19 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

0

बाइक सवार अपराधियों ने फिर लूट की घटना को दिया अंजाम

नवादा : नगर के बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर दिन दहाङे लूट की घटना को अंजाम दे पुलिस को चुनौती दी है । इस बावत पीड़ित की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

बताया जाता है कि जिले के नवादा बुंदेलखंड सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 24 अजमत नगर में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गया।घटना के शिकार तकिया पर मोहल्ले के निवासी मो. उमर ने बताया कि आज दोपहर वह एसबीआई से एक लाख रुपये निकाल कर अपने घर वापस जा रहा था। उसी दौरान बाइक सवार अपराधिय़ों ने उससे रुपये भरा बैग छीनकर फरार हो गया।

swatva

इस बावत थानाध्यक्ष शहरयार खान ने बताया कि पीड़ित की ओर से थाने में लूट का मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच और अपराधियों की तलाश की जा रही है।

ट्रक- टेम्पो की टक्कर में बालक की मौत, तीन जख्मी, पथ जाम

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरवा के पास करीब नौ बजे रात हुई ट्रक व टेम्पो की टक्कर में दो वर्षीय बालक की मौत घटना स्थल पर हो गयी । इस क्रम में चालक समेत तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि शेखपुरवा गांव के नोनो मांझी अपनी पत्नी व दो वर्षीय पुत्र के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से इलाज कराकर टेम्पो से वापस घर लौट रहा था । शेखपुरवा के पास पहुंचने के पूर्व तारा होटल के पास नवादा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टेम्पो की टक्कर में दो वर्षीय बालक की मौत हो गयी जबकि चालक पंकज सहनी,नोनो मांझी व उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।

गश्ती पुलिस के सहयोग से तीनों जख्मियो को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है । इस बीच ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो ने में सफल रहा।

घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग को जाम कर दिया । पुलिस लोगों को समझाने बूझानेका प्रयास कर रही है । दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो को जब्त कर लिया गया है । संवाद भेजे जाने तक पथ के जाम रहने से वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी है । पुलिस जाम हटाने का प्रयास कर रही है ।

ट्रक- टेम्पो की टक्कर में बालिका समेत दो की मौत, चार जख्मी, पथ जाम

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरवा के पास करीब दस बजे रात हुई ट्रक व टेम्पो की टक्कर में दो वर्षीय बालिका की मौत घटना स्थल पर हो गयी । इस क्रम में चालक समेत पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने विम्स स्थानांतरित कर दिया । ईलाज के क्रम टेम्पो चालक की मौत हो गयी, जबकि शेष का इलाज किया जा रहा है ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि शेखपुरवा गांव के नोनो मांझी अपनी पत्नी व दो वर्षीय पुत्री का इलाज कराने परिजनों के साथ टेम्पो से आ रहे थे। शेखपुरवा के पास पथ पर पहुंचते ही तारा होटल के पास नवादा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टेम्पो की टक्कर में दो वर्षीय बालिका की मौत हो गयी जबकि चालक पंकज सहनी,नोनो मांझी व उसकी पत्नी समेत पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

गश्ती पुलिस के सहयोग से सभी जख्मियो को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया जहां से चिकित्सकों ने विम्स स्थानांतरित कर दिया । इलाज के क्रम में चालक की मौत हो गयी । इस बीच ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा।

घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग को जाम कर दिया । पुलिस लोगों को समझाने बूझाकर जाम समाप्त कराया। दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो को जब्त कर लिया गया है ।
इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । मृतक के आश्रित को मुआवजा के लिए लिखा गया है।

शस्त्र व जिंदा कारतूस के साथ तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना की पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तीन अपराधियों को शस्त्र व जिंदा कारतूस के साथ के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद किया है।

