Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

05 जून : नवादा की मुख्य खबरें

दस वर्षों से फरार गांजा उत्पादक गिरफ्तार

नवादा : जिला के नेमदारगंज थाना अंतर्गत गांजा व्यापार में संलिप्त कांड में करीब 10 वर्षों से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त सुरेश सिंह पिता स्वर्गीय राम लाल सिंह ग्राम मलिकपुर थाना नेमदारगंज को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।

बताया जाता है कि फरार सुरेश विगत कई वर्षों से नालंदा जिला के राजगीर में अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था. सूचना सत्यापन के बाद उसे गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है। बता दें इन दिनों फरार चल रहे अपराधियों की लगातार गिरफ्तार करने में पुलिस जुट गयी है। ऐसे में फरार चल रहे अपराधियों की मुश्किलें बढ़ गयी है।

दुर्घटना में युवक की मौत के बाद स्वजन को मिली 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

नवादा : उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार की शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जिले के कौआकोल प्रखंड के कपसिया गांव निवासी विन्दो राय के 40 वर्षीय पुत्र मिथिलेश राय उर्फ मिठू की रेल दुर्घटना में दर्दनाक मौत की घटना के बाद मृतक के स्वजन उनके शव को लाने उड़ीसा के भुनेश्वर स्थित एम्स अस्पताल पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम के बाद स्थानीय प्रशासन ने शव को विधिवत रविवार की दोपहर बाद स्वजनों को सौंप दिया, जिसके बाद शव को लेकर मृतक के स्वजन गांव की ओर रवाना हुए।

सोमवार की दोपहर कौआकोल के कपसिया गांव पहुंचने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक के शव लाने स्वजनों के साथ गए समाजसेवी बिरेन्द्र पासवान ने बताया कि इसके पूर्व शव की पहचान के बाद मृतक की पत्नी गणेश देवी को रेल विभाग के द्वारा साढ़े नौ लाख रुपये का चेक एवं पचास हजार रुपये नगद आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।

बता दें कि अपनी बीमार मां का इलाज करवाने लगभग तीन माह पूर्व चेन्नई से कमाकर कौआकोल गांव आए मिथिलेश राय उर्फ मिठू पुनः मजदूरी करने कोरोमंडल एक्सप्रेस से चेन्नई जा रहें थे। गुरुवार को ही वे अपने घर से निकले थे, तभी अचानक शुक्रवार की शाम रेल दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे मां फुलवा देवी तथा पत्नी गणेश देवी के अलावा दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गए हैं।

यूथ क्लब के मो. रिजवान के असामयिक निधन पर शोक, दी श्रद्धांजलि

नवादा : जिले का नामचीन सांस्कृतिक संस्था यूथ क्लब के वरीय सदस्य मोo रिजवान की असामयिक निधन पर जिले भर के बुद्धिजीवियों एवं संस्कृतिकर्मियों में शोक की लहर व्याप्त है। स्टेशन रोड होटल शिवम के प्रेक्षागृह में युथ क्लब की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों संस्कृतिकर्मियों ने मो रिजवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोक सभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता सह संस्कृतिकर्मी राजीव नयन ने की जबकि बिहार प्रदेश राजद के महासचिव भाई बिनोद यादव ने शोक संवेदना के साथ माल्यार्पण किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मो रिजवान जैसे सर्वग्राह्य संस्कृतिकर्मी के अचानक चले जाने से पुरे समाज को भारी क्षति हुई है जिसकी क्षतिपूर्ति असंभव है।

राजीव रंजन ने युथ क्लब की स्थापना काल से लेकर अबतक रिजवान जी की सक्रियता और समर्पण को सिद्दत के साथ याद किया । मंच संचालन करते हुए संस्था के सचिव मो रूमी ने उनकी यादों से जुड़े कई संस्मरण साझा किया। जिला राजद उपाध्यक्ष प्रिन्स तमन्ना ने कहा कि मो रिजवान जैसे शख्सियत की निगहबानी में समाज बहुत कुछ हासिल कर सकता था।

विधायक विभा देवी के सुपुत्र और श्री आर के ट्रस्ट के चेयरमैन एकलव्य कुमार ने कहा कि एक लोकधर्मी संस्कृतिकर्मी का चला जाना वास्तव में जिला जवार ही नहीं देश के लिए नुकसान है । कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व एक मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर लल्लू जी, मोहन जी, शकील साहब, कल्याण जी , शौरभ जी, पवन जी, मोती जी, नवीन जी, मो इम्तियाज आदि शमिल थे।

विधायक विभाग देवी बालासोर दुर्घटना के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, रेलवे मंत्री से मांगा इस्तीफा

