Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
Swatva दरभंगा बिहार अपडेट

5 अगस्त : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

दो चरणों मे होगा छात्र संघ का चुनाव

दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज गया है। इस बार भी महाविद्यालय एवम विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के निर्वाचन की प्रक्रिया दो चरणों मे होगी। कालेजों में 26 अगस्त को जबकि मुख्यालय में 14 सितम्बर को वोट डाले जाएंगे। 27 अगस्त को कालेजों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों तथा संकायों के प्रतिनिधियों का एवम 14 सितम्बर को विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों का चुनाव परिणाम सामने आ जायेगा। वैसे निर्वाचन सम्बन्धी अधिसूचना सात अगस्त को जारी होगी लेकिन चुनाव को लेकर कैम्पस में छात्रों के बीच सरगर्मी अभी से ही तेज हो गई है।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि सत्र 2019-20 के लिए होने वाले छात्र संघ चुनाव सम्पन्न कराने के लिए  सीसीडीसी प्रो0 श्रीपति त्रिपाठी को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवम डॉ नन्दकिशोर चौधरी को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है। कुलपति प्रो0 सर्व नारायण झा के मुख्य संरक्षण एवम प्रतिकुलपति प्रो0 चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह के सह संरक्षण में पूरा चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। इस मौके पर विधि व्यवस्था बहाल रखने के लिए जिलाधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारियों से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया है।

इस तरह कालेजों में होगा चुनाव

चुनाव के पहले चरण में पूरे बिहार में फैले संस्कृत कालेजों में पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों का निर्वाचन होगा। इसके लिए 17 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा जबकि 18 को इस पर आपत्ति ली जाएगी और 20 को अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। 21 को नामांकन होगा और 22 को इसकी जांच होगी। 24 को नाम वापसी तथा 25 को अभ्यर्थियों की फाईनल सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। मतदान 26 अगस्त को होगा जबकि मतगणना व चुनाव परिणाम 27 को घोषित कर दिया जाएगा। 28 को निर्वाचित पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों के नामों को अधिसूचित करते हुए पूरी विवरणी विश्वविद्यालय मुख्यालय को सॉफ्ट एवम हार्ड कॉपी में उपलब्ध करा देनी होगी।

ऐसे होगा विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव

दूसरे चरण में विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों के लिये निर्वाचन होगा। इसके लिए दो सितम्बर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित होगा और इस पर तीन सितम्बर को आपत्ति ली जाएगी जबकि चार सितम्बर को आपत्ति निराकरण करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। इसके बाद छह को अभ्यर्थी अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर सकता है। सात सितंबर को नामांकन प्रपत्र की जांच होगी तथा नौ सितम्बर को अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकता है। वहीं 11 को अभ्यर्थियों की अंतिम सूची प्रकाशित होगी और 14 सितम्बर को 11 से 02 बजे तक वोटिंग होगी तथा लगे हाथ 14 को ही 03 बजे से मतगणना होगी। चुनाव परिणाम भी इसी दिन आ जायेगा।15 को विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों एवम प्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र देते हुए इसकी अधिसूचना भी निर्गत कर दी जाएगी।

वहीं, मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो0 त्रिपाठी ने कहा कि इस बार भी चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से नियमकुल होगा और इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। मालूम हो कि अगर प्रस्तावित तिथि में चुनाव की सारी प्रक्रियाएं सम्पन्न कर ली जाती हैं तो छात्र संघ चुनाव कराने के मामले में संस्कृत विश्वविद्यालय पूरे सूबे में पहला विश्वविद्यालय हो जाएगा।

प्रोवीसी ने पर्यावरण सुरक्षा का पढ़ाया पाठ

दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोवीसी प्रो0 चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा किसी एक व्यक्ति या संस्था के बूते नहीं हो सकती बल्कि यह सामूहिक प्रयास का मुद्दा है। आज की भौतिकतावादी दौड़ में इसके प्रति खास रुचि नहीं दिख रही है जो घोर चिंता का विषय है। बेहतर होगा समय रहते हमसभी सजग हो कर पर्यावरण संरक्षा को लेकर अपनी अपनी जिम्मेदारी समझें। पौधरोपण के बाद राघवेंद्र संस्कृत कालेज, तरेतपाली में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रोवीसी ने उक्त बातें कही। साथ ही उन्होंने सभी से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की। मौके पर प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार ईश्वर, डॉ देवेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, डॉ कुलानन्द झा, डॉ सुमन कुमारी गुप्ता, प्रदीप महतो, डॉ श्रीमन्नारायण, डॉ राजेश कुमार प्रभाकर, डॉ शशिकान्त पांडे समेत सभी कर्मियों के अलावा कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

शिक्षा शास्त्र विभाग की परामर्शदातृ समिति पुनर्गठित

दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय के अधीन स्ववित्तपोषित योजना के तहत संचालित शिक्षा शास्त्र (बीएड) विभाग को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बनी परामर्शदातृ समिति को पुनर्गठित कर दिया गया है। जारी सूचना के मुताबिक कुलपति प्रो0 सर्वनारायण झा समिति के पदेन अध्यक्ष और राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, नई दिल्ली के शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यक्ष पदेन सदस्य होंगे।

उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि पुनर्गठन के बाद अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो0 शिवाकांत झा, कुलानुशासक प्रो0 सुरेश्वर झा, सीसीडीसी प्रो0 श्रीपति त्रिपाठी, कुलसचिव नवीन कुमार के अलावा शिक्षा शास्त्र विभाग के शिक्षक प्रतिनिधि समिति के सदस्य होंगे जबकि प्रो0 विनय कुमार चौधरी विशेष सदस्य होंगे। वहीं शिक्षा शास्त्र विभाग के निदेशक डॉ घनश्याम मिश्र इस समिति के संयोजक बनाये गए हैं।

प्रो वीसी ने औचक निरीक्षण के बाद किया पौधरोपण

दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो वीसी प्रो0 चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह ने आज सोमवार को राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, काजीपुर, पटना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कॉलेज के सभी कर्मी मौजूद थे। इसी क्रम में प्रोवीसी ने महाविद्यालय के कैश बुक, लेजर बुक के साथ साथ टीचर एवं छात्रों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया तथा महाविद्यालय जिम का भी मुआयना किया।

इसके बाद कालेज कर्मियों के आग्रह पर उन्होंने कैम्पस में कई पौधों को रोपा।मौके पर प्रोवीसी ने स्वच्छता एवम पर्यावरण की दुहाई देते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ पौधे लगा देने से काम नहीं चलेगा बल्कि उसका पोषण व संरक्षण बेहद जरूरी है। तभी पौधरोपण की असली महत्ता साबित होगी।प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार, डॉ कृष्णानन्द पांडे, डॉ विजय बहादुर तिवारी, डॉ ज्योत्स्ना समेत केलेज के अन्य कर्मी मौजूद थे।

मुरारी ठाकुर