पकड़े गए बदमाशों में थाना क्षेत्र के सम्हड़ीगढ़ पंचायत के गेवाली गांव निवासी दलपति अर्जुन पासवान का पुत्र पपीन पासवान और दो युवक रोह निवासी रामाशीष चौधरी का पुत्र शंभू चौधरी तथा सुरेंद्र दास का पुत्र रौशन कुमार शामिल है।

बताया जाता है जलालपुर गांव निवासी राजीव कुमार सम्हड़ीगढ़ गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सीएसपी शाखा चलाते हैं। वे प्रतिदिन की भांति अपने शाखा खोलने जा रहे थे। इसी क्रम में पहले घात लगाकर बैठे एक बिना नंबर प्लेट की अपाचे बाइक पर सवार तीनों युवक उनके आगे खड़ा होकर पिस्टल तान दिया और पूछताछ करने लगा। माजारा भांप इसी बीच खेत पटवन कर रहे लोगों ने शोर मचाया। तब तीनों युवक बाइक पर सवार होकर भागने लगे। ग्रमीणों ने पीछा कर विजय नगर गांव के पास सभी को पकड़ लिया गया। तलाशी ली गई तो उन सभी के पास से एक पिस्टल तथा पैकेट से 12 जिदा कारतूस मिला। ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने तीनों को आ‌र्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया।

ग्रामीणों के समक्ष तीनों ने शराब धंधे की बात कबूली। तीनो युवक शराब भी पी रखा था। शुरूआती पूछताछ में बताया कि सम्हड़ीगढ़ के सिघानिया नाम के व्यक्ति के कहने पर सीएसपी संचालक राजीव कुमार का पिछा किया। बताया जाता है कि तीनों शातिर अपराधी हैं। सीएसपी संचालक को लूटने की फिराक में थे। लेकिन ऐन वक्त पर ग्रामीणों ने तीनों को हवालात पहुंचा दिया।

पुलिस सभी से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस बरामद अपाचे बाइक के बारे में पता लगा रही है कि कहीं यह भी चोरी की तो नहीं ।

तीन अलग-अलग घरों से हजारों की चोरी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मंगर बिगहा मोहल्ले में सोमवार की रात तीन अलग-अलग घरों में कपड़े, बर्तन, नगदी, जेवरात समेत लाखों की संपत्ति चोरी हो गई। बंद घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया और सामान लेकर चंपत हो गए।

जानकारी के अनुसार मोहल्ले के अशोक यादव, विजय यादव और केबी यादव के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि तीनों परिवार अपने-अपने गांव गए हुए थे। बंद घर को पाकर चोरों ने इसका फायदा उठाया। घरों में लगे तालों को तोड़कर चोर अंदर घुसे और हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया।

इस घटना से मोहल्ले के लोगों में काफी रोष है। लोगों ने कुछ दिन पहले भी राजेंद्र नगर मोहल्ले में चोरी की घटनाएं हुई थी। लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। नतीजतन चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

इधर, घटना के बाबत अशोक यादव ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वे गया जिले के अतरी गए हुए थे। इसका फायदा उठाकर चोरों ने ताला तोड़कर 70 हजार रुपये के जेवर, 20 हजार रुपये के बर्तन व अनाज चुरा लिया। वहीं केबी यादव के घर से 20 हजार रुपये नगद, बर्तन, अनाज तथा विजय यादव के घर से भी बर्तन, अनाज आदि की चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच आरंभ की है ।

जहर देकर बहू की हत्या, थाने में शिकायत

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के दौलतपुरा गांव में जहर देकर बहु कि हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका लीला देवी के पिता उमेश चौहान ने पति, ससुर, सास, ननद व देवर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इस संबंध में नरहट थानाक्षेत्र के पुनौल निवासी मृतका के पिता ने बताया की मेरी पुत्री को हमेशा ससुराल वालों द्वारा प्रड़ताड़ित किया जाता था। पूर्व में एक वर्ष पूर्व भी इस संबंध में थाना मे सुलह कराया गया था। बताया कि सोमवार की रात मेरे दामाद संतोष चौहान ने फोन कर सूचना दिया कि आपकी बेटी की मौत दवाई खाने हो गई है। जब सुबह वहां पहुंचा तो घर पर कोई नहीं थे। नदी के समीप समधी राजकुमार चौहान मेरे नातिन को लिए था। हमलोगों के पहुंचने के पूर्व ही साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला दिया गया था। पिता का कहना था कि बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई।

