Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Swatva बिहारी समाज राजपाट

26 जुलाई को मन की बात करेंगे पीएम ,आप भी दे सकते दे सकते हैं अपना सुझाव

नई दिल्ली : देश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 जुलाई को देशवासियों को मन की बात रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से सम्बोधित करेंगे। इसके लिए पीएम ने ट्वीट कर देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। शनिवार को ट्विटर के जरिए पीएम ने ट्वीट कर लोगों से इस कार्यक्रम को लेकर सुझाव मांगे हैं।

प्रधानमंत्री ने दो ट्वीट किया है। उनमें से पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि आप इस बारे में जानते होंगे कि कैसे सामूहिक प्रयास से प्रेरणादायक बदलाव हुए और देश में कैसे सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं। बेशक आप उन पहलुओं से भी परिचित होंगे जिन्होंने लोगों की जिन्दगी में बदलाव किए हैं। कृप्या आप उन्हें इस महीने की 26 तारीख को होने वाले मन की बात के लिए साझा करें।

वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि मन की बात के लिए इनपुट देने के लिए कई साधन हैं. इसके लिए 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करके भेजा जा सकता है. वहीं इसके साथ ही नमो ऐप या माईगॉव पर जाकर पीएम को अपना सुझाव दिया जा सकता है।