Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva बिहार अपडेट बिहारी समाज मुजफ्फरपुर

21 अगस्त : मुजफ्फरपुर की मुख्य खबरें

स्वास्थ्य केंद्र मुसहरी के लेखपाल पर प्रभारी डॉक्टर ने फर्जीवाड़ा कर राशि गबन करने का एफ आई आर दर्ज कराया

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में महिलाओ (बच्चा जन्म देनेवाली) को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का घोटाला सामने आया है। इसमे कई ऐसी महिलाओं के भी नाम सामने आए है जिनकी उम्र 60 वर्ष से भी ज्यादा है और पिछले बीस वर्षों में उन्हें कोई बच्चा नही हुआ है।वैसी कई महिलाओं के खातों में प्रोत्साहन राशि डालकर पैसे का निकाशी कर ली गयी है।जबकि उन लाभुक महिलाओं को एक बार भी पैसा नही मिला।

इतना ही नही एक ही महिलाओं के खाते में एक वर्ष में ही कई कई बार प्रोत्साहन राशि 1400 रुपये डाले गए है और उनकी निकाशी भी करली गयी है।जिसके बाद मुसहरी स्वास्थ्य केंद्र के लेखापाल पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने एफ आई आर दर्ज करवाया है।

जिसमें उनके ऊपर जननी बाल सुरक्षा योजना में एक ही लाभार्थी लीला देवी को चौदह माह में आठ बार शांति देवी को नव माह में 5 बार तथा सोनिया देवी को 5 माह में चार बार 1400 रुपये की दर से फर्जीवाड़ा कर अवैध भुगतान किया गया है।इस सम्बंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मुसहरी प्रखण्ड के 65 वर्षीय महिला शांति देवी के खाते में एक बार नहीं बल्कि 13 महीने के भीतर 6 बार 1400 रुपये की राशि भेजी गई है।पहली बार 3 जुलाई 2019 को स्वास्थ्य विभाग ने 1400 रुपये खाते में भेजा। 3 जुलाई 2019 को ही फिर से शांति देवी के खाते में फिर से 1400 रुपये भेजे गये। यानि एक ही डेट में दो बार स्वास्थ्य विभाग ने राशि भेजी।

इस के बाद यह सिलसिला चलता रहा और हरेक 3 माह पर खाते में 1400 रुपये की राशि आ रही है। अंतिम बार इस माह में  3 अगस्त को 11400 रुपये खाते में भेजे गए। जबकि शांति देवी को एक बार भी रुपये नहीं मिले। इनके खाते से राशि क्रेडिट होने के अगले दिन ही रुपये निकाल भी लिया गया।

जब 65 वर्षीय महिला शांति देवी के घर पहुची तो शांति देवी मीडिया की टीम देखते कहने लगी कि हमारा उम्र है कि बच्चा होगा इस उम्र में मेरे नाम पर पैसा आया और निकाशी हुआ हमको जानकारी तक नही है मेरे पति 10 वर्षो से बिछावन पर है बीमार है।

इसके बाद वह सीएसपी गयी जहा सीएसपी संचालक फरार था एक महिला कर्मी थी जिसने अकाउंट डिटेल की बात पर मशीन खराब है और संचालक अभी नही है।ऐसे में घोटाले में सीएसपी संचालक की मिली भगत भी लगती हैं।वही इसके बाद मुसहरी स्वास्थ्य केंद्र पर जब टीम पहुची तब स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उपेंद्र चौधरी जांच कर रहे थे ।

उन्होंने प्रथम दृष्टव्य में गड़बड़ी को सही बताया कि अकाउंट डिपार्टमेंट के द्वारा रजिस्टर में दो महिला का नाम लिखा है ,जिसके अकाउंट में पैसे गया है ,वही इसकी कोई डिटेल फ़ाइल स्वास्थ्य विभाग के पास नही है।ऐसे में एकाउंटेंट की मिली भगत से गड़बड़ी लग रही है।डॉक्टर उमेश चौधरी मुसहरी स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा पदाधिकारी।

गौरतलब है कि मुज़फ़्फ़रपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना की प्रोत्साहन राशि घोटाला के मामले से स्वास्थ्य विभाग में बड़ी घोटाले का खुलासा हुआ है जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है और जांचोपरांत दोषियों पर सख्त करवाई की बात कही जा रही है।

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिलाधिकारी द्वारा मतदान से संबंधित तैयारियों का किया गया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर : महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बेला स्थित वज्रगृह और मतगणना हॉल से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के द्वारा किया गया।

इसके साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में सभी 11 विधानसभा क्षेत्र के लिए वज्रगृह और उससे संबद्ध मतगणना हॉल को चिन्हित किया गया और उसका टेबल प्लान- नजरी नक्शा -तैयार करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया गया।

इसके साथ ही विधानसभा वार ईवीएम/ वीवीपट डिस्पैच के लिए और मतदान के उपरांत उसकी प्राप्ति के लिए विधानसभा वार काउंटर के लिए जगह भी चिन्हित किया गया। साथ ही उम्मीदवारों , मतगणना अभिकर्ता तथा पदाधिकारियों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल को भी चिन्हित किया गया। इसके अतिरिक्त वाहन कोषांग के लिए वियाडा की खाली भूमि को भी चिन्हित किया गया जो लगभग 20 एकड़ का है तथा वाहन कोषांग के लिए उपयुक्त है।

मतगणना हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टेबल प्लान बनाने का निर्देश दिया गया ।इसके अतिरिक्त मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं मतगणना ऑब्जर्वर के लिए कक्ष चिन्हित किया गया है। निरीक्षण के क्रम में काउंटिंग स्थल पर मीडिया दीर्घा के लिए भी स्थल चिन्हित किया गया है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व बाजार समिति में काउंटिंग कराया जाता था तथा एमआईटी में वाहन कोषांग कार्य करता था ,परंतु इस बार मतदान केंद्रों की संख्या में लगभग डेढ़ गुनी वृद्धि होने के कारण तथा कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित प्रोटोकॉल को देखते हुए स्थल परिवर्तन की जरूरत महसूस की गई।

स्वास्थ्य मिशन योजना अनियमितता से संबंधित मामले में जांच के लिए 4 सदस्य कमेटी टीम गठित

मुजफ्फरपुर : प्रखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत अनियमितता से संबंधित मामला संज्ञान में आने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए इसके जांच हेतु अपर समाहर्ता राजस्व, राजेश कुमार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।

कमेटी में अपर समाहर्ता के साथ डीपीएम स्वास्थ विभाग, लेखा प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग ,एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी मुसहरी- सह- प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा शामिल है।

जिलाधिकारी द्वारा जांचोपरांत दो दिन के अंदर प्रतिवेदन मांगा गया है ।यदि किसी भी तरह की अनियमितता पाई जाती है तो विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पिछले एक साल में किए गए भुगतान का भी जांच कराने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इस मामले की समीक्षा की जाएगी।

सुनील कुमार अकेला