पटना की सभी दवा दुकानें सप्ताह में दो दिन रहेंगे बंद
पटना : बिहार में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में आम से लेकर खास लोग अब इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं। इस वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा एकबार फिर राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जरुरी सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा और बेवजह लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी रहेगी।
बिहार की राजधानी पटना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पटना पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है। पटना का दवा मंडी कहा जाने वाला गोविंद मित्रा रोड स्थित दवा की थोक और खुदरा दुकानें शनिवार और रविवार को पूरी तरह बंद रहेंगी।
मालूम हो कि राज्य सरकार फिर से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान दवा दुकानों के छूट दी गई है। इसके बावजूद पटना में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सप्ताह में शनिवार और रविवार को गोविंद मित्रा रोड सहित पूरे पटना जिले की सभी थोक दवा की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया है।