18 अगस्त : सिवान की मुख्य खबरें

0

घर के दरवाजे पर सोए अधेड़ की गोली मारकर हत्या, हत्यारों ने सिर में मारी गोली

सीवान : जिले के पचरुखी थाने के जसौली गांव में अपने दरवाजे पर सोए एक अधेड़ की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। मृतक गांव का रामस्वरूप सिंह था। अपराधियों ने अधेड़ के सिर में दो गोली मारी है। इससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

हालांकि हत्या की घटना की जानकारी घरवालों को सुबह हुई। देर सुबह तक जब अधेड़ सो कर नही उठा तब परिवार के सदस्य उसे जगाने गये। इस बीच लोगों ने देखा कि अधेड़ की सिर पर जख्म का निशान है जिससे खून निकल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल दलबल के साथ पहुंच हत्या की घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अबतक खुलासा नहीं हो सका है। इधर पुलिस ने जांच के क्रम में घटना स्थल से दो कारतूस का खोखा बरामद किया है।

swatva

किशुनपुरा के सब्जी व्यवसायी का पहुंचते ही परिजन व ग्रामीण हुए आक्रोशित

– आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को किया जाम

सीवान: लकड़ी नबीगंज ओपी थानाक्षेत्र के किशुनपुरा दक्षिण टोला निवासी सुरेंद्र प्रसाद के बेटे व सब्जी व्यवसायी इंद्रजीत कुमार प्रसाद उर्फ बूटन (22) की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर दिया।

घटना आरा जिले के चांदी थानाक्षेत्र के खनगांव के समीप की बताई जाती है। सब्जी व्यवसायी पिकअप पर सब्जी खरीद कर शनिवार की रात घर लौट रहा था। इसी दौरान आरा जिले के चांदी थानाक्षेत्र के खनगांव के समीप अपराधियों ने घेर लिया व पैसे की मांग की। पैसा नहीं मिलता देख अपराधियों ने सब्जी व्यवसायी को गोली मार दी।

घटना की सूचना पर आरा जिले की चांदी थाना पुलिस ने घायल को पीएचसी चांदी लाया। जहां चिकित्सकों ने घायल सब्जी व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही किशुनपुरा पहुंचा की कोहराम मच गया। मृतक सब्जी विक्रेता की मां देवंती देवी, पिता सुरेंद्र प्रसाद, भाई अमरजीत कुमार व अजय कुमार के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। मृतक परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य था। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व व्यापारियों ने मृतक के शव को मदारपुर एनएच पर रख कर रविवार की शाम सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित अपराधियों की गिरफ्तारी की शीघ्र मांग करने लगे। लोगों का कहना था कि गोली जब सब्जी व्यवसायी के जांघ में लगी तो उसकी मौत कैसे हो गई। यह जांच का विषय है।

व्यवसायी की मौत व सड़क जाम होने की सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता अनूप तिवारी, बीजेपी युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी कुंजबिहारी राय, सीओ अजय कुमार ठाकुर, बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी आदि के काफी समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित शांत हुए। आरा के चांदी थाना के थानाध्यक्ष मयंक शम्भू से बात की गई तो उन्होंने बताया की पिकअप चालक के बयान पर मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

बड़हरिया में बिजली विभाग की लापरवाही से गयी युवक की जान

सीवान : बड़हरिया प्रखंड के जामो थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में बिजली की तार गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक जगन्नाथपुर निवासी शंकर यादव के पुत्र प्रिंस कुमार (20) बताया जाता है। बिजली के करेंट से घायल युवक को  परिजनों ने आनन-फानन में बड़हरिया सीएचसी में लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रिंस कुमार अपने घर के पास से गुजर रहा था, तभी उसके घर के पास से गुजर रहा 11 हजार के बिजली की  तार में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से तार टूट कर उसके शरीर पर गिर गया। जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि जर्जर तार को बिजली विभाग समय से बदल दिया होता तो इस तरह की घटना नहीं होती। प्रिंस के मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आपसी विवाद में हुयी मारपीट में आठ लोग गंभीर रूप से हुए घायल

सीवान : थाना क्षेत्र के डीबी गांव में आपसी विवाद में हुए झगड़े में आठ लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किसी आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद भाई लोगों को इलाज के लिए व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के देखरेख में से सभी घायल लोगों का इलाज चल रहा है।

