Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
Swatva बक्सर बिहार अपडेट

21 अगस्त : बक्सर की मुख्य खबरें

गुरू व सहपाठियों के संपर्क के बिना शिक्षा का विकास संभव नहीं है : एमएलसी संजीव श्याम सिंह

-तियरा हाई स्कूल के नवनिर्मित भवन का किया गया उद्घाटन

बक्सर : राजपुर के तियरा स्थित रघुवंशी कुंवरी उच्च विद्यालय में शनिवार को सादा समारोह के बीच विद्यालय परिसर में नव निर्मित प्रशासनिक भवन का उदघाटन किया गया।भवन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी संजीव श्याम सिंह एवं मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजपुर विधायक विश्वनाथराम,जिला शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।

छात्रा को सम्मानित करते अतिथि

विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में स्वागत गीत गाकर समारोह की सुरूवात की। जिला के अन्य स्कूलों से आये सेवानिवृत एवं वर्तमान शिक्षकों को भी अंगवस्त्र,फूलमाला देकर स्वागत किया गया। समारोह की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक रामअवतार शर्मा व संचालन धनंजय कुमार एवं तियरा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने संयुक्त रूप से किया।शिक्षक एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने अपने संबोधन में कोरोना काल के समय बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा।

ऑन लाइन की पढ़ाई तत्कालीक हैं। इससे सही शिक्षा नहीं दिया जा सकता हैं।छात्र जब तक गुरू के ,सहपाठियों के संपर्क में नहीं रहेंगे.विचारों का आदान-प्रदान,साथ मिलना,खेलेंगे नहीं तो शिक्षा का विकास संभव नहीं हैं।इस मौके पर जिला सहायक निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय,शिक्षक संध के जिला अध्यक्ष दीनदयाल मिश्र,सचिव सुदर्शन सिंह,विनय मिश्र,गजेन्द्र सिंह,धनंजय मिश्र के अलावा अन्य स्कूलों से आये शिक्षकगण के अलावे छात्र मौजूद रहे।

तियरा के लोगों ने विधायक का किया घेराव, जलजमाव और सडक का उठाया मुद्दा

-जीतने के बाद पहली बार पहुंचे थे विधायक

बक्सर : राजपुर के तियरा बाजार की हालत पर नाराज वहां के लोगों ने के तियरा बघेलवा मोड़ पर शनिवार को दोपहर बाद कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे राजपुर विधायक विश्वनाथ राम को घेर लिया । विधायक की गाड़ी को तियरा बघेलवा मोड़ पर देखते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने रोक दिया।गाड़ी रूकते ही ग्रामीण एवं दुकानदार अपनी समस्याओं को सुनाने लगे। वहां मौजूद सभी लोगो ने कहा चुनाव जीतने के बाद एक बार भी जनता की समस्या सुनने के लिए नहीं आए हैं। यह पहली बार हैं ।

विधायक की गाड़ी को रोकते तियरा के ग्रामीण

जब आपसे मुलाकात हो रही हैं। पिछले दो महीने से बरसात का पानी मोड़ पर लगभग 500 मीटर तक लग जाने से रोड पर लगभग दो फिट गढा हो गया हैं। जिस गढे में आये दिन रोज लोग गिरकर घायल हो जाते हैं।जल जमाव होने से संक्रामक बीमारी फैलने की भी खतरा है। अगर नाली बन जाता है तो जल जमाव की समस्या नहीं होगी। मौके पर अपनी बात को रखने के लिए मुख्य रूप से संजय गुप्ता, प्रेमचंद सिंह, संतोष सिंह, बबलू चौबे, संतोष कुमार, महेन्द्र सिंह, अनिल साह, मनोज साह, शिवजी गुप्ता,रीतेश कुमार, बलिराम साह,आजाद,रामनाथ, पिंटू गुप्ता, रामाकांत के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे।

लोगों को समझाने की कोशिश करते हुए इनके सवाल का जवाब देते हुए विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि बघेलवा मोड़ से धनसोई तक इस रोड को बनाने के लिए हमने विभागीय अधिकारियों को कह दिया हैं। शीघ्र ही काम सुरू होगा।लेकिन नाली के बारे में कुछ नहीं कहा।ग्रामीणों का कहना है कि जब तक नाली नहीं बनेगा।तब तक समस्या का निदान नहीं हो सकता हैं। इस दरमियान विधायक लगभग आधे घंटे तक ग्रामीणों से घिरे रहे लेकिन इनके सवालों का जवाब नहीं दिये।

