Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
Swatva बक्सर बिहार अपडेट

26 अगस्त : बक्सर की प्रमुख खबरें

अधिसूचना जारी होते ही चढ़ा चुनावी पारा, बढ़ी सरगर्मी

बक्सर : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को चुनाव की अधिसूचना जारी करते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार इटाढ़ी प्रखण्ड में चौथे चरण में चुनाव होना है। जिसके तहत 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन करेंगे। 6 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जाएगा। 20 अक्टूबर को चुनाव होगा। जिसके 2 दिन बाद 22 अक्टूबर को चुनाव की मतगणना होगी। चुनाव को लेकर जहां प्रशासनिक महकमे में चुनाव की तैयारियों को अमली जामा पहनाने की कवायद तेज हो गई है।वहीं चुनाव में आर पार की लड़ाई लड़ने की हसरत पाले उम्मीदवारों के बीच भी हलचल तेज हो गयी है। प्रखण्ड में 15 पंचायतों के तहत 15 मुखिया, 15 सरपंच, 21 पंचायत समिति सदस्य ,2 जिले परिषद सहित पंचायतवार वार्डों की संख्या के अनुरूप वार्ड सदस्य व पंचों का चुनाव होना है। पदों का आरछण पूर्ववत रहेगा। हालांकि प्रपत्र 5 अनुमोदन के लिए जिला को भेजा गया है।

धूमधाम से मनाया गया दुर्गा धाम का वार्षिकोत्सव

इटाढ़ी मैं दुर्गा मंदिर की सजावट

बक्सर : इटाढ़ी प्रखण्ड छेत्र के चर्चित नव दुर्गा धाम इटाढ़ी का वार्षिकोत्सव भक्तिमय माहौल में पूरी निष्ठा पूर्वक उत्सवी माहौल में मनाया गया। इटाढ़ी बक्सर मुख्य मार्ग पर मुख्य बाजार के दक्षिण ठोरा नदी के तट पर अवस्थित विशालकाय मंदिर की छंटा देखते ही बनती थी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेक मां भगवती से आशीर्वाद मांगा। वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर को सजाया संवारा गया था। पूजनादि हवन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।

इटाढ़ी (बक्सर) से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

पंचायत चुनाव को लेकर राजपुर में तैयारी जोरों पर, डेढ़ लाख मतदाता चुनेंगे उन्नीस मुखिया

बक्सर : त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के लिए चुनाव की अधिसूचना के बाद से ही एक तरफ प्रखंड के अधिकारी चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है । वही दूसरी तरफ क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लड़ने वाले भावी प्रत्याशियों ने भी अपनी चुनावी दौरा तेज कर दिया है।जिले में पंचायत चुनाव की शुरुआत राजपुर प्रखंड क्षेत्र से शुरू है। यहां 29 सितंबर को चुनाव होना है। इसके लिए मुख्यालय स्थित हरियाली भवन को तैयार किया जा रहा है ।जहां पर प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ इंदु बाला सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की तैयारी यहा पर पहले ही सुरू कर दी गई है ।

• डेढ़ लाख मतदाता चुनेंगे 19 मुखिया

इस बार 152919 मतदाता 19 मुखिया के भाग्य का फैसला करेंगे । जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 79,650 वही महिला मतदाता 73,269 महिला मतदाताओं की संख्या है। 19 पंचायतों के लिए मुखिया का चुनाव करेंगे।जिसके लिए कुल 267 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें मूल मतदान केंद्र 255 और  सहायक मतदान केंद्र 12 जिसमे 3 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए है।

• पहली बार होगा ईवीएम से चुनाव

बिहार में पहली बार पंचायत निर्वाचन चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कराना सुनिश्चित किया गया है। जिसके लिए मल्टीपल बैलेट कंट्रोल यूनिट का का इस्तेमाल किया जाएगा।गौरतलब है कि कुल 6 पदों के लिए चुनाव कराया जाना है ।जिसमे 4 पदों का चुनाव ईवीएम से होगा। जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य का चुनाव ईवीएम से होगा। वही ग्राम कचहरी के पंच और सरपंच का चुनाव के लिए मतपत्र का प्रयोग होगा।

• 29 सितंबर को होगा चुनाव

जिले में राजपुर से ही पंचायत निर्वाचन का शुरुआत होना है। दुसरे चरण मे यानी 29 सितम्बर को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन अधिसूचना 7 सितम्बर को जारी होगी। उस दिन से लेकर 13 तक नामांकन होगा। 18 को चुनाव चिह्न का आवंटन, 29 को मतदान एवं 1 अक्टूबर को मतदगणना।

पुलिस पर हमला करने वाले 19 लोगों को तीन वर्ष की सजा

बक्सर न्यायालय की प्रतीकात्मक तस्वीर

-दस वर्ष बाद आया फैसला, सभी आरोपी हिरासत में
बक्सर : पुलिस पर हमला करने वाले 19 लोगों के खिलाफ न्यायालय ने तीन-तीन वर्ष की सजा सुनायी है। गुरुवार को सब जज चार राकेश रंजन सिंह ने यह फैसला सुनाया। सभी दोषी नया भोजपुर गांव के रहने वाले हैं। इन लोगों के विरूद्ध सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने, दंगा भड़काने और पुलिस के उपर हमले का आरोप था। घटना 10 सितम्बर 2011 की है। नया भोजपुर गांव में किसी की हत्या हुई थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो गांव के लोगों ने हमला कर दिया। सरकारी वाहन को आग के हवाले कर दिया गया। नया भोजपुर ओपी के एएसआई रामाशंकर सिंह के बयान पर इसकी प्राथमिकी दर्ज हुई।

पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर घटना का वीडियो न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायालय इन तीनों आरोप में क्रमश: दो वर्ष व तीन-तीन वर्ष की सजा सुनाते हुए कहा। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। साथ ही क्रमश: 2 हजार व 3-3 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पदाधिकारी हरिश कुमार के अनुसार इमरान खां, अनिश खां, नशरूद्दिन खां, मकबुल, फिरोज, शमशाद, डा. मंसुर खां, लडन खां, कल्लू खां, शइद खां, सरफू दिन हजाम, मोबिन खां, नौशाद खां, मजहर खां, फिरोज खां, शकील खां, बदरूद्दिन खां, नेपाली नाउ, इस्लाम कुरैशी को दोषी करार दिया गया है।

ट्रेन की चपेट में आया युवक, गवां बैठा दोनों पैर

सदर अस्पताल में इलाजरत युवक

-माल गोदाम से जा रहा था घर, तभी हुई हादसा
बक्सर : स्टेशन के मालगोदाम से वापस घर लौट रहे मजदूर के साथ गुरूवार को बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ। मोहन राम (30) पुऋ झब्बू राम के दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गए। वह मुफस्सिल थाना के पांडेय पट्टी गांव का रहने वाला है। लोगों ने जब यह दर्दनाक मंजर देखा तो उसे लेकर सदर अस्पताल भागे। जांघ के पास से उसके दोनों पैर कट गए हैं। उसे सदर अस्पताल के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।