19 अगस्त: सारण की मुख्य खबरें

0

बाढ़ के तेज बहाव से सड़क ध्वस्त

सारण / छपरा : परसा क्षेत्र स्थित बनाकेरवा बांध से जोड़ने वाली निर्माणधीन मुख्य पथ पर बनाकेरवा काटा के समीप तीन स्थानों पर बाढ़ के तेज बहाव से पूरी तरह सड़क ध्वस्त हो गया।नहर पर स्थापित पुरानी पुल ध्वस्त होने के कगार पर है। जिससे पूर्ण रूप से यातायात बाधित है।

मुख्य पथ बाधित होने से दर्जनों गाँव का घनी आबादी का एक दूसरे से संपर्क भंग हो गया है। रेवा घाट से सोनपुर गंडक नदी बांध से परसा मुख्यालय तथा परसा से सोनपुर जाने के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मुख्यपथ पर यातायात बाधित होने से ग्रामीणों को निजी नाव तथा फोम से निर्मित नाव के सहारे साइकिल बाईक आर्थिक खर्च उठा जान को जोखिम में डाल यात्रा करने को मजबूर है।

swatva

ग्रामीणों ने कहा कि सड़क ध्वस्त होने से निजी राशि खर्च कर नाव के सहयोग से मुख्यालय जाना पड़ता है। काफी दूरी से बचने के लिए ग्रामीण जिस तरह जान को जोखिम में डाल यात्रा करने पर मजबूर है। इस परिस्तिथि में कोई अनहोनी होने से इनकार नही किया जा सकता है।

ग्रामीणों ने प्रसाशन द्वारा एक भी नाव उपलब्ध नही कराने पर क्रोध ब्यक्त किया तथा सरकारी नाव की ब्यवस्था उपलब्ध कराने या सड़क की मरम्मत करा यातायात बहाल कराने की मांग किया। इस संबंध में जिला पार्षद प्रतिनिधि कमलेश राय ने बताया कि सोमवार को संबेदक कनीय अभियंता के साथ पहुँच टूटी सड़क और छतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। जल्द ही पुल और सड़क मरम्मत करा यातायात बहाल होने की बातें कही।

मुखिया संगम बाबा ने बाढ़ पीड़ितों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण

सारण / छपरा : पानापुर प्रखण्ड के पकङी मल्होरी टोला चौंसा यादव टोला, लोहार टोला, कोईरी टोला, बिजौली यादव टोला व हरिजन टोला में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहुंचाई।

वहीं संगम बाबा ने बताया की लगातार बाढ के जलस्तर में वृद्धि होने से आम लोगों की परेशानियाँ और बढ़ती जा रही है। जहाँ मौसम में तेज गर्मी और बीच-बीच में बारिश के होने से कई तरह की बिमारियों के फैलने की भी सम्भावनाएं बढती जा रही है। बाढ का कहर थमने के बाद बाढ प्रभावित क्षेत्रों में रोगों के रोकथाम के लिये सरकार व प्रशासन को तैयार रहने की आवश्यकता है।

मौके पर विकास यादव, मुकेश यादव, मनोज सिंह, गणेश राय, संतोष राय, प्रमोद राम, रंजीत राय, राहुल राय, राकेश राय, बिजेन्द्र राय, मुन्ना शर्मा, कामेश्वर शर्मा, अशर्फी शर्मा, रमेश भगत, गुड्डू शर्मा मौजूद थे।

नैनी गांव हत्या मामले में परिवार को सांत्वना देने पहुंचे बीजेपी के जिला अध्यक्ष, महामंत्री और व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

सारण /छपरा : कुछ दिन पहले नैनी गांव में रोहित कुमार की हत्या कर शव को मंदिर के समीप स्थित कुएं में फेंक दिया गया था। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, महामंत्री शांतनु कुमार और सारण जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश ने पीडि़त परिवार से मिलकर उनके परिवार को सांत्वना दी। परिवार को आर्थिक मदद के साथ खाद्य सामग्री भी दिया। विगत कुछ दिन पहले नैनी गांव में रोहित कुमार की हत्या कर शव को मंदिर के समीप स्थित कुएं में फेंक दिया गया था।

