Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

21 अगस्त : मधुबनी की मुख्य खबरें

राजद परिवार की पार्टी, नीतीश जमात के नेता :- प्रफुल्ल ठाकुर

मधुबनी : राजद का सामाजिक न्याय महज़ एक ढोंग है। सामाजिक न्याय के नाम पर अपराध भ्रष्टाचार तथा परिवारवाद की बुनियाद पर राजनीति करनेवाली राजद महज़ परिवार तथा सगे संबंधियों तक सिमट कर रह गयी, जबकि अपनी लोकप्रियता तथा सर्वस्वीकार्य के बदौलत नीतीश कुमार जमात के नेता के रूप मे स्थापित हुए हैं।

जदयू के वरिष्ठ नेता तथा अलीनगर दरभंगा के प्रदेश प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने राजद मे मची भगदर को समय के साथ उचित बताते हुए कहा कि बुद्ध महावीर चाणक्य तथा बिद्यापति जैसे मनीषियों की धरती पर आठवीं नौवीं फेल को अपना नेता स्वीकार नही कर सकती।

जदयू नेता ठाकुर ने नीतीश कुमार को जमात का असली नेता बताते हुए कहा कि अपने आपको यादवों का एक मात्र नेता बताने वाले लालू परिवार को बताना चाहिए कि पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय, पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल तथा शेरे विहार कहलाने वाले रामलखन सिंह यादव के परिजन आज क्यों नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास की परिकल्पना को मजबूत बना रहे हैं।

जदयू नेता ठाकुर ने बाढ तथा कोरोना संकट पर बिहार सरकार के प्रवंधन पहल तथा प्रयासों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि समय रहते इस बार बाढ पर नियंत्रण किया गया जबकि कोरोना मुद्दे पर सरकार की बेहतर व्यवस्था का सार्थक परिणाम नजर आने लगा है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया गया ‘युवा चिकित्सक संवाद’ डिजीटल कार्यक्रम का आयोजन

मधुबनी: भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा ‘युवा चिकित्सक संवाद’ डिजीटल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय कोरोना योध्दाओं का सम्मान और कोरोना महामारी से निपटने की तैयारी’ था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश महामंत्री ब्रजेश तिवारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सह मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ.संजय जयसवाल थे।

युवा चिकित्सक संवाद कार्यक्रम को डॉ.संजय जयसवाल ने संबोधित करते हूए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा सही समय पर लॉकडॉउन लगाने के वजह से आज भारत में कोरोना मृत्यु दर एक प्रतिशत के करीब हैं और बिहार में 0.6 प्रतिशत हैं।कोरोना महामारी के शुरूआती समय में कोरोना जांच के लिए सेम्पल कोलकत्ता भेजा जाता था लेकिन आज बिहार के प्रखन्ड स्तर पर कोरोना जांच की सुविधा का विस्तार कर दिया गया हैं।

बिहार के प्राईवेट रजीस्टर्ड क्लीनीक के समस्या को देखते हूए बिहार सरकार ने फैसला किया हैं कि यदि कोई प्राईवेट क्लीनीक चाहे तो कोरोना जांच कीट बिहार सरकार उपल्बध करायेगी ताकी प्राईवेट डॉक्टर कोरोना जांच कर के अन्य मरीजो का ऑपरेशन या ईलाज कर सकें।मेरी देश के युवाओ से अनुरोध हैं कि आप कोरोना के गंभीर मरीजो के ईलाज के लिए प्लाजा डोनेट करें।’

कार्यक्रम को बिहार युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने संबोधित करते हूए कहा कि जब प्रधानमंत्री ने देश में लॉकडॉउन लगाया तो देश के युवाओं से आग्रह किया था कि लोगो तक भोजन, पानी पहूंचाये और सफाई कर्मी,कोरोना योध्दाओं का सम्मान कर हौंसला बढ़ायें। प्रधानमंत्री के आग्रह पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपने जान की परवाह न करते हूए विषम परीस्थितीयों में भी मानव सेवा में लगें रहें।

उन्होंने कहा कि जब हमने लॉकडॉउन के समय ब्लड डोनेशन केम्प लगाया तब विषम परीस्थितीयों में भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया खास कर मधुबनी जिला के युवा मोर्चा पुरे बिहार में सर्वाधिक पचास युनिट ब्लड डोनेट कर प्रथम स्थान पर रहें।अब हम कोरोना के गंभीर मरीजों केलिए प्लाजा डोनेट करने की तैयारी कर रहें हैं और कई युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अब तक प्लाजमा डोनेशन कर भी चूके हैं।’

सुमित राऊत

साथ ही कार्यक्रम समापन संबोधन और धन्यवाद ज्ञापन युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री जीतेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सैंकड़ो की संख्या में पुरे बिहार प्रदेश से भाजपा, भाजयुमो पदाधिकारी और डॉ. ओम प्रकाश, डॉ नवीन कुमार भगत, डॉ राजन कुमार, डॉ राकेश कुमार बघेल, डॉ सत्य प्रकाश मलिक, डॉ बिमल कुमार, डॉअमर सत्यम, डॉ अतुल सिंह,डॉ निरज कुमार, भाजयुमो प्रदेश महासचिव जीतेन्द्र कुशवाहा,युवा मोर्चा के सभी जीला अध्यथ,मिडिया प्रभारी राहुल वर्मा कसेरा सहित सैकड़ो की संख्या में सम्मलित हूए।