पिता उमेश के बयान पर पति संतोष चौहान, ससुर राजकुमार चौहान, ननद व देवर के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है। मायके के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि अनुसंधान के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा ।

शरारती तत्वों ने चैनपुरा केनाल के शटर का लॉक तोड़ा

नवादा : जिले के कृषि प्रधान क्षेत्र वारिसलीगंज के किसानों के लिए जीवनदायिनी सकरी नहर में इस बार नियमित पानी रहने से प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों में हरियाली है। वहीं दोसुत पंचायत की चैनपुरा गांव की स्थिति सीधे उलट है। गांव तक जाने वाली केनाल के मुहाने के शटर का लॉक शरारती तत्वों द्वारा बार-बार तोड़ दिए जाने के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।

चैनपुरा ग्रामीण किसान रामकी सिंह, रामरेखा सिंह, सुबोध कुमार आदि ने बताया कि भुआलचक गांव के पास फॉल नंबर दो से चैनपुरा गांव में नहर का पानी पहुंचाने के लिए नहर निर्माण के समय में ही पइन की खुदाई की गई थी। उक्त पइन के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचती रही थी। लेकिन इस वर्ष कुछ शरारती तत्वों द्वारा धान रोपनी के समय से ही बार-बार पइन के मुहाने पर दिए गए शटर का लॉक तोड़ दिया जा रहा है। जिससे उक्त केनाल में पानी बाधित होती रही।

धान रोपनी के समय भी शटर का लॉक तोड़ा गया था, तब ग्रामीणों द्वारा अंचल अधिकारी समेत नहर विभाग के अधिकारी को आवेदन देकर शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई थी। नहर विभाग के अधिकारियों ने खेतों तक सुचारू रूप से पानी पहुंचता रहे उसके लिए शटर के लॉक को वेल्डिग मशीन से जाम कर दिया गया था। जिस कारण कुछ दिनों तक सुचारू रूप से खेतों तक पानी पहुंचता रहा।

इस बीच 15 दिन पहले शरारती तत्वों द्वारा पुन: शटर के लॉक को तोड़ दिया गया है। जिस कारण मुहाने पर दिया गया लोहे का भारी शटर नीचे गिर गया है और पानी का प्रवाह बंद हो गया है। फलत: किसानों के खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है।

इस संबंध में पूछे जाने पर नहर विभाग के एसडीओ ने बताया कि किसानों को सुचारू रूप से पानी मिले इसके लिए कार्रवाई की जाएगी।

अवैध खनन में दो ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार,मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिला के कादिरगंज थाना क्षेत्र के पौरा में सकरी नदी घाट से अवैध बालू खनन में पुलिस ने दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। वहीं एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। देर रात यह कार्रवाई की गई। पकड़ा गया युवक पौरा गांव का केबी कुमार उर्फ कृष्ण वल्लभ है।

बताया जाता है कि पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि प्रतिबंध के बावजूद रात के अंधेरे में पौरा में नदी से अवैध बालू खनन किया जा रहा है।

जिसके बाद एएसपी अभियान कुमार आलोक, एसडीपीओ विजय कुमार झा, कादिरगंज ओपी प्रभारी सूरज कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। जिसमें दो ट्रैक्टर पर बालू लदा पाया गया। पुलिस ने तत्काल दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया और मौके पर रहे केबी को गिरफ्तार कर लिया गया।

थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। गौरतलब है कि जिले के कई स्थानों पर अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा है। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। फिलहाल बरसात के मौसम को देखते हुए नदियों से बालू खनन पर रोक है। इसके बावजूद अवैध खनन किया जा रहा है। हालांकि पुलिस लगातार छापेमारी कर अवैध खनन करने वालों के मंसूबों पर पानी फेर रही है।

