Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

18 अगस्त : आरा की खबरें

कीटनाशक खाने से युवक सहित दो की हालत बिगड़ी

आरा : भोजपुर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में युवक सहित दो लोगों ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। इनमें एक ने गलती से जबकि दूसरे ने खुदकुशी करने की नीयत से जहर खा लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया।

पहली घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव की है। जहां घरेलू विवाद में एक युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। उक्त युवक सेवगार गांव निवासी 21 वर्षीय लवकुश कुमार है। बताया जाता है कि मां-बेटे व बहू के बीच में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार की शाम उसी विवाद को लेकर तीनों के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। उसके बाद गुस्से में आकर युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया।

दूसरी घटना संदेश थाना क्षेत्र के बिछियांव गांव की है जहां कीटनाशक का सेवन करने से एक अधेड़ की हालत बिगड़ गई। उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे भी पटना रेफर कर दिया गया है। उक्त अधेड़ बिछियावं गांव निवासी 40 वर्षीय कृष्णा राम है। बताया जाता है कि उसने दवाई के बदले में गलती से कीटनाशक का सेवन कर लिया।

चांदी तस्करों को छोड़े जाने के मामले में दो एएसआइ निलंबित

आरा : कार सवार कथित चांदी तस्करों को पकड़कर छोड़े जाने के मामले में भोजपुर जिले के दो एएसआई पर अंतत विभागीय कार्रवाई की गाज गिर ही गई। भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने संदिग्ध आचारण बताते हुए नवादा थाना के एएसआई नंद किशोर सिंह एवं चांदी थाना के एएसआई बुधन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले में अलग से सदर एसडीपीओ अजय कुमार को भी जांच सौंपा गया है।

सीसीटीवी फूटेज व ऑडियो क्लिप के आधार पर पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है। हालांकि, अभी तक पुलिस को फूटेज व ऑडियो क्लिप के अलावा कोई ठोस साक्ष्य हाथ नहीं लग सका है। वैसे, शुरूआती पूछताछ में दोनों अफसर अपने को पूरी तरह बेकसूर बता रहे हैं।

बताया जा रहा कि एसपी सुशील कुमार को शिकायत मिली थी कि 14 अगस्त की शाम चंदवा-गिरजा मोड़ के समीप एक अल्टो कार पर सवार तस्करों को पकड़ा गया था। जिनके पास काफी मात्रा में चांदी भी था। बाद में पकड़े गए तस्करों को लेन-देन कर चांदी समेत छोड़ दिया गया। मामले के संज्ञान में आते ही नवादा एवं चांदी थाना से जुड़े दोनों एएसआई से पूछताछ की गई थी। इस दौरान एक की तबीयत बिगड़ गई थी। घरों की तलाशी भी ली गई थी। लेकिन, कोई साक्ष्य नहीं मिला था। इस क्रम में मुफस्सिल इलाके से एक लाइनर को भी पकड़ा गया था। लेकिन उससे भी क्लू नहीं मिल सका था। पुलिस ने गिरजा मोड़ के पास का एक सीसीटीवी फूटेज जब्त किया है।

भोजपुर पुलिस को जिस संदिग्ध अल्टो कार की तलाश थी वह सोमवार को अंतत मिल गई। एसपी के आदेश पर सोमवार की सुबह बक्सर जिले के सिमरी गए आरा सदर एसडीपीओ अजय कुमार कार समेत ऑनर बी के वर्मा को उठाकर आरा लाया। इस दौरान गाड़ी ऑनर से भी गहराई से पूछताछ की गई। हालांकि, कार ऑनर ने किसी परिचित को तीज का सामान पहुंचाने के लिए कार दिए जाने की बात बतायी हैं। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि गाड़ी मालिक से पूछताछ में अभी तक ठोस क्लू नहीं मिल सका है। उसने किसी परिचित को तीज का सामान पहुंचाने के लिए कार दी थी। पूछताछ चल रही है।

सिवान के सब्जी व्यवसायी की हत्या में दो गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अन्तर्गत नासरीगंज-सकड्डी हाईवे पर खनगांव मेला मोड़ के समीप घटित सिवान के सब्जी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले का पुलिस ने लगभग पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त अपाची बाइक को जब्त कर दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया हैं। दोनों की गिरफ्तारी गड़हनी के बगवां से संभव हो सकी। दोनों संदिग्ध सोनू एवं मो. इरफान से अभी पूछताछ चल रही है। दोनों रूपचकियां के बताए जाते है। कांड में संलिप्त तीसरे शख्स की तलाश जारी है। इस दौरान एसपी सुशील कुमार ने भी पकड़े गए दोनों सदस्यों से पूछताछ की। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी को छापेमारी चल रही है। मृतक 20 वर्षीय बुटन कुमार उर्फ इन्द्रजीत कुमार सिवान जिले के नबीगंज (बसंतपुर) थाना क्षेत्र के किशुनपुरा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र था। अपराधी एक अपाची बाइक पर तीन की संख्या में थे जो हत्या कर भाग निकले थे।

