अंतिम दिन केसठ में 37 लोगों का हुआ नामांकन

हेल्पडेस्क पर पूछताछ करते अभ्यार्थी

-5 दिनों में कुल 451 पर्चे दाखिल हुए

बक्सर : चुनाव को लेकर केसठ प्रखंड में नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को काफी कम भीड़ देखी गई। मात्र 37 प्रत्याशियों ने हीं नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन करने को लेकर केवल उम्मीदवारों व प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की अनुमति थी। प्रखंड परिसर में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर सात काउंटर बनाए गए थे। वहीं, अलग-अलग विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों के सुविधा के लिए पांच हेल्प डेस्क काउंटर बनाए गए थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि अंतिम दिन बुधवार को कुल 37 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

swatva

जिसमें 15 पुरुष और 22 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, मुखिया पद के दो महिला,सरपंच पद के लिए तीन पुरुष , पंचायत समिति सदस्य पद के लिए एक पुरुष व दो महिला, वार्ड सदस्य के लिए छ: पुरुष व 12 महिला तथा पंच सदस्य के लिए पांच पुरुष व छ: महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार पांच दिनों में कुल चार सौ 51 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। रामपुर पंचायत से बीडीसी के लिए मंजु देवी, केसठ पश्चिमी से पंचायत समिति सदस्य के लिए शिवजी प्रसाद गुप्ता, केसठ पंचायत से मुखिया के लिए सुनील दत्त पासवान, केसठ पंचायत के वार्ड नंबर 13 से वार्ड सदस्य के लिए गुड़िया देवी नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here