5 अगस्त : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0
30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

ढीबर उच्च विद्यालय में पौधारोपण व जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बाढ़ : अनुमंडल के ढ़ीबर पंचायत अंतर्गत लक्ष्मी नारायण राजवंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को बाढ़ एनटीपीसी के केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई के द्वारा पौधारोपण एवं जल संरक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सर्वप्रथम सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमाण्डेन्ट राकेश कुमार के नेतृत्व में सीआईएसएफ कर्मीयों तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं  द्वारा विद्यालय प्रांगण में लंगड़ा, मालदह आम के कई फलदार पौधे लगाये गये। इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों द्वारा जलशक्ति संरक्षण अभियान के विषय वस्तु पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक ‘संचय जल व बेहतर कल’ की प्रस्तुति की गयी। अंत में सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा वर्षा जल संरक्षण के लिए एक रिचार्ज पिट का विधिवत निर्माण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार, सुजाता कुमारी, भवेश कुमार, सुबोध शर्मा, मुकेश कुमार तथा लिपिक दिनेश प्र. सिंह सहित सभी दर्जनों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

तीसरे सोमवार उमड़ा ‘उमानाथ शिव मन्दिर’ में श्रद्धालुओं की भीड़

बाढ़ : पावन सावन माह के तीसरे सोमवार को उत्तरवाहिनी गंगा नदी के तट पर स्थित बिहार के काशी के नाम से सुविख्यात ‘उमानाथ शिव मंदिर’ में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ने उत्तरवाहिनी गंगा नदी में स्नान के बाद ‘उमानाथ शिव मंदिर’ में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया और अपनी मनोकामना के लिए सोमवार का व्रत भी रखा। इस दौरान बाढ के उमानाथ, अलखनाथ, गौरीशंकर गंगा घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां से श्रद्धालुओं ने हर बार की तरह इस बार भी अपने-अपने कांवर में उत्तरवाहिनी पवित्र गंगा का जल भरकर बैकुंठ (बैकठपुर) व अशोक धाम और देवघर के लिए रवाना हुए। ज्ञात हो कि चातुर्यमास यानी आषाढ़ पूर्णिमा से कार्तिक पूर्णिमा तक बाढ़ अनुमंडल में काफी दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं का भीड़ हुआ करता है, यहां प्रतिदिन श्रध्दालुओं का जमावड़ा रहता है।

swatva

स्कूली छात्रों ने अपनी मांगों को ले किया हंगामा

बाढ़ : अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर पंचायत में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय  के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में जमकर बवाल काटा तथा विद्यालय के मुख्य द्वार पर शिक्षकों के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुये विद्यालय की तमाम अनियमितताओं के सुधार की मांग राज्य सरकार से की। छात्र-छात्राओं का कहना है कि इस विद्यालय में समय पर शिक्षक नहीं आते हैं, जिसके कारण पठन-पाठन में काफी बाधायें होती है तथा समय पर न तो पुस्तकें मिलती है और न ही मध्यान भोजन चलता है। पोशाक की राशि की भी मुहैया नहीं करायी जाती है। विद्यालय का रखरखाव सही नहीं है। जिसके कारण यहां के छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है। छात्रों ने विद्यालय प्रशासन से मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग को ले हंगामा किया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here