मारपीट में स्व. रूप नारायण यादव के पुत्र उत्तम यादव, अशोक यादव, स्व. बधाई यादव के पुत्र हरिचरण यादव, हरिचरण यादव के पुत्र शैलेंद्र यादव, अशोक यादव के पुत्र नीतीश कुमार यादव, शिवचरण यादव के पुत्र अभिषेक यादव, अशोक यादव के पुत्र मंटू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

युवाओं ने श्रमदान कर की कुएं की सफाई, युवाओं ने दिया स्वच्छता अभियान का संदेश

सीवान : मैरवा के सेनीछापर में एक दयनीय अवस्था में कुआं था। इस कुआं से कभी ग्रामीणों की  जरूरते पूरी हुआ करती थी। लेकिन समय के साथ किसी ने इसकी कद्र नहीं की और उसमें कचरा फेंकने लगे। कचरे की वजह से इस कुंए में गंदगी का अंबार लग गया था, लेकिन हाल ही में गांव के  कुछ युवाओं की बदौलत ये कुंए फिर से जीवित हो उठए हैं। कुंए में पड़ा सारा कूड़ा व कचरा निकालकर फेंक दिया गया है। जिससे यहां की सारी गंदगी समाप्त हो गई है। जल संरक्षण की दिशा में ये वहां के लोगों का काफी बड़ा कदम है।

सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग दुबे ने बताया कि करीब चार दशक पहले तक ग्रामीण इलाकों में पानी का मुख्य स्रोत कुंए हुआ करते थे। पानी के साथ-साथ सिंचाई का मुख्य जरिया भी था। वहीं हमारी संस्कृति व परम्पराओं में कुंए की बड़ी महत्ता थी। लेखाकार अजय दुबे ने बताया कि कुंआ हमारे पूर्वजों द्वारा दी गई विरासत है। इसे संरक्षित करना हमारा कर्तव्य है और नियमित इसके साफ-सफाई की भी व्यवस्था होनी चाहिए।इस कार्य में अजीत दुबे, निप्पू दुबे, राजेश दुबे, चुन्नू दुबे, मधुसूदन दुबे, सत्यम दुबे, गणेश, शिवम, सुन्दरम, आदित्य एवं समी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

नौतन के पचलखी में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

सीवान : नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। पचलखी गांव के कोइरी टोला गांव निवासी एक महिला सड़क पार कर रही थी, तभी एक पिकअप की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। ग्रामीणों ने उक्त पिकअप को रोक कर, पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही नौतन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पिकअप को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत महिला कोइरी टोला निवासी स्वर्गीय तुलसी भगत की पत्नी सुगिया देवी है। इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

आपसी विवाद में दो गांवों में मारपीट, तेरह लोगों पर एफआईआर दर्ज

सीवान : भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के के जलपुरवा गांव के बिंदा सिंह की विवाहिता पुत्री माला देवी ने रविवार को गांव के हीं सूरज कुमार, विकास कुमार, मुन्ना सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ घर में घुसकर गाली गलौज करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं राजपुर गांव के वकील प्रसाद की पुत्री बेबी कुमारी के आवेदन पर गांव के हीं सर्वजीत महतो, रानी देवी सहित सात लोगों के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मारपीट में आधा दर्जन लोग पर एफआईआर दर्ज

थाना क्षेत्र के मड़कन के रविदास नगर टोला की घटना

सीवान : थाना क्षेत्र के मड़कन के रविदास नगर टोला के निवासी त्रिवेणी राम के 18 वर्षीय पुत्र बिहारी कुमार राम द्वारा स्थानीय थाने में रविवार को आवेदन देते हुए हथौड़ा बड़का टोला के निवासी रोहित कुमार यादव, राज कुमार यादव, अनूप यादव, राघव यादव, विनोद यादव, सुजीत कुमार यादव व दीपू कुमार यादव पर आरोप लगाया है कि शनिवार को टेढ़ीघाट से अपना मोबाइल रिचार्ज कराकर घर वापस लौट रहा था। उसी समय गांव के पास नहर पुल पर पहले से घात लगाकर बैठे उपरोक्त सभी आरोपी लाठी,डंडे व फरसा से अचानक मेरे ऊपर हमला कर मुझे बुरी तरह घायल कर दिए। शोरगुल सुनकर मेरे परिवार वाले वहां पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी में ईलाज कराया।

वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया। जहां ईलाज चल रहा है। किंतु उसके सिर में गंभीर चोट को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टर ने पटना रेफर करने को कहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया की थाना कांड संख्या 223/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर  उक्त मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

नाव डूबने से एक युवक की मौत, हाहाकार

भगवानपुर हाट/ सीवान : थाना क्षेत्र के बरेला चंवर में नाव डूबने से एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृत युवक बल्हा अलिमर्दनपुर के चंद्रमा साह का 40 वर्षीय पुत्र उमेश साह था।

सूत्रों की माने तो वह सपरिवार सैर करने के ख्याल से बरेला चंवर में नाव पर सवार होकर अपने गांव की सीमा से दक्षिण तरफ गया था। तभी नाव खेने वाली बांस गहरे पानी में किसी तरह टूट गया। जिससे नाव संतुलन खो बैठी और डूब गई।

इस घटना को देख रहे दूसरे नाव वालों ने परिवार के और लोगों को बचा लिया, लेकिन उमेश को नहीं बचाया जा सका। कुछ देर के बाद उसका शव पानी से निकला गया।तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। उसी नाव पर सवार उसकी पत्नी रीमा देवी का रो रो कर बुरा हाल है।

बताया जाता है कि मृतक दो भाई था। एक भाई की मौत दुर्घटना में पहले ही कोलकता में हो चुकी है। इसकी भी मौत हो जाने से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक को दो पुत्र राजू कुमार, ननकी तथा एक पुत्री सनम कुमारी है। सनम की शादी होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते नहीं हो सकी। बूढ़े पिता के बुढ़ापे का सहारा चल जाने के बाद उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दी है। नाव के डूबने की खबर से गांव में हाहाकार मच गया ।

अलग-अलग जमीनी विवाद में पांच घायल

सिसवन/ सीवान : थाना क्षेत्र के ट्रेनवा माधोपुर में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पाटीदारों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हो गयी। जिसमें तीन महिला सहित चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

घायलों में अशोक प्रसाद की पुत्री काजल कुमारी, दुसरी ओर हीरामन प्रसाद एवं हीरामन प्रसाद की पत्नी प्रमिला देवी व पुत्री पूनम कुमारी शामिल है. वहीं थाना क्षेत्र के ईशोपुर में सोमवार के दोपहर आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल लालबाबू राम का पुत्र अमित कुमार है।

सड़क दुर्घटना में एक जख्मी

सिसवन/ सीवान : थाना अन्तर्गत गंगपुर सिसवन गांव के समीप सिसवन सीवान स्टेट हाईवे पर रविवार के शाम बाइक की अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक चालक सड़क पर गिर बुरी तरह जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने घायल बाइक चालक को इलाज के लिए सिसवन के रेफरल अस्पताल में लाया, जहां इलाज चल रहा है।घायल मनीष कुमार सिंह है।

पुलिस ने बरामद किया शराब, दो कारोबारी फरार

बसंतपुर/ सीवान : थाने के एएसआई रामजी सिंह यादव ने रविवार की शाम सूर्यपुरा मसान माई के समीप पुलिस बलों के साथ शराब के कारोबार किये जाने की प्राप्त हुई गुप्त सूचना पर छापेमारी की।

पुलिस को देख मिठाई दुकान से एक व्यक्ति भाग गया। उसके बाद पुलिस ने मिठाई दुकान की तलाशी ली। जहां पुलिस ने 180 एमएल के 8 पीस विदेशी शराब की बरामदगी की। वहीं पुलिस की कारवाई को देख बगल का चाउमीन दुकानदार 5 लीटर का एक गैलन पानी मे फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने फेंके गए गैलन से भी 5 लीटर देशी शराब बरामद किया। मामले में एएसआई रामजी सिंह यादव के बयान पर कांड संख्या 348/20 दर्ज कर शराब के कारोबारी व मिठाई दुकानदार लकड़ी नबीगंज ओपी के नरहरपुर के अनिल साह व सूर्यपुरा के नवल यादव को नामजद किया है। पुलिस दोनों कारोबारियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है

कोरोना से सेवानिवृत जज की इलाज के दौरान मौत

सिवान : जिले में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रहा है। कोरोना वायरस ने अब दो और लोगों की जान ले ली है। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से मौत की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

