बाबू धाम ट्रस्ट ने लौरिया पंचायत में सैनेटाइजेशन प्रारंभ किया
चंपारण : लौरिया, बाबू धाम ट्रस्ट ने लौरिया मुखिया के सहयोग से लौरिया पंचायतc के चौदह वार्ड में निःशुल्क सेनेटाइजिंग कार्य शुक्रवार को प्रारंभ किया। इसमें ट्रस्ट के कोरोना फाइटर ग्रुप ने प्रत्येक घर को सेनेटाइज करते हुए लोगों की थर्मल जाँच किया।
इस दौरान मुखिया मनीष कुमार मिश्रा उर्फ मंटू मिश्रा, ललन शुक्ला, मो जावेद, राकेश, ट्रस्ट के कार्यकर्ता अमीश मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, अशोक तिवारी, विक्रम यादव ऑर अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बाबू धाम ट्रस्ट व्यापक रूप से चंपारण के हर क्षेत्र, पंचायत के सुदूर क्षेत्र मे सेनेटाइजेशन करा रहा है। बाबूधाम ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक व अध्यक्ष मंजुबाला पाठक व्यापक स्तर पर मानवहित में कार्य कर रहे हैं।
जमीन के लिए बेटे ने कर दी मां की हत्या, बेटा व उसके दो दोस्त गिरफ्तार
- शव को बगीचे में था दफनाया, दुर्गंध आने पर मामला हुआ उजागर
चंपारण : मोतिहारी, कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बंजरहा गांव से शव से दुर्गंध आने के बाद महिला की हत्या मामला उजागर हुआ है। मृतका की पहचान हलीमा खातून के रूप में हुई है। बताया गया है कि उक्त महिला पिछले कुछ दिनों से गायब थी। उसका शव गांव के एक बगीचे से बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने महिला के पुत्र मुस्ताक उर्फ मुस्तफा व थाना क्षेत्र के बंजरहां गांव के उसके दो दोस्त मोहम्मद कैश व मोहम्मद चुन्नु को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मूताबिक महिला की गुमशुदगी को लेकर उसके दूसरे पति जान मोहम्मद ने महिला के पुत्र मुस्ताक पर ही हत्या की आशंका जताते हुई प्राथमिकी दर्ज कराई थी। महिला के हत्यारा पुत्र व उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है। मुस्ताक के अनुसार उसकी माता का मायका बंजरहा गांव ही है। जहा दूसरी शादी हुई है। उसकी पहली शादी नेपाल के रौतहट जिले के जयनगर पुलिस चौकी के जोकहा गांव निवासी मोहम्मद सुफैद से हुई थी। उससे उसके दो पुत्र हुए। बाद में किसी अनबन पर उन दोनों की तलाक हो गई।
तब हलीमा खातून अपने छोटे पुत्र मोहम्मद इस्तेयाक को लेकर अपने मायके आ गई । वही मुस्ताक नेपाल में हीं रह गया। जो बड़ा होने पर मां के पास आ गया। मां दो पुत्रों के साथ मैके में ही जमीन खरीदकर घर बनाकर रहने लगी। जमीन व घर अपने नाम से कराने के फिराक में मा के मना किये जाने के बाद दोस्तो के साथ मिलकर उसकी गला दबा कर हत्या की।
विभाग के कार्यों में कोताही बरतने या व्यवधान पैदा करेने वाले के विरूद्ध होगी कार्रवाई : डीएम
- अनुपस्थित सुगौली और ढाका के सीडीपीओ के वेतन रोकने का दिया डीएम ने आदेश
चंपारण : मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज बाल विकास परियोजना के परियोजना वार चल रही योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग के कार्यों में जो भी कोताही जो बरतते हैं या व्यवधान पैदा करेंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने डीवीटी में सुधार लाने, 100 परसेंट अपलोडिंग करने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के प्रगति मामले की भी गहन समीक्षा की। साथ हीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर चल रहे बच्चों के टीकाकरण गर्भवती माताओं के टीकाकरण टेक होम राशन की भी जानकारी ली।
डीएम ने कहा जो आंगनवाड़ी सुपरवाइजर आंगनवाड़ी सेविका सहायिका विभाग के कार्यों में कोताही बरतते हैं या व्यवधान पैदा करते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया की वैसे आंगनवाड़ी सुपरवाइजर और सेविका को चिन्हित करते हुए जिला को प्रतिवेदन भेजें । ताकि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके । कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की भी गहन समीक्षा हुई ।
जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा की मास्क का व्यवहार करने , सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने,साबुन से बार-बार हाथ धोने, शुद्ध जल पीने का आंगनवाड़ी सेविका सहायिका अपने पोषक क्षेत्र में सघन प्रचार प्रसार करें। लॉक डाउन की अवधि में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले। आवश्यक कार्य से ही लोग घर से बाहर निकले ।सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि 7 दिन के अंदर अपने परफॉर्मेंस में सुधार लाएं । दिए गये लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाएं ।7 दिन के अंदर यदि कार्यों में प्रगति नहीं होती है तो उस सुपरवाइजर ,सीडीपीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।
आज की बैठक में डीपीओ को निर्देश दिया कि बाल विकास परियोजना वार सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें। जहां भी किसी भी प्रकार की समस्या हो उसका समाधान करते हुए कार्यों में प्रगति लाएं ।जिलाधिकारी ने आज की बैठक में अनुपस्थित सुगौली और ढाका के सीडीपीओ का वेतन रोकने का आदेश दिया ।लोएस्ट परफारमेंस वाली सीडीपीओ को चिन्हित करने का निर्देश दिया। सभी सीडीपीओ को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया।
राजन दत्त द्विवेदी
दो ट्रकों के बीच फंसा बोलेरो, आधा दर्जन लोग जख्मी
- बाल-बाल बचे एनएच 28 की मरम्मत कर रहे मजदूर
चंपारण : मोतिहारी, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर शुक्रवार को उस समय एक बड़ी घटना होते होते बची। हालांकि घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब कोटवा स्थित तिरहुत मुख्य नहर के पुल पर बने गढ़े को एनएच के मजदूर मरम्मत कर रहे थे।
इसी दौरान एक बोलेरो ने आगे चल रहे एक ट्रक को ओवर टेक करने का प्रयास किया। तभी सामने मजदूरों को देख अनियंत्रित होकर फिर से उसी लाइन में घुसने के क्रम में पीछे से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया। इस ठोकर से अनियंत्रित होकर बोलेरो पुल की रेलिंग से टकरा गया। इस घटना में तीनों वाहनों पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इधर बोलेरो पुल के रेलिंग से टकरा कर नहर में गिरने से बच गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुल पर बने गढ़ा का रिपेयरिंग हो रहा था।
इसी बीच ट्रक से बोलेरो साइड लेने की कोशिश की तभी अचानक पीछे से आ रही ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मारी बोलेरो ने आगे के ट्रक में मार और पुल के एक तरफ रेलिंग में टकरा गया जिससे बोलेरो नहर में गिरने से बच गया।घटना से एनएच 28 का एक लेन जाम हो गया। मौके पर पंहुची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर ज्वाला प्रसाद को हिरासत में ले लिया । वहीं ट्रक सहित तीनो वाहनों को जब्त कर लिया गया है।थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि तीनों गाड़ियों सड़क से हटा कर आवागमन सुचारू कर दिया गया है।