Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
Swatva बक्सर बिहार अपडेट

19 अगस्त : बक्सर की मुख्य खबरें

पंचायत चुनाव की रणभेरी बजने के बाद,चुनावी सरगर्मी हुई तेज

– पहले चरण में होगा राजपुर में पंचायत चुनाव

बक्सर: पंचायत चुनाव की डुगडुगी अब चुकी है। जिसके कारण चुनावी सरगर्मी अब तेज हो गई है। सरकार ने पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुकी है। आगामी 24 अगस्त को अधिसूचना जारी होना है। ऐसी सूचना मिलने बाद पंचायत के संभावित प्रत्याशियों के बीच बेचैनी और ज्यादा बढ़ गया। अलग अलग पदो के संभावित प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्र में चुनावी दौरा शुरू कर दिया है।

राजपुर बीडीओ इंदु बाला सिंह

प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह राजपुर बीडीओ इंदु बाला सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक ऐसी संभावना है, कि राजपुर में पहले चरण में ही चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही ईवीएम को लेकर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बार 6 पदों के लिए होने वाले चुनाव में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं जिला परिषद का चुनाव ईवीएम से होगा जिसके लिए ईवीएम मूवमेंट प्लान बनाया जा रहा है ।जबकि सरपंच एवं पंच का चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

90 शीशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

बक्सर : इटाढी थाना छेत्र के कुकुढा पंचायत मुख्यालय से एक शराब के धंधेबाज को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुकुढा गांव के दलित बस्ती में शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर बस्ती में छापेमारी की। जहां से धंधेबाज पिंटू राम को 90 शीशी ब्लू लाइम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है।जिसका सख्ती से पालन किया जा रहा है। शराब पीने अथवा बेचने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।

बाढ़ के पानी से सड़कों की हालत खस्ता

बाढ़ के बाद सडक पर उभरा गड्ढा

बक्सर : बाढ़ की त्रासदी अब खत्म हो रही है। बढ़ का पानी धीरे धीरे घटने लगा है। जिसके कारण बाढ़ के पानी मे डूबे सड़क व रास्ते अब उबर चुके है। पर उनकी हालत खस्ता हो गई है। प्रखण्ड छेत्र की पानी मे डूबा चुन्नी-चौसा-कुकुढा मार्ग पर मितनपुरवा गांव के पास लगभग 200 फिट तक बाढ़ का पानी फैल गया था। जलजमाव के कारण अब इन सड़को की हालत खराब हो गयी है। वहीं पकड़ी मोड़ के पास नारायणपुर को जाने वाली सड़क मोड़ के पास एकदम से जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है। खतीबा सरेंजा मार्ग तो बिझौरा पुल से भीतिहरा मोड़ तक पहले से ही जर्जर थी । बाढ़ के बाद उक्त सड़क का हाल और भी खस्ता हो गया है।पानी मे डूबे गांव को जोड़ने वाली सड़कों का भी बुरा हाल है। जिस कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मनरेगा जेई का ससम्मान के साथ हुई विदाई

इटाढ़ी के मनरेगा जेई को गुलदस्ता देते सहकर्मी

बक्सर : मनरेगा कार्यालय में पदस्थापित मनरेगा के कनीय अभियंता अनिल कुमार गौतम का ट्रांसफर हो गया है। जिसको लेकर गुरुवार को कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शामिल लोगों ने उन्हें पुष्पाहार, गुलदस्ता, अंग वस्त्र व अनेक उपहार देकर सम्मानित करते हुए उनके साथ बिताए छणों को याद किया। साथ ही लोगों ने उनकी मंगल कामना करते हुए कहे कि वो जहाँ भी रहें इसी तरह कर्तव्यनिष्ठ बनकर काम करते रहें । कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम पदाधिकारी सज्जाद जहीर व संचालन लेखापाल माया कुमारी ने किया। विदाई के पल सबकी आंखे डबडबा गयी। सबने उनके मधुर व्यवहार की चर्चा करते हुए उनकी कार्य कुशलता की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजन में अमित उपाध्याय व सुनील कुमार की अहम भूमिका रही।

इटाढ़ी से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

●राजपुर में महिला राज, तीन महत्वपूर्ण पदों पर है काबिज

●चौसा लड़ाई के मैदान में बना ट्री सेल्फी प्वाइंट