नवादा : बालासोर ट्रेन हादसे में जान-माल की भारी क्षति होने पर नवादा विधायक विभा देवी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सभी मृतक यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिजनों को ढाढ़स बांधे रखने की कामना की है।

विधायक ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह दुर्घटना सदी का सबसे बड़ा ट्रेन दुर्घटना है जिसकी राजनितिक स्तर पर जिम्मेवारी तय होनी चाहिए। उन्होंने अपने राष्ट्रीय नेतृत्व का हवाला देते हुए कहा कि नैतिकता के आधार पर रेलमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। मोदी सरकार के क्रियाकलापों और जनविरोधी नीतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा के लिए अति आधुनिक सिस्टम दुनियाभर में उपलब्ध है, किन्तु यहां केवल प्रचार तन्त्र में ही सुरक्षा दी जा रही है।

खासकर सुरक्षा कवच का ढिंढोरा पीटकर वोट की राजनीति की गई जिसका खामियाजा देश ने भुगता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सभी घायल यात्रियों को उत्तम से उत्तम चिकित्सा मुहैया कराया जाय और लापता यात्रियों को ढूंढ कर परिजनों को सौंपा जाय। साथ ही रेलवे सुरक्षा कवच को सभी ट्रैक लाइनों में लागू किया जाय।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बालासोर के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

नवादा : भाजपा ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता के नेतृत्व में बालासोर में हुए रेल हादसे की दुखद घटना पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नवादा रेलवे स्टेशन परिसर में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दुख की घड़ी में श्रद्धांजलि के रूप में मोमबत्ती जलाया एवं 2 मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा कि शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया।

मौके पर उपस्थित ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि बालासोर की दुःखद रेल दुर्घटना में मृतकों के प्रति भाजपा परिवार अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। श्रद्धांजलि सभा में निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, भाजपा नेता पूर्व सिविल सर्जन विमल प्रसाद सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, अरविंद गुप्ता, प्रताप रंजन, आई॰टी॰ सेल संयोजक अभिजीत कुमार, नगर अध्यक्ष रोशन कुमार आर्य, प्रेमचंद पटियाला, महावीर चन्द्रवंशी,महेश कुमार फूही, राधेश्याम चौधरी, गरीबन महतो, मुकेश कुमार, अजय कुमार, राहुल चन्द्रवंशी, नरेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

20 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ बाइक जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह पुलिस ने बाजार में छापामारी कर मोटरसाइकिल झारखंड से लाये गए 20 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस क्रम में बाइक को जप्त कर लिया जबकि धंधेबाज फरार होने में सफल रहा. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

थानाध्यक्ष डा. नरेन्द्र ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार द्वारा झारखंड से बाजार में शराब लाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में की गयी त्वरित कार्रवाई के तहत रोह बाजार के पास से 20 ली0अंग्रेजी शराब जप्त किया एवं शराब ढुलाई में प्रयोग होने वाले 01 मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

नवादा : जिले के नरहट व परनाडाबर पुलिस ने अलग अलग स्थानों में छापामारी कर चोरी की बालू लदा दो ट्रैक्टर को जप्त किया है। पुलिस को आता देख चालक फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है.

नरहट थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि बालू लदा ट्रैक्टर के जाने की गुप्त सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। इसी प्रकार परनाडाबर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त किया, जबकि दोनों वाहनों का चालक फरार होने में सफल रहा। इस बावत अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।

बालासोर ट्रेन दुर्घटना में एक ही परिवार के ग्यारह सदस्य पहुंचे सदर अस्पताल

नवादा : जिले के एक ही परिवार के 11 सदस्य ओडिसा ट्रेन हादसे में बाल-बाल बच गए.जिस पैसेंजर ट्रेन में यह हादसा हुआ, उसी में ये सभी परिवार सवार थें,यह परिवार रोजगार के लिए चेन्नई जा रहें थे। पीड़ित परिवार जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के तुरियाडीह गांव के निवासी बताए जाते है। सभी उड़ीसा से बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां सिविल सर्जन राम कुमार प्रसाद ने सभी घायलों से मिल उनका हाल जाना.ये सभी कोरोमंडल एक्सप्रेस पर सवार होकर चेन्नई काम पर जा रहे थे तभी यह भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई।

घायलों में जिले के कौआकोल प्रखंड के तुरियाडीह गांव के नंदू दास, करिश्मा देवी पति नंदु दास, बालमुकुंद तुरिया, विनोद तुरिया, राजेश तुरिया, पत्नी संजू देवी, मधु कुमारीं, शिवर्ती कुमारीं और दीपक कुमार बताए जाते है। इस ट्रेन हादसे में जिले के दो युवकों की मौत हो गई है.मृतकों में जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के कपसिया गांव के मिथलेश राय उर्फ मिट्ठू ,रोह प्रखंड के मड़रा गांव के बद्री मांझी के पुत्र पप्पू मांझी बताए जाते है।