वरुण प्रकाश ने कहा कि यह निंदनीय है। पीडि़त परिवार के साथ मैं हमेशा खड़ा हूँ। जल्द ही इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। ऐसा करने वालों को सजा मिलेगी।

वहीं बनियापुर में विगत दिनों हुए गल्ला व्यवसायी से हुई घटना में सारण पुलिस ने 7 अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी पर उन्हें धन्यवाद दिया।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, शांतनु कुमार (जिला महामंत्री भाजपा), अर्द्धेन्दु शेखर (जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा), अमरेन्द्र सिंह, अधिवक्ता अखिलेश्वर सिंह (सह संयोजक पुर्व सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा), रणधिर कुमार सिंह, अजय सिंह, आदित्य सिंह, चीकू सिंह आदि मौजूद थे।

जब तक हम शासन सत्ता में रहेंगे तब तक करते रहेंगे बिहार और छपरा का विकास

सारण /छपरा : विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज प्रखंड के देवरिया गांव में धर्मेंद्र शर्मा के घर से भूरी साह के घर तक मुख़्यमंत्री क्षेत्र विकाश योजनान्तर्गत नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का उद्धघाटन किया।

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि विकास करना हमारी प्राथमिकता है। बिहार सरकार और केंद्र सरकार किसानों के खेतों की सिंचाई सुविधा के लिए कई कार्य किया है।शिक्षा,स्वास्थ्य व बिजली आदि में सुधार हुआ है। ग्रामीण व शहरी ईलाकों में पीसीसी सड़क का निर्माण तेज गति से कराया जा रहा है। क्षेत्र में चारों ओर विकास का जाल बिछाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जब तक हम शासन सत्ता में रहेंगे,छपरा और बिहार के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर श्रीनिवास सिंह,पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान राजकिशोर सिंह,संजय तिवारीभारती उपाध्यक्ष महेश गुप्ता,मंडल उपाध्यक्ष विनोद पांडे,मनोज सिंह,संजय महतो दिनेश शाह आदि उपस्थित थे।

सारण वासियों व सहयोगी पुलिसकर्मयों के लिए स्थानांतरण के बावजूद भी तत्पर रहेंगे हरि किशोर

सारण /छपरा : ऐसे तो पुलिसवाले दिन रात दुसरो की सेवा मे लगे रहते हैं कभी खुद के लिए कुछ करना और उसके वक्त निकाल पाना बड़ी मुश्किल होता है।

आम से लेकर खास तक सबके दिलो मे जगह बहुत कम ही लोग बना पाते हैं और शायद यही कार्य सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर ने किया जिसकी बदौलत आज भले ही उनका स्थानांतरण सारण से भोजपुर को हो गया मगर सारण वासियों व सहयोगी पुलिसकर्मयों के लिए वे वर्तमान ही बने रहेंगे।

ऐसा कहना है सारण जिले मे कार्यरत पुलिस पदाधिकारी व अन्य पुलिसकर्मीयो का जिन्होने आज अपने पुलिस कप्तान हरकिशोर राय का सम्मान किया और उन्हे अपनी पलको पर बिछाते हुए नवपदस्थापना जिला भोजपुर के लिए रवाना किया.

इस सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि जहां भी रहिए स्वयं सुरक्षित रहिए व समाज को सुरक्षित रखिए साथ ही अपने दायित्यों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन कीजिए एक दिन आप भी इससे बड़े सम्मान के हकदार होंगे।

कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए आप सभी स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखे व जारी निर्देशो का पालन करें।
आज के इस आयोजन में पुलिस लाइन के मेजर सह डीएसपी मनोज कुमार सिंह, जीपी सार्जेंट माधव सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज राजेश सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे।

कोविड-19 संक्रमण के बीच बच्चों के पोषण पर दिया जा रहा विशेष ध्यान

सारण /छपरा : कोविड-19 संक्रमण के बीच बच्चों के पोषण का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस के कर्मी प्रयासरत हैं। कोरोना वायरस की वजह से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। इस बीच में बच्चों के पोषण का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।

