Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

21 अगस्त : सारण की मुख्य खबरें

विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने किया बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण

सारण / छपरा : बाढ़ के कहर से परेशान बाढ़ पीडि़तो को स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा , अमनौर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीडि़तों को राहत सामग्री चीउरा, मीठा,ब्रेड, बिस्कुट का वितरण कर रहे है।

वहीं अमनौर के होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय में बाढ़ पीडि़तो जहा डेरा डाले है वहा पहुंच सभी बाढ़ पीडि़तो को राहत समाग्री चुरा,मीठा, बिस्कुट,ब्रेड का थैला का वितरण किया।इसके साथ ही उन्होंने अपहर ,सलखुआ विशुनपुरा मुसहर टोली,शेखपुरा डीह आदि गावों में जाकर भी बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर समस्या का निदान किया व हर संभव मदद करने की भरोसा दिया इसके अलावा वहां राहत समाग्री का वितरण भी किया।

वहीं बाढ़ पीडि़तो ने बताया कि चोकर बाबा सभी कार्यों में सबसे आगे रहते है।गरीबों का मसीहा कहे जाने वाले जो गरीब के सुख दुख में हाजिर रहते है।वे हमेशा जनता के बीच में अपना संस्कार निभाते रहते है।जो पूरे बिहार में चोकर बाबा अपनी प्रशंसनीय कार्यों से चर्चा में रहते है।उक्त अवसर पर ओम प्रताप सिंह उर्फ बबुआ जी,राकेश सिंह,संतोष गुप्ता ,मोहन सिंह,शैलेश राम,दिनेश प्रसाद,विपुल कुमार,प्रमोद सिंह आदि मौजूद थे।

ऑल इंडिया रोटी बैंक एवं सेवा समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से किया बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत किट का वितरण

सारण /छपरा : बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए छपरा की अग्रणी पंक्ति में शामिल तथा सत्य,निष्ठा एवं समर्पण के आधार पर कार्य करने वाली सामाजिक संस्था ऑल इंडिया रोटी बैंक एवं सेवा समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से अमनौर प्रखंड के मदारपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में रोटी बैंक के सेवादारों के द्वारा जोमैटो एवं संकल्प एक प्रयास से प्राप्त बाढ़ राहत किट को बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण किया गया।

बताते चलें कि वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि अब तक किसी स्तर पर कोई सुविधा नहीं मिल पाई है। हम लोग पूर्णतः उपेक्षित हैं और इस विनाशकारी विपदा में जीने को विवश हैं। हर समय एक भय का माहौल बना रहता है जहरीले कीड़े मकोड़े इधर-उधर घूमते हैं जिससे की माहौल और भयानक हो जाता है लेकिन आज छपरा की समाज सेवी संस्था ऑल इंडिया रोटी बैंक के द्वारा वृहद स्तर पर हम ग्रामीणों के बीच प्रत्येक परिवार के लिए सूखा भोजन का राहत किट जिसमें 4 किलो चूरा,2 किलो फरुही, एक बड़ा पैकेट बिस्किट,एक बड़ा पैकेट मिक्चर,बच्चों के पीने के लिए दूध पाउडर और एक साबुन उपलब्ध कराया गया इस कीट को पाकर ग्रामीणों में कुछ समय के लिए ही सही उनके चेहरे पर एक सुकून का भाव देखने को मिला इस राहत किट में प्रत्येक परिवार को तकरीबन एक सप्ताह का सुखा भोजन उपलब्ध था जिसे पाकर सभी लोग खुश थे और संतोष का भाव प्रकट कर रहे थे।

ऑल इंडिया रोटी बैंक के संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर उपाध्याय एवं सेवा समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव सत्येंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि यह जो राहत किट है वह जोमैटो फीडिंग इंडिया और संकल्प एक प्रयास के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है, जोकि बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए है अभी फिलहाल साढ़े चार सौ राहत किट ऑल इंडिया रोटी बैंक को उपलब्ध कराया गया है आगे और भी किट उपलब्ध कराया जाएगा चूँकि बाढ़ ने सारण में विकराल रूप धारण कर रखा है और लगभग सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर है और आए दिन एक नए गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है जिसको देखते हुए इस मुहिम को वृहद स्तर पर चलाने की जरूरत है और यही सोच कर संकल्प एक प्रयास ने ऑल इंडिया रोटी बैंक को राहत किट उपलब्ध करवाया है।

इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया रोटी बैंक के तरफ से सेवादार रामजन्म माँझी,राकेश रंजन,संजीव चौधरी,अशोक कुमार,बिपिन बिहारी,राजेश गुड्डू ,रंजीत कुमार,शिवकुमार,कन्हैया कुमार मनोज कुमार,किशन कुमार,पिंटू गुप्ता,किशु कुमार,मणिदीप उपस्थित थे।

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नेताओं ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

सारण / छपरा : सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के निर्देशानुसार भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव व जिला परिषद् के पूर्व अध्यक्ष व सोनपुर जिला पार्षद प्रतिनिधि युवा नेता धर्मेन्द्र कुमार साह ने अपने जिला परिषद क्षेत्र में बाढ़ के पानी आने पर डुमरी, हासिलपुर, नयागांव, रसूलपुर,परमानन्दपुर,चतुरपुर, गोपालपुर, गोविंदचक, पंचायतों का दौरा किया ।

कुछ पंचायतों के नजदीक तो कुछ पंचायतों के अन्दर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। बाढ़ पीडि़तो से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक धर्मेन्द्र कुमार साह ने उपस्थित सभी बाढ़ पीडि़तो को आश्वस्त किया कि उनसे जहां तक होगा वह करने से पीछे नहीं हटेंगे।

उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है। इसे झेलना हम लोगों की मजबूरी है। इससे घबराना नहीं है , इससे डटकर मुकाबला करना है। इस परिस्थिति से लड़ने के लिए हमें धैर्य, साहस और हिम्मत की जरूरत है।सरकार भी हर स्तर से सहयोग करने को तैयार है। उन लोगों को ढांढस बताते हुए उन्होंने कहा कि हम शीघ्र ही राहत खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं।

साथ ही युवा नेता धर्मेन्द्र कुमार साह ने शीघ्र ही बाढ़ पीडि़तो के लिए खाद्य सामग्री के रूप में पन्द्रह क्यूंटल चुरा,तीन क्यूंटल मीठा,पंद्रह-पन्द्रह सौ पॉकेट बिस्कुट,मोमबत्ती, माचीस, का पैकिंग शुरू कराया और कहा शीघ्र ही बाढ़ पीडि़तों के बीच वितरण कराया जायेगा।

उनके साथ सहयोगियों की भूमिका में भाजपा जिला महामंत्री अनिल कुमार सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मो0 हजरत अली,अजय राय, मो. रियाजुद्दीन, सकलदीप साह, राजेश साह, मो. मुस्ताक आदि थे।

जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए किया गया राहत सामग्री का वितरण

सारण /छपरा : तरैया विधानसभा क्षेत्र में मे अलग अलग बाढ़ क्षेत्रों में जदयू कार्यकर्ता और पार्टी के सिपाही प्रदेश अध्यक्ष जदयू अत्ति पिछड़ा बिहार संतोष कुमार महतो द्वारा उप्लब्ध राहत सामग्री चूड़ा मीठा और तेरपल का बित रण जदयू नेता प्रमोद कुमार महतो और उनकी टीम के द्वारा नौका के सहयोग से हर जरूरत मंद लोगो को दिया जा रहा है है।

संतोष कुमार महतो ने कहा की मै धन्यवाद देता हूं अपने कार्यकर्ता लोगो को जो लगातार राहत कार्य में लगे हुए हैं। प्रमोद कुमार महतो जदयू नेता ने कहा की तरैया के पोखरेरा गांव में राहत सामग्री वितरण के दौरान जनता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और संतोष कुमार महतो पर भरोसा जताया है।