अवैध खनन का विरोध करने पर पीटा

नवादा : अवैध रूप से बालू खनन का विरोध करने पर बालू घाट के संचालक व उसके सहयोगियों के साथ मारपीट की गई। घटना उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना पंचायत की खुरी नदी के पीपरपांती घाट से बालू उठाव को लेकर हुई।

उक्त घाट से रोक के बावजूद कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से बालू खनन कर ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा था। सूचना पर बालू घाट के संचालक विजय यादव अपने सहयोगियों के साथ बालू घाट पहुंचे तो एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पर कुछ लोग बालू लोड करते दिखे। जब ट्रैक्टर ड्राइवर को बालू खनन करने से मना किया तो वहां मौजूद गागन खुर्द गांव के अमन यादव, लालू यादव और लव यादव उर्फ कारू यादव, संदीप यादव, मिथिलेश यादव, पवन कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार और पप्पू कुमार गाली गलौज करने लगे।

गाली देने से मना करने पर लव कुमार उर्फ कारू यादव ने सहयोगी विजय कुमार साव पर रिवाल्वर तान दिया और उसकी पिटाई करने लगे। एक अन्य सहयोगी प्रमोद साव को अमन यादव मारपीट करने लगा तथा उसके पॉकेट में रहा लगभग 5000 रुपये छीन लिया।

सूचना के आलोक में रजौली थाने से एएसआइ उपेंद्र सिंह दल बल के साथ पहुंचे तबतक वे लोग वहां से भाग निकले। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि बालू संवेदक के द्वारा आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

सैरात की तीन एकड़ 32 डिसमिल जमीन का किया अतिक्रमण, प्रशासन मौन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के लौंद- चामोथा हाट बाजार की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर अतिक्रमणकारियों में होड़ मच गया है। मंगलवार को अंचल अधिकारी गुलाम सरवर को लौंद निवासी मोती माहतो ने कागजात के साथ सारे मामले से अवगत कराया है।

बताया जाता है कि वगैर वनदोवस्ती के ही साप्ताहिक पशु हाट लगने से प्रति वर्ष सरकार के लाखो रुपया का राजस्व की क्षति हो रही है। वहीं सड़क, पैन और सैरात् की भूमि पर दर्जनों अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध कब्जा कर लेने से लोगो का आवागवन बाधित हो गया है, साथ ही किसानों के खेतो तक पैन से पानी पहुंचने वाले सार्वजनिक पैन का अतिक्रमण होने से किसानों का फसल उगने के बाद पानी के अभाव में मर जाता है। खोड़हा आहर समेत लौंद चामोथा बाजार से अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटवाने की मांग प्रशासन से किया है।

क्या कहते हैं अधिकारी

अंचल अधिकारी गुलाम सरवर ने इस मामले में बताया की लौंद चामोथा हाट बाजार का अतिक्रमण कि जानकारी मिली है। मामले की जांच को लेकर राजस्व कर्मचारी चंद्रिका पासवान को सौंपा क्या है। कितने प्लॉट का अतिक्रमण किसने कर रखा है। पूरी जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर हाट बाजार को अतिक्रमण मुक्त कर सरकारी राजस्व की वसूली नियमित रूप से करायी जाएगी ।

आवास सहायक पर जबरन राशि लेने का आरोप

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड बलिया बुजुर्ग पंचायत की भटबिगहा गांव की महादलित महिलाओं ने आवास सहायक पर जबरन राशि लेने का आरोप लगाया है । इससे संबंधित आवेदन बीडीओ को दे जांच कर पासबुक समेत राशि वापस लौटाने की गुहार लगाई है ।

