18 फ़रवरी को अरवल की मुख्य ख़बरें

0

क्या है प्रयोगशाला की स्थिति

अरवल: जिला के माध्यमिक एवं प्लस टू विद्यालय मिलाकर 45 प्रयोगशाला के लिए 1 करोड़ 69 लाख रुपया दिया गया। लेकिन किसी विद्यालय द्वारा अब तक उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय को जमा नहीं किया जा सका है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 17 प्लस टू विद्यालय को पचासी लाख रुपया उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक विद्यालय को 5-5 लाख रूपये तथा 28 माध्यमिक उच्च विद्यालय को निधि से 84 लाख रुपया उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक विद्यालय को तीन-तीन लाख रुपया के हिसाब से राशि उपलब्ध कराई गई। एक संवाददाता ने उच्च विद्यालय कलेर में जब प्रयोगशाला की पड़ताल के लिए पहुंचे तो प्रयोगशाला में बच्चे अति उत्साह के साथ प्रयोगशाला में लीन थे। इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक महफूज आलम ने बताया के प्रयोगशाला के लिए विद्यालय में 500000 राशि आई थी। समान खरीद के लिए निविदा निकाला गया था। निविदा के अनुकूल संवेदक द्वारा सभी सामान की आपूर्ति कर दी गई है। विद्यालय में पहले से प्रयोगशाला है। राशि मिलने के बाद नए उपकरण आये जिससे लैब चलाने मैं दिक्कत नहीं हो रही है।  बच्चे अपने-अपने रुटीन के अनुकूल प्रयोगशाला में प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि कुछ विद्यालय ऐसे भी हैं जिसमें पूर्व से भी प्रयोगशाला का सामान उपलब्ध था और इस वर्ष भी प्रयोगशाला उपकरण के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है। इसके बावजूद भी एक दिन भी प्रयोगशाला नहीं खोला जा सका। उदाहरण के लिए उच्च विद्यालय फतेहपुर संडा, ऐसे तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह कहते हैं की प्रयोगशाला खुलता है लेकिन विद्यालय की छात्राओं की माने तो प्रयोगशाला आज तक विद्यालय मैं खुला ही नहीं। इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने बताया की ऐसी बात नहीं है कि  प्रयोगशाला नहीं खुलता है। लेकिन सच बात है कि कमरे के अभाव में प्रयोगशाला के सभी उपकरण ऑफिस में ही रखा हुआ है। कुछ उपकरण को कमरे के अभाव में नहीं निकाला जा सका है। कई विद्यालयो में पड़ताल के दौरान बच्चो को प्रयोगशाला में प्रयोग करते देखा गया। बच्चे प्रयोगशाला में काफी खुश नजर आए छात्र-छात्राओं को कहना है कि प्रयोग करने पर आधा से अधिक प्रश्न का जवाब दिमाग में कंठस्थ हो जाता है। जिसे याद करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया ऐसे सभी विद्यालयों द्वारा उपकरण खरीद की सूचना प्राप्त हुई है। सभी को उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है

चार थाने में नये थानाध्यक्ष नियुक्त

अरवल: पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद के द्वारा जिले के चार थाना में नए थाना अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि रामपुर चौरम थाना में ओम प्रकाश सिह,  कलेर थाना में पंकज कुमार, किंजर थाना में देव कांत वर्मा एवं मानिकपुर थाना में दीपक कुमार को थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मैं थाना अध्यक्ष को निर्देश भी दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में तत्परता के साथ कार्य करें। मालूम हो कि कुछ थाना अध्यक्ष का ट्रांसफर होने के कारण थाना अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था। रामपुर चौरम थाना में थानाध्यक्ष के निलंबन के कारण थाना अध्यक्ष का पद रिक्त था।

swatva

सैनिक के खाते से उड़ाये पैसे

अरवल: जिला मुख्यालय के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा के खाता धारक, सेना के जवान नरेश कुमार के खाते से साठ हज़ार रुपये फर्जी तरीके से निकासी साइबर अपराधियों ने कर ली है। इस संबंध में नरेश कुमार के द्वारा नगर थाने में लिखित शिकायत की गई है। बताया जाता है कि परासी थाना क्षेत्र के मिर्जा बीघा गांव निवासी नरेश कुमार ने स्टेट बैंक में खाता खुलवाएं गई थी। कई दिनों से उनके खाते से 20,000 की निकासी के अलावे 40,000 खाते से ट्रांसफर कर ली गई मुख्य शाखा में जाकर जानकारी लेने के उपरांत शाखा प्रबंधक ने बताया कि जैनुल हक के खाते में राशि का ट्रांसफर किया गया है। फिलहाल शाखा प्रबंधक ने जैनुल हक के खाते से निकासी पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। इस संबंध में नगर थाने में लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में कर रही है।

मैट्रिक परीक्षा के लिए डीएम् ने दिए निर्देश

अरवल: मैट्रिक की परीक्षा शांतिपुर एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी केंद्र पर सघन जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश करने दिया जाएगा। इसके लिए सभी केंद्र अधीक्षकों को निष्ठा पूर्वक कार्य करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही परीक्षा हॉल में वीक्षक को परीक्षा कमरे में सभी छात्रों की तलाशी लेने का निर्देश देने को कहा। परीक्षा हॉल में जाते समय परीक्षार्थी केवल चप्पल, एडमिट कार्ड एवं लेखन सामग्री के साथ जाएंगे। किसी भी हालत में परीक्षार्थी जूता-मोजा, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान, टोपी, बाइक, गुलबंद, लेकर परीक्षा हॉल में नहीं जाएंगे। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पूर्व तक परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी जाएगी उन्होंने कहा की प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर एक बेंच पर दो परीक्षार्थी को बैठाने की व्यवस्था केंद्र अधीक्षक करें। प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त सभी वीक्षक अनुसेवक एवं द्वारपाल को पहचान पत्र केंद्र अधीक्षक निर्गत कर देंगे परीक्षा के दौरान बिना पहचान पत्र के पाए गए व्यक्ति को आनाधिकृत समझ कर उन पर कार्रवाई करें उन्होंने कहा की परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षार्थी के द्वारा हस्ताक्षर पंजी पर हस्ताक्षर कराने के दौरान हस्ताक्षर मिलान सही तरीके से करेंगे। जांच के दौरान अगर किसी भी कमरे में स्कॉलर पाए गए तो इसकी जिम्मेदारी वीक्षक पर होगी और विक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा कदाचार मुक्त लेने एवं विधि व्यवस्था स्थिर रखने के लिए एसडीओ किरण सिंह, डीएसपी शैलेंद्र कुमार को भ्रमण करते रहने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च तक दो पाली में ली जाएगी। प्रथम पाली 9 बजे पूर्वाहन से 12:45 तक तथा द्वितीय पाली 14:30 से 5:00 अपराहन तक ली जाएगी। परीक्षा की पल-पल की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर 06337 22 8029 पर सूचना का आदान प्रदान परीक्षा से संबंधित किया जा सकता है। बैठक में डीडीसी राजेश कुमार, कल्याण पदाधिकारी कृष्णा राम सहित सभी 12 परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक उपस्थित रहे।

(राहुल हिमांशु)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here