जयंती : राजीव गांधी को पार्टी नेताओं ने किया याद

-जयंती पर याद किए गए पूर्व मंत्री जगनारायण तिवारी
बक्सर : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शुक्रवार को जयंती मनाई गयी। जिला कार्यालय में जुटे पार्टी के निष्ठावान सदस्यों ने पूर्व मंत्री स्व. जगनारायण त्रिवेदी को भी याद किया गया। दोनों नेताओं की जयंती 20 अगस्त को पड़ती है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवद्र्धन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माणकर्ता हैं।

महिला आरक्षण, 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार, पंचायत चुनाव एवं सूचना एवं तकनीक से जुड़े कार्य कर उन्होंने देश को नई शक्ति प्रदान की। जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। बैठक के दौरान श्रीकांत पाठक पूर्व विधायक, अनिरूद्ध पांडेय पूर्व जिलाध्यक्ष, कामेश्वर पांडेय, राहुल आनंद, बजरंगी मिश्रा, अनराुग राज त्रिवेदी समेत पार्टी के अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

किशोरी के साथ दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी

-दो के खिलाफ प्राथमिकी, अभी तक पकड़ में नहीं आए आरोपी
बक्सर : ट्यूशन पढ़ने जा रही किशोरी के साथ दो युवकों ने घिनौनी हरकत की। सामाजिक डर के मारे वह खामोश रही। लेकिन, 16 अगस्त को उन दोनों ने फोन कर ब्लैकमेल करना शुरू किया। पीडि़ता ने परिजनों को पूरी बात बतायी। जिसकी शिकायत लेकर शुक्रवार को महिला थाना पहुंचे। उसके बयान पर दो युवकों को पुलिस ने नामजद किया है। लेकिन, चौबीस घंटे गुजर जाने के बाद भी दोनों पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं।

घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र की है। पूछने पर महिला थानाध्यक्ष नीत प्रिया ने बताया किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना 16 जुलाई को हुई थी। जब वह पढऩे जा रही थी। उनमें से एक उसके साथ ही कोचिंग में पढ़ता है। लेकिन, उन लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। फिर फोन पर उसे वायरल करने की धमकी देने लगे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। लेकिन, वे दोनों अपने घर से गायब हैं।

शहीद चितरंजन को ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि

बक्सर : शहीद चितरंजन सिंह को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी गई। उनके पैतृक गांव चिलहरी के मध्य विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। महावीर सेवा संस्थान द्वारा कोविड गाइडलॉइन को ध्यान में रखते हुए सादे समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी राकेश रंजन सिंह तथा संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह ने किया।

शहीद को श्रद्धांजलि देते चिलहरी के लोग

मौके पर उपस्थित वक्ताओं तथा ग्रामीणों ने कहा कि हमें अपनी माटी पर फक्र है। जिसने शहीद चितरंजन सिंह जैसे वीर सपूत को जन्म दिया। विदित हो कि कारगिल युद्ध के बाद हुए आपरेशन सर्च अभियान के दौरान 20 अगस्त 2001 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकियों को मार भगाने के दौरान शहीद चितरंजन सिंह पर एक आतंकी ने छिप कर हमला कर दिया। जहां वे शहीद हो गए। हालांकि उन्होंने इससे पूर्व तीन आतंकियों को मार गिराया था।

इस अवसर पर शहीद के पुत्र दिलीप कुमार, दिनेश राय, अवधेश राय, दीपक यादव, राजा भैया, अभिनंदन मिश्र, संटू मित्रा, लक्ष्मण कुमार, मिथिलेश राय, शंभू कुमार, अभिषेक कुमार, दीपू कुमार, मनीष कुमार, राजा कुमार, छोटू कुमार, आदित्य शुभम, अंकित, प्रियांशु, सूरज सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उपस्थित होकर शहीद चितरंजन सिंह को अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित किया ।