राहत सामग्री वितरण टीम में अशोक कुमार सतेन्द्र महतो राजीव कुमार अमावस प्रसाद अमर प्रसाद अजित श्रीवास्तव मिठू महतो गया महतो अनिल सिंह आदि मौजूद थे।

बाढ प्रभावित इलाकों में बाढ़ पिङितों की स्थिति काफी दयनीय 

सारण /छपरा : बाढ प्रभावित इलाकों में बाढ़ पिङितों की स्थिति काफी दयनीय होती जा रही है । महीनों से लोग खानाबदोस की जिन्दगी जीने को मजबूर हैं। सरकारी स्तर की कोई समुचित सुविधा लोगों तक नहीं पहूँच पा रही है । सरकारी सुविधा के नाम पर कागजी खानापूर्ति हो रही है।

उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ व इसुआपुर प्रखण्ड के दर्जनों बाढ प्रभावित गाँवों में राहत सामग्री पहुंचाने के दौरान कही।

वहीं संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के नारायणपुर बैंक के पास, नारायणपुर पोखरा पर, नारायणपुर बाजार, नारायणपुर गाँव, भागवतपुर कहार टोली, गिरि टोला, राजपूत टोला, सरेयाँ रत्नाकर कुम्हार टोला, यादव टोला, तुरहा टोला, हजाम टोला, लोहार टोला, भटगाईं वृत्त पर, सरेयाँ बसंत हरिजन टोला, घोघराहाँ भाँर टोला और इसुआपुर के टेढा हाल्ट पर, निपनियाँ हरिजन टोला, मुस्लिम टोला, अफजलपुर में राहत सामग्री का वितरण किया ।

मौके पर आनंद सिंह, नीरज सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद बाबा, विजय सिंह सर, निलेश सिंह, गोल्डेन सिंह, रोहित सिंह, भीम राय, धीरज सिंह, ओमप्रकाश राम, राजेश राय, सनोज साह, कौशल सिंह, सोनू सिंह, चंदन गुप्ता, सोनू यादव, सुरेश राय, अकबर अली, शाहबाज आलम, सत्येंद्र राम मौजूद थे।

पांच साल तक खेलो इंडिया एकडेमी में नि:शुल्क प्रशिक्षण छपरा की बेटी

सारण : छपरा की बेटी पांच साल तक खेलो इंडिया एकडेमी में नि:शुल्क प्रशिक्षण लेगी। वह उत्क्रमिक मध्य विद्यालय धोबवल की छात्रा है और धोबवल तापन टोला निवासी हरेन्द्र सिंह और संगीता देवी की पुत्री साइकिलिस्ट सुहानी कुमारी है और उसका चयन खेलो इंडिया एकडेमी मे हुआ है। उसके चयन से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है। गांव और विद्यालय परिवार के अलावा सारण जिला साइकलिंग संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है और कहा है कि यह इस जिले के लिए काफी गौरव की बात है। बहुत ही गर्व की बात है कि सारण साइकलिंग संघ की साइकलिस्ट सुहानी कुमारी का चयन “खेलों इंडिया” एकेडमी के लिए कर लिया गया है।

सारण साइकिलिंग संघ के जिला सचिव प्रभातेश पांडेय ने कहा है कि सुहानी कुमारी के चयन से ग्रामीण इलाकों में इसके प्रति आकर्षण बढेगा और प्रतिभाशाली छात्र छात्रा इसके लिए आगे आयेंगे और खिलाड़ियों को साइकिलिंग खेल से जोड़ने के अभियान में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया एकडेमी से दस हजार रुपये की मासिक छात्रवृत्ति मिलेगी और खेल का बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वह राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेगी।

बधाई देने वालो में सारण साइकिलिंग के मुख्य संरक्षक एमएलसी सच्चिदानंद राय, अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, सचिव प्रभातेश पांडेय,कोषाध्यक्ष मणिन्द्र पांडेय, वंशीधर तिवारी, रीता पाल, अमरेन्द्र सिंह,आलोक रंजन, सारण साइकिलिंग संघ सदर प्रखंड सचिव अमन राज, संजीव चौधरी,अम्बुज झा,आशीष रंजन, रमेश शर्मा, आदि शामिल हैं।

कोरोना संकट के बीच जिले में 16 से 29 सितंबर तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन

सारण/ छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच जिले में 16 से 29 सितंबर तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। सघन दस्त नियंत्रण पखवारा को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर आईडीसीएफ स्टीयरिंग कमिटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में सिविल सर्जन को जिम्मेदार पदाधिकारी चयनित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय आईडीसीएफ संचालन समिति(स्टीयरिंग कमिटी) का गठन किया जाएगा एवं पखवाड़ा के पूर्व, दौरान एवं पश्चात में संचालन समिति के साथ बैठक सुनिश्चित की जाएगी। जिला संचालन समिति के सदस्य जिला पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नोडल जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सभी सहयोगी संस्था जैसे यूनिसेफ, केयर इंडिया के पदाधिकारी सदस्य होंगे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी इस कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी होंगे तथा जिला समुदायिक उत्प्रेरक उनको सहयोग प्रदान करेंगे।

जिला व प्रखंड स्तर पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का होगा आयोजन:

पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय वेबीनार के माध्यम से उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सीडीपीओ आईसीडीएस, एसआरयू/ डीआरयू, यूनिसेफ आईएमए के प्रतिनिधि भाग लेंगे। साथ ही प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण में चिकित्सक, आयुष चिकित्सक, स्टाफ नर्स, एनएम, आशा, आशा फैसिलिटेटर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला सुपरवाइजर भाग लेंगी।

स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस-जिंक कॉर्नर की होगी स्थापना:

पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस-जिंक कॉर्नर के लिए सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सीएचसी में दो तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र में एक स्थल का चयन कर ओआरएस जिंक कॉर्नर का निर्माण किया जाएगा। यहां पर जिंक टेबलेट की समूची मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस कॉर्नर में प्रशिक्षित स्टाफ की पदस्थापना भी की जाएगी। बैनर पोस्टर और माइकिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

आरोग्य दिवस पर माताओं को दी जाएगी डायरिया से बचाव की जानकारी:

पखवाड़ा के दौरान एएनएम के द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माताओं को वीएचएसएनडी सत्र यानि आरोग्य दिवस पर कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए डायरिया नियंत्रण संबंधित जानकारी दी जाएगी। जिंक और ओआरएस के उपयोग, हाथ धोने के तरीके एवं खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। वीएचएसएनडी सत्रों एवं उपकेंद्रों में स्तनपान एवं पूरक आहार के महत्व के बारे में माताओ को सलाह दी जाएगी। डायरिया से ग्रसित व अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर उपचार के लिए रेफर किया जाएगा।

बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक करेगी मोबाइल टीम:

मोबाइल टीम नगर पालिका/ नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर शहरी क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ी, अनाथालय, सड़क पर रहने वाले बच्चे, प्रवासी आबादी इत्यादि का अच्छादान किया जाएगा। साथ ही इन स्थानों पर बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।

पखवाड़े की जिला व राज्य स्तर पर होगी मानिटरिंग:

पखवाड़े के दौरान 3 सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा। इस टीम में संबंधित क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक तथा डेवलपमेंट पार्टनर के पदाधिकारी शामिल होंगे। टीम के द्वारा दो दिवसीय अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जाएगा वीएचएसएनडी सत्र को प्राथमिकता देते हुए प्रतिदिन कम से कम 2 गांव का भ्रमण किया जाएगा। जिला स्तर पर संचालन समिति (स्टीयरिंग कमिटी) टीम सघन रूप से हर स्तर पर पखवाड़े का सघन पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कराना सुनिश्चित करेगी। इसके लिए भ्रमण की कार्य योजना पहले से तैयार की जाएगी। उच्च प्राथमिकता वाले प्रखंडों, सुदूर क्षेत्र, सलाम एवं ऐसे इलाके जहां दस्त का प्रकोप अधिक हो, वहां विशेष रूप से पखवाड़े का अनुश्रवण किया जाएगा।