मालूम हो कि 15 अगस्त को सिवान जिले के नबीगंज थाना क्षेत्र के किशुनपुरा गांव निवासी इन्द्रजीत कुमार उर्फ बुटन पिक उप चालक ओसीयर कुमार के साथ पिकअप लेकर रोहतास जिले के कच्छवां से सब्जी ( लौकी) लाने गया हुआ था। रात में सब्जी लोडकर लौट रहे थे। इस बीच नासरीगंज-सकड्डी हाईवे पर खनगांव मेला मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने जबरन पिकअप रोक दिया था और दोनों से पैसा मांगने लगे थे। इस दौरान विरोध करने पर सब्जी कारोबारी को गोली मार दी थी और फरार हो गए थे। जिससे उसकी मौत हो गई थी।

गाली का विरोध करने पर बाप -बेटी समेत बहू को घोंपा चाकू

आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़हनी गाव में सोमवार की रात पिता -पुत्री व बहू को चाकू घोंप कर घायल कर दिया गया । जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ,आरामें भर्ती कराया गया है । घायलों में पिता की हालत गंभीर बताई जाती है। हमला करने का आरोप गाव के ही एक युवक पर लगाया जा रहा है। घटना के मूल में गाली -गलौज किए जाने को लेकर उपजे विवाद की बात सामने आ रही है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं । घायलों में गड़हनी गाव निवासी विश्वनाथ सिंह, उनकी पुत्री आशा देवी तथा बहू बसंती देवी बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि गाव का ही एक युवक गाली गलौज कर रहा था। जिसका विरोध विश्वनाथ सिंह ने किया था। इस दौरान वाद विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी ने विश्वनाथ सिंह को चाकू घोंप कर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पर पुत्री आशा देवी तथा बहू बसंती देवी को भी चाकू से वार कर घायल कर दिया।

घायल तीनों लोगों को सदर अस्पताल ,आरा लाया गया। जहा, उनका इलाज चल रहा है ।हमले में गंभीर से घायल विश्वनाथ सिंह को पीठ में चाकू लगा हैं। हालत गंभीर हैं। घटना को लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही।

पुलिस टीम पर हमला करने में प्राथमिकी

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव में पुलिस पर हमला किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी की तहरीर पर नामजद केस दर्ज किया गया है। इसमें पिरौंटा गांव निवासी देवेश राय उर्फ गुड्‌डू राय और उसके पिता सहित 13 लोगों को नामजद किया गया है तथा 30-40 अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है।

गुड्‌डू राय के घर की महिलाओं को भी नामजद बनाया गया है। सभी पर हत्या का प्रयास, मारपीट व सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाये गये हैं। इसमें मुख्य आरोपित देवेश राय उर्फ गुड्‌डू राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य फरार हैं। गुड्‌डू राय पूर्व से भी वांटेड था।

प्राथमिकी के अनुसार मुफस्सिल व टाउन थाना की पुलिस वारंटियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी करने पिरौंटा गांव गयी थी। इस दौरान बारी-बारी से कुछ वारंटियों के घर छापेमारी की गयी। लेकिन सभी घर से फरार मिले। इसके बाद पुलिस गुड्डू राय के दरवाजे पर पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही वहां मौजूद लोग घरों में घुस गये और दरवाजे बंद कर लिये। दरवाजे खोलने की बात पर गाली-गलौज की जाने लगी। इसके बाद सभी अपने घर की छत पर चढ़ गये और शोर मचाने लगे। तबतक आसपास के भी कुछ लोग जुट गये और धक्का-मुक्की करने लगे। उसके बाद छत से ईंट-पत्थर चलाने लगे। मिर्ची के पाउडर भी फेंके जाने लगे। इस दौरान कुछ पुलिस कर्मियों को रोडे़बाजी में चोटें आयी, तो कुछ मिर्ची पाउडर से बेहाल हो गये। इस दौरान पुलिस ने पीछा कर देवेश रार उर्फ गुड्डू राय को गिरफ्तार कर लिया।

बकरी चोर की धुनाई, वाहन को भी ग्रामीणों ने की तोड़फोड़ 

आरा : बिहार के भोजपुर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनदिया गांव में बकरी चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वही चोर के वाहन को पूरी तरह से ईंट और पत्थर से मारकर ग्रामीणों ने परचक्के उड़ा दिए हैं । वहीं पुलिस पहुंचकर चोर को अपने साथ ले गई है। इसकी जानकारी सनदिया पंचायत के मुखिया हरेंद्र प्रसाद यादव ने दी|

बताया जाता है कि 5 की संख्या में आधी रात्रि को चोर सनदिया गांव के हसनैन खान के घर से बकरी चुरा रहे थे, तभी गांव के ग्रामीण जग गए और चोरों को खदेड़ा| भागने में चोर का वाहन एक घर से टकरा गया जिसमें कन्हैया चौधरी के एक मवेशी की भी मौत हो गई है। हसनैन खान बताया कि 5 की संख्या में थे चोर और सभी स्कॉर्पियो पर सवार होकर आए थे।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया हरण प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना। वही चोर को पकड़ कर पुलिस अन्य उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

फिरौती के लिये अगवा छात्र सकुशल बरामद

आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ से सोमवार की रात फिरौती के लिये एक छात्र को अगवा कर लिया गया। अगवा छात्र कृष्णानगर मोहल्ला निवासी रामबचन राय का पुत्र प्रिंस कुमार है। फिरौती के रूप में छात्र के परिजनों से महज 11 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। पैसे नहीं देने पर उसकी हत्या की धमकी भी दी जा रही थी।

हालांकि पुलिस ने छात्र को चार घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया। उसे नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी गांव से बरामद किया गया। लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आ सके। इस संबंध में छात्र की मां गीता देवी के बयान पर नवादा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें कृष्णानगर के रहने वाले मनीष कुमार व सुधीर कुमार को आरोपित किया गया है। दोनों आरोपित रिश्ते में भाई हैं।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपित मूल रूप से चासी गांव के रहने वाले हैं। अगवा छात्र को इन आरोपितों के घर से ही बरामद किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि दोनों आरोपितों ने सोमवार की शाम करीब आठ बजे गीता देवी के घर जाकर धमकी दी थी। उसके एक घंटे बाद रात नौ बजे प्रिंस दूध लेने चंदवा मोड़ गया, तो उसे अगवा कर लिया गया। उसके बाद प्रिंस के परिजनों को कॉल कर धमकी भी दी जाने लगी। कहा गया कि 24 घंटे के अंदर 11 हजार रुपये नहीं दिये गये, तो प्रिंस की हत्या कर दी जायेगी। साथ ही प्रिंस की बहन को बेइज्जत करने की धमकी भी दी जा रही थी।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी और चासी गांव में छापेमारी कर छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया। हालांकि आरोपित पुलिस के जाने के पहले भाग चुके थे।

नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आरोपितों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

आज से काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे आयुष चिकित्सक

आरा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड आरा के प्रांगण में आयुष चिकित्सक की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आयुष चिकित्सकों के द्वारा सरकार की वादाखिलाफी के कारण भारी आक्रोश जताया गया।

चिकित्सकों के अनुसार सरकार के संकल्प के अनुसार फरवरी 2019 से एलोपैथिक चिकित्सकों के सामान 65 हजार मानदेय देने की बात थी। लेकिन आयुष चिकित्सकों को निर्धारित मानदेय 44 हजार भी अभी तक नहीं मिल रहा है।

आज इस कोविड-19 वैश्विक महामारी में आयुष चिकित्सक कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर सर चिकित्सा केंद्र एवं सभी जांच टीम में दिन रात काम कर रहे हैं। सरकार की वादाखिलाफी एवं निर्धारित मानदेय नहीं मिलने के कारण 18 से 25 अगस्त तक आयुष चिकित्सक काला-बिल्ला लगाकर काम करेंगे।

वही 26 अगस्त से हड़ताल पर चले जाने की सहमति हुई। बैठक में अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार रमन, कोषाध्यक्ष डॉ. दिनकर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. आताउल हक, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. उमेश कुमार त्यागी उपस्थित थे।

पारिवारिक विवाद में प्रॉपर्टी डीलर ने फांसी लगा की खुदकुशी

आरा : भोजपुर के उदवंतनगर गांव में पारिवारिक विवाद में सोमवार की देर राह एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुदकुशी कर ली। उसने अपने कमरे में फांसी लगा कर जान दे दी। मृत प्रॉपर्टी डीलर उदवंतनगर गांव निवासी श्रीकांत सिंह का 24 वर्षीय पुत्र राजन कुमार है।

खुदकुशी कि घटना के बाद गांव में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।मृतक के परिजनों ने बताया कि राजन व उसकी पत्नी के बीच कुछ दिनों से विवाद चला रहा था। सोमवार को भी दोनों के बीच विवाद को लेकर नोकझोंक हुई थी। उसके बाद उसने गुस्से में घर का कमरा बंद कर लिया और फांसी लगा खुदकुशी कर ली।

बताया जाता है कि राजन अपने दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके घर में पत्नी प्रियंका कुमारी व एक 7 माह की पुत्री है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। पत्नी प्रियंका कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

सरकारी गोदाम से साठ बोरा चावल की चोरी, एक गिरफ्तार

आरा : शहर की बाजार समिति स्थित गोदाम की खिड़की तोड़ साठ बोरा चावल चोरी कर लिया गया। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। वह गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मसाढ़ गांव का पंकज कुमार है।

इस सिलसिले में गोदाम के सहयक प्रबंधक अरुण कुमार के बयान पर नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें कहा गया है कि सहायक प्रबंधक गोदाम का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान गोदाम संख्या पांच की खिड़की तोड़ कर साठ बोरा चावल चोरी कर लिये जाने की बात सामने आयी।

निरीक्षण के दौरान एक शख्स संदिग्ध हालत में गोदाम के पास देखा गया।इस पर सहायक प्रबंधक ने उसे पकड़ कर पूछताछ शुरू की, तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसके बाद पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बाजार समिति स्थित गोदाम से अक्सर चावल की चोरी होती है।