एक ही दिन कोरोना से दो लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार सहदौली निवासी चिकित्सक डा. आनंद शंकर की मौत जहां पटना एम्स में इलाज के दौरान हो गई। वहीं देर रात प्रखंड के ही पिपरा निवासी सेवानिवृत जिला जज सह फास्ट ट्रैक वन कोर्ट समस्तीपुर के जज 63 वर्षीय दारोगा प्रसाद शर्मा की मेंदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत सेवानिवृत जज की तबियत खराब होने के बाद 11 अगस्त को महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना की जांच कराई गई थी, जहां उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वजनों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।

जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में 68 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है। इन नए मरीजों के मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2787 हो गई है। अबतक 2050 संक्रमितों ने कोरोना को मात भी दे दी है। वर्तमान में 721 मरीज संक्रमित हैं। जिले में अबतक 18 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

अपराधियों ने गोली मार महिला को किया घायल

सिवान : जीबी नगर थाना क्षेत्र के नवका टोला सकरा गांव में रविवार की रात्रि सड़क पर टहल रही महिला को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया। महिला को अपराधियों ने पैर में गोली मारी है। महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल महिला गांव के ही संजय महतो की पत्नी संजीता देवी बताई जाती है।

ज्ञात हो कि संजीता देवी रात्रि भोजन करने के बाद सड़क पर टहल रही थी। तभी गांव के बजरंग बली स्थान के पास दो अज्ञात अपराधी आए और उसे गोली मार दी। गोली महिला के बाएं पैर के नीचे लगी। महिला के शोर मचाने पर स्वजन एवं ग्रामीण पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो गए। स्वजन महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराए और घटना की जानकारी थाने को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई । इस घटना से लोगों में आक्रोश है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस को मजबूत करने के लिए डिजिटल मेंबर्स बनाए- लालबाबू लाल

सीवान : शहर के गौशाला रोड स्थित इंदिरा गांधी स्मृति भवन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी सह विधानसभा चुनाव प्रभारी लालबाबू लाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार गरीबों के दर्द को नहीं समझ रही है। लॉकडाउन में गरीब प्रवासी मजदूरों को रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में अपने परिवार के साथ पैदल घर पहुंच रहे हैं। इससे केंद्र व राज्य सरकार बेखबर है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने लाखों रूपए की खाद सामग्री वितरण किया। लॉकडाउन से गरीबी बढ़ी है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार कोरोना रोकथाम में विफल साबित हो रही है। कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को पहले ही सतर्क किया था विदेशों से फ्लाइट पर रोक लगा दी जाए। राज्यों में अस्पतालों का निर्माण कराने की दिशा में तेजी लाने की जरूरत है। लेकिन सरकार अपने सत्ता के घमंड में चूर होने की वजह से रोकथाम करने में विफल रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ थाली व घंटी बजाकर कोरोना को भगाना चाहते थे। जो एक अंधविश्वास है। जिसका परिणाम है कि आज गरीब जनता रोजगार के लिए दर-दर भटक रही है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से विधानसभा का चुनाव कराना वाजिब नहीं है। एक तरफ जनता कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से दम घुट रही है।वहीं केंद्र व राज्य सरकार चुनाव कराने की तैयारी में जुटी हैं। अस्पतालों में सुविधा नहीं होने से लोग निजी अस्पतालों में लूटने को मजबूर हैं। वही गरीब परिवार इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। इस सरकार में अपराध बढ़ा है। किसानों नौजवानों पर अत्याचार बढ़ा है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि यदि समय रहते राजधानी में सरकार ने जल निकासी की व्यवस्था किया होता तो बाढ़ की समस्या नहीं उत्पन्न होती। उन्होंने कहा कि सरकार पहले कोरोना भगाए उसके बाद चुनाव कराए। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए डिजिटल मेंबर्स बनाए जा रहे हैं।

मौके पर जिलाध्यक्ष विधुशेखर पांडेय पूर्व विधानसभा प्रत्याशी फजलेहक पूर्व जिलाध्यक्ष विनय चंद्र श्रीवास्तव शिवधारी दुबे, महाराजगंज विधानसभा प्रत्याशी यशवंत कुमार चमन, सत्यम दुबे, जीरादेई विधानसभा प्रभारी अशोक सिंह, कमलदेव नारायण शुक्ला, रजनीश मिश्रा ,मेराज अहमद ,पंचदेव राम, जवाहर राम, मथुरा पंडित, हाफिज जुबेर ,फिरोज अहमद आदि थे।

डाॅ विजय कुमार पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here