3 सितंबर : बक्सर की मुख्य खबरें

बक्सर की मुख्य ख़बरें

राजपुर में नामांकन फार्म की बिक्री शुरू 35 लोगों ने कटाई नजीर रसीद 

बक्सर  : आगामी 7 सितंबर से राजपुर में नामांकन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। ऐसे में पंचायत चुनाव लड़ने का ख्वाहिश रखने वाले भावी उम्मीदवारों के लिए शुक्रवार को दोपहर बाद से ही नामांकन फार्म की बिक्री शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार कै लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित नजारत से नजीर रसीद काटने का काम शुरू हो गया। जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ इंदुवाला सिंह ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को नामांकन फार्म दिया जा रहा है। नजारत से रसीद कटा कर इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर तक नामनिर्देशन पत्र की खरीद कर सकता है।

नामांकन फॉर्म खरीदते अभ्यार्थी

-35 लोगों ने खरीदा नामांकन फार्म

swatva
शुक्रवार दोपहर बाद से ही नाजीर रसीद काटने का काम शुरू कर दिया गया है। पहले दिन अलग-अलग पदों के लिए कुल 35 लोगों ने नाजिर रसीद कटाई। निर्वाचित पदाधिकारी इंदु बाला सिंह बताया कि पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिसके लिए आगामी 7 सितंबर को सूचना पट पर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उसी दिन से नामांकन का कार्य सुरू होगी।नामांकन संबंधित सभी कार्य प्रखंड मुख्यालय पर पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 4 बजे तक हीं किये जाएंगे। चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों को 13 सितंबर शाम 4:00 बजे तक अपना नाम निर्देशन पत्र प्रखण्ड कार्यालय स्थित निर्धारित खिड़की पर जमा करना होगा। समय अवधि समाप्त होने के बाद नामांकन फार्म को नहीं लिया जाएगा।

तीन उचक्के ने बकरी व्यवसायी से कनपटी पर बंदूक रख छीन लिए छह हजार

बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर कुसुरपा गांव के समीप तीन उचक्के द्वारा कनपटी पर बंदूक सटाकर छह हजार रूपए छीनने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित अयूब अंसारी ने थाने लिखित शिकायत देते हुए एफ आई आर दर्ज  कराया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक एकडाढ़ गांव का रहने वाला युवक राहुल गुप्ता, मसढिया के चंदन कुमार एवं सरेंजा का एक युवक एक बाइक पर सवार होकर कुसुरपा गांव के पास खड़े थे।इन लोगों ने पहले से बकरी की खरीद बिक्री करने वाले उत्तर प्रदेश के बारा गांव के व्यवसायी अयूब कुरैशी को फोन कर बकरी की खरीद करने के लिए बुलाया। बकरी खरीद की बात सुन व्यवसायी कुछ देर बाद कुसुरपा गांव के समीप पहुंच गया। इसके पहुंचते ही पहले से मौजूद इन तीनों उच्चको ने बंदूक का भय दिखाकर इसके पास मौजूद नगद छह हजार रूपए छीन लिए।अपनी जान बचाने के लिए व्यवसायी जोर जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर आसपास के गांव के ग्रामीणों ने दौड़कर उसमे से एक को पकड़ लिया। बाकी के दो भागने में सफल रहे। इसकी सूचना राजपुर थाना को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने थाना क्षेत्र के ही एकडाढ़ निवासी राहुल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं अन्य दोनो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष  युसूफ अंसारी ने बताया कि एक की पहचान मसढ़िया निवासी चंदन गुप्ता के रूप में हुई है वही दूसरा फरार सरेंजा गांव का है। उचक्के के पास से बिना नंबर प्लेट का एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है । जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है ।पुलिस दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर हवालात तक पहुंचाएगी।

राजपुर में अग्नेयअस्त्रों का किया गया भौतिक सत्यापन

शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करते अधिकारी

बक्सर: राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना परिसर में शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में बतौर दंडाधिकारी राजपुर सीओ शशि सिंह एवं थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी के संयुक्त उपस्थिति में हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया। क्षेत्र से पहुंचे 155 अनुज्ञप्तिधारियों के हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया। सुबह 10 बजे से ही शस्त्रधारी हथियार के साथ थाना पहुंचने लगे। शाम 6:00 बजे तक अग्नियास्त्रों का भौतिक सत्यापन अधिकारियों द्वारा किया गया। इस दौरान हथियारों का रखरखाव, कारतूस की खरीद एवं खपत की भी जांच पड़ताल की गयी। श्रीमती सिंह ने बताया कि बचे हुए शस्त्रधारी आगामी 6 सितंबर को भी अपने आर्म्स का सत्यापन करा सकते है । जिसके लिए अनुज्ञप्तिधारी को सशरीर अपने हथियार और लाइसेंस के साथ थाना परिसर में आना होगा । पंचायत चुनाव के मद्देनजर हथियारों का सत्यापन किया जा रहा है ।जो अनुज्ञप्तिधारी अपने आर्म्स का भौतिक सत्यापन नहीं कराता है । उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

पिता ने पियक्कड़ पुत्र को पहुंचाया जेल

बक्सर : गुरुवार की शाम बहुआरा गांव का रहने वाला गुलाबचंद चौबे शराब के नशे में अपने ही  घरवालों को परेशान करने लगा। नशे की हालत में अपने बीवी बच्चों समेत सभी को गाली गलौज और उनके साथ मारपीट करने लगा । राजपुर के थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि इसकी हरकत से घर वालों को परेशान देख पिता ने  सूचना थाने को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने लायी। मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
बक्सर प्रतिनिधि की रिपोर्ट 

पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाने को लेकर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने सौपा ज्ञापन

ज्ञापन लेकर बीडीओ के पास जाते इटाढ़ी के ग्राम रक्षा दल से सदस्य
बक्सर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम रक्षा दल एवं छेत्र पदाधिकारियों को चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति करने को लेकर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने बीडीओ अमर कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए आसन्न चुनाव में ड्यूटी लगाने की मांग की। बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ के जिला महासचिव प्रदीप कुमार की अगुवाई में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में 9 अप्रैल 2021 का अपर मुख्य सचिव के ज्ञापांक का हवाला देते हुए पत्र में जिक्र किया गया है, कि पंचायत चुनाव अथवा अन्य कोई आम चुनाव में ग्राम रक्षा दल के सदस्य उपयुक्त प्रावधानों से आच्छादित होंगे। उपयुक्त संशोधित प्रावधान बिहार पंचायत आम निर्वाचन2021 के प्रभावी होने की स्थिति में प्रखण्ड के ग्राम रक्षा दल के पंजीकृत सभी सदस्य चुनाव कार्य मे ड्यूटी करने के इच्छुक हैं।

गणिनाथ पूजा में रविवार को नारायणपुर पुल पर होगा दोगोला रामायण

बक्सर  :  इटाढ़ी  प्रखण्ड मे अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य सभा गणिनाथ पूजा समिति नारायणपुर के तत्वावधान में गणिनाथ बाबा का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। जिसमे शनिवार को पूजनोत्सव के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि रविवार को इसी कड़ी में दो-गोला रामायण का जोरदार मुकाबला चर्चित व्यास अरविंद अभियंता लंगड़ व्यास व रामजी गुप्ता के बीच होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एम एल सी राधाचरण सेठ शिरकत कर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
इटाढ़ी से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here