इस बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अन्नप्राशन दिवस आयोजित कर पोषण की विशेषता व महत्व पर चर्चा की गई। साथ ही छह माह से ऊपर के बच्चों को अनुपूरक आहार दी गई। सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के 19 तारीख को अन्नप्राशन दिवस मनाया जाता है।

अनुपूरक आहार की जरूरतों पर हुई चर्चा

सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बताया अन्नाप्राशन दिवस के असवर पर 6 माह से ऊपर के बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के लिए पूरक आहार की जरूरत के विषय में जानकारी दी गयी। 6 माह से 9 माह के शिशु को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, 9 से 12 माह में 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना, 12 से 24 माह में 500 ग्राम तक खाना खिलाने की सलाह दी गयी।

इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों के दैनिक आहार में हरी पत्तीदार सब्जी और पीले नारंगी फल को शामिल करने की बात बताई गयी। चावल, रोटी, दाल, हरी सब्जी, अंडा एवं अन्य खाद्य पदार्थों की पोषक तत्वों के विषय में चर्चा कर अभिभावकों को इसके विषय में जागरूक किया गया ।

आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा 7 माह एवं इससे बड़े उम्र के ऐसे बच्चें जिनको खाने की आदत है, उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया। इसके अलावा सेविकाएं खाने की इच्छा के संकेतों को पहचानकर साफ़ हाथ या चम्मच से खाना खिलाया।

कोरोना वायरस के प्रति सजग व सतर्क रहने की जरूरत

अन्नप्राशन दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा बच्चों के परिजनों को कोरोनावायरस के प्रति सजग व सतर्क रहने के लिए सचेत किया गया । साथ ही सेविकाओं द्वारा बताया गया कि बच्चों को छूने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ करें । उसके बाद ही बच्चों को छुए ताकि किसी तरह के संक्रमण की खतरा ना हो।

ऐसे दें बच्चों को पौष्टिक आहार

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया 6 माह से 8 माह के बच्चों के लिए नरम दाल, दलिया, दाल-चावल, दाल में रोटी मसलकर अर्ध ठोस (चम्मच से गिरने पर सरके, बहे नहीं), खूब मसले हुए साग एवं फल प्रतिदिन दो बार, दो से तीन भरे हुए चम्मच से देना चाहिए। ऐसे ही 9 माह से 11 माह तक के बच्चों को प्रतिदिन तीन से चार बार तथा 12 माह से 2 वर्ष की अवधि में घर पर पका पूरा खाना एवं धुले एवं कटे फल प्रतिदिन भोजन एवं नाश्ते में देना चाहिए।

इन बातों का रखें ख्याल:

• 6 माह बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार शिशु को दें
• स्तनपान के अतिरिक्त दिन में 5 से 6 बार शिशु को सुपाच्य खाना दें
• शिशु को मल्टिंग आहार(अंकुरित साबुत आनाज या दाल को सुखाने के बाद पीसकर) दें
• माल्टिंग से तैयार आहार से शिशुओं को अधिक ऊर्जा प्राप्त होती है
• शिशु यदि अनुपूरक आहार नहीं खाए तब भी थोडा-थोडा करके कई बार खिलाएं।

बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन छपरा ने मनाया वर्ल्ड फोटोग्राफी डे

छपरा : आज बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन छपरा के द्वारा अपने कार्यालय में केक काटकर और वरीय छायाकार को सम्मानित करने के उपरांत वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जिसमें सारण जिला के बहुत सारे छायाकार उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार डब्बू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन वरीय छायाकार श्री राज किशोर शर्मा ने किया।

उपस्थित छायाकार बंधुओं के नाम विश्वनाथ शर्मा, श्री प्रकाश सिंह, विनय कुमार गुड्डू ,जगदीश शर्मा, संत जी, सचिन कुमार, मनीष कुमार, राजेश कुमार, राजू कुमार, संतोष कुमार, अजय सिन्हा के साथ राज किशोर शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे सम्मानित वरिष्ठ छायाकार राज किशोर शर्मा, जगदीश शर्मा, विश्वनाथ शर्मा इन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here