बक्सर प्रतिनिधि की रिपोर्ट 

सामुदायिक शौचालय निर्माण में हो रही अनियमितता के विरुद्ध जांच की उठी मांग।

बक्सर : इटाढ़ी प्रखण्ड के हरपुर जयपुर पंचायत मुख्यालय में बन रहे सामुदायिक शौचालय में भारी अनियमितता का खुलासा करते हुए भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य सह प्रखण्ड सचिव जगनारायण शर्मा ने संवेदक के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए जांच की मांग की है। शर्मा ने इटाढ़ी के बीडीओ अमर कुमार को आवेदन देकर जांच की मांग की है।

आवेदन में भारी अनियमितता की शिकायत करते हुए कहा गया है ,कि हरपुर में छः सीट वाला सामुदायिक शौचालय का निर्माण सरकारी मद से कराया जा रहा है। जिसमें बतौर संवेदक बीडीसी ममता देवी के पति पप्पू यादव है। कार्य एजेंसी अथवा संवेदक द्वारा योजना अथवा प्राकलन से सम्बंधित किसी भी प्रकार का बोर्ड तक नहीं लगाया गया है।

वहीं काम भी मानक के अनुसार नहीं किया जा रहा है। 12-1 कि जुड़ाई की जा रही है वह भी नदी के बालू से ढलाई में छड़ का भी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। वहीं टँकी भी 5 इंच की जुड़ाई से तैयार किया गया है। इस बाबत बीडीओ अमर कुमार ने बताया कि योजना की जांच की जाएगी। गड़बड़ी पाए जाने पर कारवाई भी होगी।

बाढ़ का पानी उतरते हर तरफ दिखाई देने लगा तबाही का मंजर

बक्सर : जैसे-जैसे बाढ़ का पानी घट रहा है।वैसे वैसे लोगों की परेशानिया घटने की बजाय बढ़ रही हैं। लोगों को शुद्ध पेयजल की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। साथ हीं पशुओं को चारा भी नहीं मिल पा रहा है। लोग किसी तरह अपने पेट का जुगाड़ तो कर ले रहे हैं। पर पशुओं के पेट पर पाला पड़ जा रहा है। तराई क्षेत्र के किसानों की धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। किसानों की कमर टूट चुकी है। ऊपर से मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ते जा रहा है। बाढ़ के पानी के घटने से वातावरण में दुर्गंध फैल गई है। जो बीमारियों को दावत दी रही है। हर घर नल के जल की जमीनी हकीकत सबको पता है। जिस कारण लोगों को शुद्ध पेयजल भी नसीब नहीं हो पा रहा है।

इटाढ़ी में मनाया गया मां काली का वार्षिकोत्सव

बक्सर : इटाढ़ी पंचायत के निज ग्राम में मां भगवती काली का वार्षिकोत्सव धूमधाम से भक्तिमय व उत्सवी माहौल में मनाया गया। इस पूजनोत्सव में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी देकर माता रानी के चरणों मे नतमस्तक हो नगर बस्ती की सलामती की कामना की। सात दिनों से माता रानी का जलाभिषेक किया जा रहा था। शुक्रवार को अहले सुबह मातारानी का जलाभिषेक करने के पश्चात विद्वान पंडितों के दल द्वारा पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रारंभ कर दी गई। जिसका समापन विशाल हवन के साथ हुआ।

रंग बिरंगे परिधानों में श्रद्धालुओं ने पिठार व अन्य पूजा व चढ़ावा सामग्रियों को लेकर मा कालिका के सम्मान में मंदिर में उपस्थित हुए। मां भगवती के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। भक्तिमय माहौल में ग्रामीण श्रद्धालुओं ने हर परिवार सहितनगर बस्ती की सलामती की कामना की।सरयू पाठक, अर्जुन पाठक, पिंटू पाठक सहित भुवर चौहान, द्वारिका गुप्ता, अमृत पाठक, लछमन कुशवाहा का पूजनोत्सव कार्यक्रम के आयोजन में अहम योगदान रहा। पंडित बनारसी दुबे, केदार नाथ दुबे ने पंडितों के दल का नेतृत्व किया।

इटाढ़ी (बक्सर) से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट