बगैर मास्क के घूमने वालो पर मुज़फ़्फ़रपुर जिला प्रशासन ने दिखाई सखती
मुजफ्फरपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकारी कार्यालय बाजारों शहर में बगैर मास्क के घूमने वालो पर मुज़फ़्फ़रपुर जिला प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से दिन भर बगैर मास्क वालो को जुर्माना की गई।और फाइन लेकर मास्क दिया गया।
इस दौरान कई बगैर मास्क वालो से पुलिस की नोकझोक भी हो गयीं।इसके लिए जिला प्रशासन ने विशेष दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम बनाई है जो बगैर मास्क के बाहर घूमने वालो पर सख्ती दिखाते हुए फाइन कर रही है इसके बाद उन्हें मास्क दे रही है। खासकर शहरी बाजारों एवं सरकारी कार्यालय जहा ज्यादातर लोगों का आना जाना रहता है । इस दौरान कई बगैर मास्क वालो से पुलिस की नोकझोक भी हुई।
दंडाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश पर कमिश्नरी कार्यालय से लेकर कोर्ट कैम्पस डीएम कार्यालय एव शहर के विभिन्न इलाकों में बगैर मास्क वालो को मास्क पहना कर जुर्माना वसूला जा रहा है।
जिला पदाधिकारी ने किया उद्योग विभाग के योजनाओं की समीक्षा
मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री कुशल श्रमिक उद्यमी क्लस्टर योजना के तहत 20- 20 लाख के दो परियोजनाएं शुरू करने के बाबत जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया।
जिले के बोचहां प्रखंड में लहठी(लाह की चूड़ी) निर्माण की एवं दूसरा सकरा में सेनेटरी पैड निर्माण हेतु कलस्टर का निर्माण किया जा रहा है। यह दोनों परियोजना जिले के लिए चिन्हित पीएसयू बिहार पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा पोषित की जा रही है ।साथ ही जिला औधोगिक नवप्रवर्तन योजना के अधीन पांच क्लस्टर प्रारंभ होने जा रहा है ।औराई प्रखंड में रेडीमेड गारमेंट्स निर्माण, बंदरा में पेपर /कूट बॉक्स निर्माण, साहेबगंज में मोबाइल चार्जर और कटरा में फर्नीचर निर्माण।सभी क्लस्टर के लिए समूह का निर्माण, आगंतुक श्रमिकों की बैठक ,अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष का चुनाव हो चुका है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बन चुका है।
इस सप्ताह में कोऑपरेटिव सोसायटी एक्ट के तहत पंजीयन कराकर खाता खोला जाएगा ताकि समूह को पैसा हस्तांतरित हो सके और क्लस्टर निर्माण संबंधी कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके ।इसके लिए एक सप्ताह के अंदर कागजी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
परियोजना राशि नवप्रवर्तन योजना के तहत जिला में आ चुकी है। खाता खोलते ही समूह के खाता में परियोजना राशि भेज दी जाएगी ।कलस्टर में काफी संख्या में बाहर से आए आगंतुक श्रमिकों को रोजगार मिलेगा ।योजना का संचालन आगंतुक श्रमिक द्वारा ही होगा समूह में अधिक से अधिक श्रमिकों को जोड़ा जाएगा।
जिले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में शराब के साथ दो धंधेबाज को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : नगर थाना की पुलिस ने गुदरी इलाके में छापेमारी कर करीब 100 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान मुशहरी प्रखंड के राधानगर निवासी उमेश सहनी तथा अहियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी लालमोहन सहनी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक बिना नंबर प्लेट के स्कूटी व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ कर आगे की करवाई में पुलिस जुट गयी है।।
सुनील कुमार अकेला