गायत्री देवी पति अंजू राम व सुनैना देवी का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति के बाद खाते में प्रथम किश्त की राशि निकासी करने बैंक गये। बैंक प्रबंधक ने पहचान के लिये आवास सहायक रविभूषण प्रसाद के साथ आने को कहा । दूसरे दिन आवास सहायक ने निकासी फाॅर्म पर हस्ताक्षर करा गायत्री देवी का 25 हजार रुपये व सुनैना देवी को 30 हजार रुपये जबरन लेकर पासबुक के साथ फरार हो गया । दोनों लाभुकों ने बीडीओ को आवेदन देकर मामले की जांचके साथ पासबुक समेत राशि वापस लौटाने की गुहार लगाई है ।

इस बावत बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में आवास पर्यवेक्षक को जांच के आदेश निर्गत किये गये हैं । प्रतिवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।

विद्यालय है लेकिन जाने का रास्ता नहीं, पगडंडी को काटकर रास्ता को किया अवरूद्ध

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांधी कसियाडिह के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनिलचनद को जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश नवम वर्ग में नामांकन लेने एवम् विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय का दर्जा मिल चुका है। विद्यालय भवन के साथ साथ विद्यालय के नाम पर करीब दो एकड़ भूमि उपलब्ध है। बावजूद कुछ शरारती तत्व के लोग विद्यालय संचालन में बाधा पहुंचा रहे हैं। जिसके कारण पूर्व से निर्मित पगडंडी कच्ची रास्ता को काटकर धान के खेत मिला दिया है। जिससे आवागवन पूरी तरह से बाधित हो गया है।

पिछले कई दिनों से विद्यालय में रास्ता के अभाव में शिक्षक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। प्रधानाध्यापक सुनील चंद ने बताया कि रास्ता के अभाव में पंद्रह अगस्त को झंडा तोलन के लिये विद्यालय तक खेत में हेलकर प्रवेश सभी शिक्षक ने किया। इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन के साथ प्रखंड के वरीय प्रभारी एवम् जिला शिक्षा पदाधिकारी को देकर अवरूद्ध रास्ता को पुनः निर्माण करवाने के लिए दिया गया है।

सूत्रों कि मानें तो विद्यालय रात्रि प्रहरी पद पर चयन को लेकर विवाद के बाद ही कुछ ग्रामीणों ने रास्ता काटकर खेत में मिला लिया है। रास्ता को पूरी तरह से अवरूद्ध किए जाने पर स्थानीय बुद्धिजीवियों ने रोष ब्यक्त करते हुए कहा कि विद्या की मन्दिर तक पंचायत के हर गांव के नौनिहाल होनहार बच्चे पहुंचते हैं। ऐसे में रास्ता अवरूद्ध करना गलत है।

पंचायत समिति की बैठक 28 को

नवादा : जिले के सिरदला प्रमुख प्रीति कुमारी के द्वारा क्षेत्र का विकास को ले समिति सदस्यों की बैठक को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र भेजकर तिथि निर्धारण को ले निर्देश दी थी। मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने मीडिया को बताया कि पंचायत समिति की बैठक की तिथि 28 अगस्त निर्धारित कर दी गयी है।

इस दौरान समितियों के द्वारा विभिन्न योजनाओ को सदन से पारित कराया जाएगा। बैठक को ले सदस्यों को पत्र निर्गत किया गया है । इसके साथ ही सभी से ससमय बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का अनुरोध किया गया है ।

बदहाल रास्ते से गुजरना हो रहा मुश्किल

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय पंचायत की वार्ड संख्या 11 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नलजल योजना का काम कराया जा रहा है। जो मुहल्लेवासी के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। लोगों को रास्ता से गुजरने में काफी परेशानी हो रही है।

स्थिति यह है कि इस योजना के तहत मुहल्ले गली में पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है,काम कर रहे श्रमिको के द्वारा गली के किनारे में गढ़े को खोदकर पाइप बिछा दिया गया है,लेकिन उस स्थल पर गढ़े बने रहे गये है।