महिला उत्पीड़न को ले अधिकारियों को दिया निर्देश

नवादा : दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिलाधिकारी ने डीआरडीए सभागार में कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम के तहत आंतरिक शिकायत समिति के गठन करने के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय में महिलाओं की उत्पीड़न अधिनियम के तहत आंतरिक शिकायत समिति का गठन नौ जून के पहले करना है।

डीआरडीए सभागार में पावर -प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी डीडीओ को आंतरिक शिकायत समिति गठन करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। सुनील कुमार पांडे ने बताया कि प्रत्येक कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए अनुकूलित वातावरण तैयार करने एवं उनके विरुद्ध होने वाली किसी प्रकार के उत्पीड़न की रोकथाम के लिए कार्यस्थल पर महिलाओं को लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिषेध ,प्रतिरोध अधिनियम बनाया गया है।

जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत समिति में गठन किया जाना है। इसके तहत अध्यक्ष महिला अधिकारी अगर वरिष्ठ महिला अधिकारी उपलब्ध नहीं हो तो उस कार्यस्थल कार्यालय के महिला का चयन किया जा सकता है। समिति में कम से कम 50% महिला होनी चाहिए, समिति का कार्यकाल सामान्यता गठन की तिथि से 3 वर्ष के लिए होगा।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सभी जिला स्तरीय कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने कार्यालयों में आंतरिक समिति का गठन नौ जून के पूर्व अवश्य कर लें ।आंतरिक शिकायत समिति का गठन करते हुए 3 दिनों के अंदर प्रतिवेदन महिला हेल्पलाइन नवादा को समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय आंतरिक शिकायत समिति का गठन कर लिया गया है।

आंतरिक शिकायत समिति का गठन निजी संस्थानों में भी किया जाना है। महिलाओं को कोर्ट कार्यालय में कार्य करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो ,महिलाओं के लिए काम का उचित माहौल बनाना है और जागरूक भी करना है ।अच्छी मूल्यों को बढ़ावा देना है ,इससे हर क्षेत्र में महिलाओं के लिए बराबरी की मौका मिलेगा और भेदभाव उत्पीड़न और इससे जुड़ी हर प्रकार की समस्याओं का समाधान होगा । कानून के तहत किसी कार्य स्थल पर काम करने वाली पीड़ित महिला शिकायत दर्ज करा सकती है जिसको 3 माह के अंदर निपटारा किया जाएगा।

महिला उत्पीड़न क्या है

अगर कोई व्यक्ति किसी महिला को उसकी इच्छा के खिलाफ जबरदस्ती गले लगाए, उसके शरीर के किसी भाग को छुए या ऐसा करने की कोशिश करें तो यह यौन उत्पीडन कहलाएगा ।इसी तरह अगर कोई व्यक्ति किसी महिला के शरीर के बारे में दोहरे अर्थ वाले बात करें, गाली गलौज करें तो यह यौन उत्पीड़न के अंतर्गत आएगा।

अगर कोई व्यक्ति महिला से अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डालें तो यह भी यौन उत्पीड़न कहलाएगा। बैठक में डॉक्टर राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अम्मू अमला एसडीसी , प्रियंका कुमारी एसडीसी , सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ , संजय कुमार जिला कल्याण प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

विश्व पर्यावरण दिवस पर न्यायालय में किया गया बृक्षारोपण

नवादा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अनुज कुमार जैन की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय के प्रांगण एवं परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन विभाग के सहयोग से फलदार तथा छायादार पौधा का रोपण न्यायिक पदाधिकारियों के कर कमलों द्वारा किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले वृक्षारोण के इस कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, अनुज कुमार जैन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय आशुतोष कुमार झा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, तृतीय सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो सुशील कुमार तथा अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण क्रमशः विशेष न्यायाधीश, उत्पाद नवादा दीपक कुमार, राजीव रंजन, अनुमंडल न्यायिक दण्डाधिकारी दीपक कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी षष्ठ विवेक विशाल, अनुभव रंजन, रोहित अमृतांषु, श्रीमति कृति प्रसाद न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नवादा ने आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाया।

मौके पर व्यवहार न्यायालय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारीगण, वन विभाग के रेंजर, वनपाल, माली एवं वनरक्षी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारीण उपस्थित हुए एवं अपने अपने कर कमलों द्वारा एक एक पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा भरा एवं संतुलित करने का संकल्प लिया।