बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 में स्वीप गतिविधियों को लेकर एक किया गया एक बैठक
मुजफ्फरपुर : सहायक समाहर्ता मुजफ्फरपुर खुशबू गुप्ता की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 में स्वीप गतिविधियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा, डीपीआरओ कमल सिंह ,डीपीओ आईसीडीएस ललिता कुमारी एवं सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई मुजफ्फरपुर उदय कुमार झा उपस्थित थे।
बैठक में आगामी निर्वाचन के मद्देनजर स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जन- जागरूकता कार्यकर्मों को अमलीजामा पहनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया ताकि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2020 में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। covid-19 को देखते हुए मुख्य रूप से इस बार सोशल मीडिया के माध्यम से स्वीप गतिविधियों की जाएंगी और मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, फेसबुक, टि्वटर, युटुब ,व्हाट्सएप इत्यादि के माध्यम से स्वीप गतिविधियां तो आयोजित कि ही जाएंगी साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए आशा, आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका और जीविका दीदियों के माध्यम से भी डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि सोशल मीडिया के द्वारा स्वीप गतिविधियों का प्रचार प्रसार का आगाज किया गया है। सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता ने निर्देश दिया कि इसमें और गति देने की जरूरत है साथ ही प्रत्येक गतिविधियों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
मास्क का नियमित उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। रेडियो जिंगल्स के द्वारा एफएम रेडियो के माध्यम से भी प्रचार- प्रसार करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा ।बैठक में सहायक समाहर्ता द्वारा जिला जनसंपर्क अधिकारी को निर्देशित किया गया कि होर्डिंग्स/ फ्लेक्स ,पोस्टर, बैनर इत्यादि के माध्यम से से भी जागरूकता अभियान को गति देना सुनिश्चित करें।
बाढ़ की अद्यतन स्थिति एवं बाढ़ राहत कार्यों से सम्बंधित समीक्षात्मक बैठक
मुजफ्फरपुर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ की अद्यतन स्थिति एवं बाढ़ राहत कार्यों से सम्बंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी जुड़े हुए थे।
बैठक में मुख्य रूप से नावों का भुगतान, सामुदायिक रसोईघर का संचालन एवं सम्पूर्ति पोर्टल पर एंट्री आदि की समीक्षा की गई एवं इस संबंध में आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।
बैठक में बताया कि जिले में अभी 15 प्रखंडों के 275 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं ।जिसमें 180 पूर्ण रूप से तथा 95 आंशिक रूप से प्रभावित है। मृतकों की संख्या 6 रही है ,जबकि 13 पशुओं की मौत हुई है। 16 मोटर बोट चलाए जा रहे हैं ।कुल 45 स्वास्थ्य केंद्रों का परिचालन हुआ। 28587 हैलोजन टेबलेट वितरित किए गए ।
बाढ़ सहायता राशि के रूप में प्रति व्यक्ति ₹6000 की दर से कुल 152.54 करोड की राशि भुगतान की गई ।वही 71908 पॉलिथीन सीट का वितरण हुआ जबकि 57033 सूखा राशन पैकेट का वितरण किया गया।
उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अभी भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है ।इसलिए सभी पदाधिकारी अलर्ट मोड में रहें। प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी बाढ़ क्षेत्र में भ्रमणशील रहे ।वही प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी भी अपने- अपने प्रखंडों में नियमित रूप से जाएं तथा प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करें एवं राहत कार्यों का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।
सुनील कुमार अकेला