यही हाल सड़क के किनारे किनारे भी पाइप बिछाया गया,जिससे रास्ता गढ़े में तब्दील हो गया है। जहां तहां ईट बिखरा पडा हुआ है। जिससे आमलोगों को गुजरने मे परेशानी हो रही है। हाल के दिनों में वाल्मीकि लाल के घर के निकट से केशर मांझी के घर तक नल जल का पाइप बिछाया गया है। जिस कारण रास्ता काफी बदहाल बना हुआ है। इसके अलावा अन्य स्थलो पर भी काम हो रहा है।

मुहल्लेवासी शंकर प्रसाद,रामखेलावन चौरसिया,राजेन्द्र प्रसाद,सौदागर मिस्त्री समेत अन्य लोगों को कहना है कि सात निश्चय निश्चय योजना के तहत नलजल योजना के लिए पाइप बिछा कर छोड़ दिया गया है,रास्ते को मिटटी भर दिया गया है,वावजूद गढ़हे बना हुआ है। आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही है।

इस मुहल्ले में नाली सोलिंग भी नहीं हो पाया है,बरसात के दिनों में जल जमाव बना रहता है । यह वार्ड काफी उपेक्षित है। विकास नदारद है। अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों के अनदेखी के कारण यह स्थिति बनी हुई है। वार्ड के लोगों ने वार्ड के सरीकरण के लिए डीएम से मांग किया है।
इस संबंध में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उमेश कुमार का कहना है वार्ड में विकास का कार्य किया जा रहा है। वैसे स्थलीय निरीक्षण के उपरांत योजना के अनुरूप काम किया जायेगा।

अधिकारियों ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

नवादा :  जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के आदेशानुसार नवादा जिलेके सभी प्रखण्ड अन्तर्गत निर्धारित कन्टेनमेंट जोन का प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी/ अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर एवं रजौली/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर/ रजौली एवं पकरीबरावाँ/सिविल सर्जन, नवादा सदर/ जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, नवादा/ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा कन्टेनमेंट जोन से संबंधित

निम्न बिन्दुओं की जांच की गयी-

 कन्टेनमेंट जोन में कान्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूर्ण करसभी संबंधितों की जांच करना।

 कन्टेनमेंट जोन में सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभागद्वारा मास्क का वितरण सुनिश्चित करना।

 कन्टेनमेंट जोन में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं बैरिकेटिंग की व्यवस्था।

 सभी पोजिटिव व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराना।

 आशा, ए0एन0एम0 द्वारा स्वास्थ्य की स्क्रिनिंग करना।

 कन्टेनमेंट जोन में पोस्टर, बैनर, के माध्यम से कन्ट्रोल रूम का नंबर एवं टॉल फ्री नंबर का प्रचार-प्रसार साथ ही कोविड-19से सुरक्षा हेतु क्या करें क्या न करें जैसी बातो से लोगों मेंजागरूकता फैलाना।

 कन्टेनमेंट जोन में आवष्यक सामग्री की निरंतर आपूर्ति करना।

 होम आइसोलेषन में रहने वालों का फॉलो अप करना।

जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने जिला वासियों से अपिल की है कि कोरोना से घबराये नहीं सतर्क रहें। जिला प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।कोविड-19 टॉल फ्री नंबर 1800-345-6615 है।

कोविड-19 से बचावहेतु क्या करें:-

समाजिक दुरी बनाये रखें/ मुंह एवं नाक अच्छी तरह ढक कररखें अथवा मास्क का प्रयोग करें/ भीड़ से दुर रहें/ साबुन से हाथ धोयें एवं सेनिटाइजर का प्रयोग करें।

क्या न करें:-

हाथ न मिलायें/ समुह में न बैठें/ बड़े समारोह मेंभाग न लें/ सार्वजनिक स्थल पर न थूकें/ अपनी आंख-कान-मुह कोस्पर्ष न करें/ अफवाह और दहशत से बचें/ अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here