22 अगस्त : बक्सर की मुख्य खबरें

बक्सर की मुख्य ख़बरें

राजपुर में सोमवार को एक हजार लोगों को दिया जाएगा कोविड का टीका

बक्सर : सरकार द्वारा निर्धारित कोविड टीकाकरण लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तत्पर है ।ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा सके ।इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है । इसी कड़ी में जानकारी देते हुए राजपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक पासवान ने बताया कि सोमवार को 1000 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि टीका को लेकर लोगों में जागरूकता बढी है। केंद्र पर टीका लेने वालों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है ।ऐसे में संक्रमण का खतरा ना बने इसके लिए टीका कर्मियों को कोविड गाइडलॉइन का सख्ति अनुपालन कराने का भी निर्देश दिया गया है।

66 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

swatva
जप्त किया गया गाजा का बोरी के साथ गिरफ्तार तस्कर

बक्सर : औद्योगिक थाने की पुलिस ने 66.500 किलो गांजा बरामद किया है। इस आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से तराजु, बाट व एक इनोवा कार बरामद हुई है। एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को इसकी गुप्त सूचना मिली। दंड़ाधिकारी के साथ पुलिस टीम ने संतोष कुमार सिंह उर्फ रसगुल्ला सिंह के कथकौली (मूल निवासी मझरियां )वाले घर छापामारी की। तलाशी के दौरान वहां पांच बोरियों में भरकर रखा गया गांजा बरामद हुआ। जिसे अंदर बने ताहखाने में छिपाया गया था।

पूछताछ में रसगुल्ला ने बताया यह खेप पृथ्वी सिंह उर्फ रुन्नु सिंह हमारे यहां पहुंचाते हैं। वे औद्योगिक थाना के मझरियां गांव के निवासी हैं। उनके एक पास सक इनोवा कार है। जिसके अंदर ताहखाना बना हुआ है। पुलिस ने वहां भी रेड की और पृथ्वी को गिरफ्तार किया। घर के पास खड़ी इनोवा कार भी जब्त कर ली गई है। एसपी ने बताया कि पृथ्वी के खिलाफ बिहार और यूपी में पांच मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए बनायी गई टीम में सदर एसडीपीओ गोरख राम, औद्योगिक के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व डीआईयू टीम के आलोक व राहुल आदि मौजूद थे।

बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है•••••

-पेड़ो को राखी बांध पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

बक्सर : रक्षाबंधन का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ जिले में मनाया गया। बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध । भाई की सलामती की दुआ मांगी । वही भाई भी बहन की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए  राखी बंधाए। बहन के लिए रेशम की डोरी एक संकल्प सूत्र है। जिस को बांधकर बहन अपने भाई की सलामती की दुआ मांगती है । भाई हर विपत्ति से बचाने का संकल्प लेता है।

इटाढ़ी बक्सर के संवाददाता  जितेंद्र कुमार की कलम से

भाई की कलाई पर राखी बांधी बहन

भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना••••, बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है•••••आदि गीतों के तरानों में भाई बहन का प्यार रेशम के धागों में बंधकर भाई बहन के निश्छल प्यार पर कुर्बान होता रहा। भाई बहन के प्यार को समर्पित राखी के त्योहार की खुशबू रविवार को पूरे दिन समा में मधुर प्यार उड़ेलती रही। जहाँ बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध अपने अनमोल प्रेम की कहानी गढ़ती गई। वहीं भाइयों ने भी अपनी बहना को सदैव खुश रखने का संकल्प लेकर बहनों को कभी नहीं भुलाने का भरोसा दिया। बहनों ने भाइयों को मिठाई खिलाकर मुह मीठा कराया तो भाइयों ने भी बहनों को यथोचित उपहार से नवाजकर राखी के त्योहार को यादगार बनाने की अपने अपने अंदाज में कोशिश की। छोटी बहनें तो दिनभर तितलियों की तरह मचलती रहीं।

-जदयू ने  पेड़-पौधे को बांधी राखी, मनाया अनोखे तरह से रक्षाबंधन का त्योहार

वृक्ष को राखी बांधते युवा जदयू के लोग

पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर बक्सर युवा जदयू के लोगो ने रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर वृक्षों की रक्षा के लिए संकल्प लिया। आज रविवार को बाजार समिति में स्थित वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधते हुए पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ  ली।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवा जदयू के मुख्य प्रवक्ता श्याम जी वर्मा ने बताया कि पेड़ो की रक्षा करना हम सभी का संकल्प है  एक हरि भरी और सुरक्षित धरती हम नयी पीढ़ी को सौप सके इसके लिए आने वाले जन्म की परवाह से पहले पृथ्वी की परवाह करना जरूरी है। पानी के महत्व को जाने ,बूंद बूंद बचाये , अधिक से अधिक पौधे लगाये ।इस अवसर पर उपाध्यक्ष आजाद सिंह राठौर ,जिला महासचिव प्रकाश गुप्ता ,संजय सिंह ,युवा नेता अनिरुद्ध तिवारी , राकेश पाल ,संजय सुधाकर ,मोहन सिंह, सुकेश गुप्ता , समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here