों ने विधायक को बंदी बना लिया। सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय थाना सहित कई थानों की पुलिस सतासी गांव पहुंच गई व मामले की जांच में जुट गई। सारण एसपी हरकिशोर राय सहित जिला के अन्य वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि जिला पार्षद प्रियंका सिंह भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के कट्टर समर्थक बताये जा रहें हैं। वही विधायक मुंद्रिका राय राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह के समर्थन में काम कर रहे हैं। घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है।

वैशाली में विवाह से पहले युवती ने डाला वोट

उधर वैशाली, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण समेत बाकी जगहों पर भी बंपर वोटिंग होने की जानकारी मिल रही है। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। कुछ जगहों से ईवीएम खराब होने की सूचना भी मिली है। कुछ इलाकों में लोगों द्वारा वोट बहिष्कार की भी खबर है। आठ लोकसभा सीटों पर जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो जायेगी, उनमें केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, जदयू के वैद्यनाथ प्रसाद महतो और कांग्रेस के शाश्वत केदार, पश्चिम चंपारण में भाजपा के डॉ संजय जायसवाल और रालोसपा के ब्रजेश कुशवाहा, शिवहर में भाजपा की रमा देवी और राजद के फैसल अली, सीवान में राजद की हिना शहाब और जदयू की कविता सिंह व भाकपा माले के अमरनाथ यादव, गोपालगंज में जदयू के डॉ आलोक कुमार सुमन और राजद के सुरेंद्र कुमार तथा महाराजगंज में भाजपा के जनार्दन सिंह सीग्रीवाल और राजद के रंधीर कुमार प्रमुख हैं।