17 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

0

पुलिस ने 36 घंटे से भी कम समय में हत्याभियुक्त को किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसनखांवा ग्रामीण रंजीत रविदास की हत्या मामले का आरोपी कुटरी ग्रामीण संजय सिंह को पुलिस ने घटना के 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साह के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार की शाम कुटरी गांव स्थित आरोपी के घर पर छापेमारी कर आरोपी संजय को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।

बता दें कि 14 अगस्त की रात साढ़े दस बजे के करीब संजय अपने अन्य साथियों के साथ कुटरी छोटी नहर पर मछली पकड़ रहे मसनखांवा ग्रामीण रंजीत और उमेश रविदास को गोली मार दिया था। फलतः रंजीत की मौत घटना स्थल पर हो गई थी। जबकि उमेश जख्मी होकर इलाजरत है। जख्मी के बयान पर वारिसलीगंज थाना में संजय को नामजद करते हुए पांच छह अन्य को आरोपी बनाया गया था। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है ।

swatva

विद्युत उपकेंद्र में मारपीट एवं तोड़-फोड़ , लाखों की क्षति 7 पर प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के काशीचक विद्युत उप केंद्र में कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ के मामले में विद्युत कनिय अभियंता ने थाना में 7 नामजद एवं 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि भट्टा ग्रामीण योगेंद्र महतो ,अशोक महतो, पिंटू महतो, अभिषेक कुमार,निलेश कुमार सहित 40 लोगों ने विधुत उपकेंद्र पहुंच कर कार्यरत वटन पट चालक मुन्ना कुमार एवं बिजली मिस्त्री के साथ गाली गलौज एवं तोड़फोड़ करने लगे जिसमें करीब दो लाख का क्षती विभाग को उठाना पड़ी है ।

घटना के 1 दिन पहले भट्टा का एक ट्रांसफार्मर जल गया था। उपभोक्ताओं का कहना था कि आज के आज उसको लगाइए ट्रांसफार्मर सेम डे में नहीं लगने के कारण काशीचक पी एस एस में तोड़फोड़ की गई, वहीं उपद्रवियों ने गांव वापस लौटते वक्त भट्टा गांव के समीप से गुजरते 30 केवीए तार पर भी लोहे का चैन फेंक कर घंटों बिजली बाधित कर रखा ।

तत्काल काशीचक थाना से सुरेंद्र पासवान एवं विद्युत विभाग के एसडीओ एवं कनीय अभियंता अवनीश कुमार साथ में सभी लाइनमैन जाकर किसी तरह से क्षेत्र में विद्युत बहाल करवाया।

15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली  थाना क्षेत्र के तारगीर गांव से देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सत्येंद्र सिंह के घर से 15 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया । धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर थाने लाई है ।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि सत्येंद्र सिंह अपने घर में देसी महुआ शराब का धंधा करता है। सूचना के आलोक में एएसआई मुनीलाल पासवान ने छापेमारी कर मौके से 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया ।

दूसरी ओर मुरहेना गांव में छापामारी कर उत्पाद अधिनियम के फरार आरोपी राजकुमार चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

बिना चालान का बालू लदा ट्रक जब्त,लगाया जुर्माना

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बनगंगा के समीप बिना चालान का बालू लदे ट्रक को खनन विभाग ने पुलिस के सहयोग से जब्त किया। इस मौके पर ट्रक चालक गिरियक निवासी राजेश कुमार को हिरासत में लिया गया।यह कार्रवाई खनन विभाग व पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को तकरीबन 10 बजे के आसपास में किया।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि खनन विभाग नवादा जिले के सहायक निदेशक विजय कुमार ने वाहन मालिक के विरूद्ध बिना चालान के बालू लदे रहने के कारण 53 हजार रूपये का जुर्माने किया गया है।इसके अलावा परिवहन व्यय अलग से जुर्माना किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर बालू से लदा ट्रक थाना परिसर मेंजब्त रहेगी।

राजद कार्यकर्ताओं की बैठक 

नवादा : जिले के राजद कार्यकर्ताओं की बैठक नारदीगंज स्थित पुस्तकालय भवन में किया गया। अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभू मालाकार ने किया। कार्यक्रम मेंं जिला से आये पर्यवेक्षक के रूप में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी,राजद कोषाध्यक्ष बाल्मिकी यादव मौजूद रहे। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए राजद कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।

अपने सम्बोधन मे सभी पंचायत अध्यक्षो को दिशा निर्देश दिया कि नारदीगंज प्रखंड में ग्यारह पंचायत है। इन सभी पंचायतों मेें दो चरणों में 18 अगस्त और 20 अगस्त को बैठक रखा जायेगा। साथ ही साथ कहा गया कि वर्चुअल संवाद के माध्यम से प्रखंड मीडिया प्रभारी,पंचायत मीडिया प्रभारी के अलावा बूथ मीडिया प्रदेश के लोगों को पंचायतों व प्रखंडों के बारें में जानकारी लेंगे। मौके पर राजद प्रखंड उपाध्यक्ष सुरजीत कुमार उर्फ पप्पु यादव,युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव,मीडिया प्रभारी रवि कुमार यादव,महासचिव अवधेश शर्मा,विश्वजीत कुमार,धीरेंद्र कुमार,अनुज कुमार समेत अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

मोबाइल छीनने व बोलेरो को क्षतिग्रस्त करने के मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने झंडातोलन करने के दौरान दो पक्षों में हुई झडप व मारपीट एवम् बोलेरो वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की है। बांधी पंचायत मुखिया कमला देवी के बयान पर कांड संख्या 314/020 दर्ज कर बांधी गांव निवासी सचिन पंडित, संदीप पंडित, विपिन पंडित , लवकुश पंडित,राहुल पंडित, शंभू प्रसाद, बब्लू कुमार, चिंटू पंडित , पवन कुमार, रंजन शर्मा एवम् शिवकुमार प्रसाद को अभियुक्त बनाया गया है।

वहीं ग्रामीण महिला प्रमिला देवी पति विजय पंडित के बयान पर मुखिया कमला देवी, नंदकिशोर गुप्ता,राजन कुमार, श्यामसुंदर यादव, चन्द्र साव,दशरथ यादव, माईकल कुमार, समेत 12 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राजद कार्यकर्ताओं ने किया चुनावी बैठक, लिए कई अहम निर्णय

नवादा : सिरदला बाजार स्थित राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र यादव की अध्यक्षता में चुनावी बैठक किया। इस दौरान चुनाव को लेकर विशेष चर्चा कर कई निर्णय लिया गया।

बैठक में उपस्थित रजौली विधान सभा के विधायक प्रकाश वीर ने बताया कि चुनाव से पूर्व किसी प्रकार की रैली सभा आदि प्रतिबन्ध है। ऐसे में आम जनता तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की आवाज पहुंचाने एवम् राजद के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्र में विकास की उपलब्धियों को बताने के लिए सबसे बेहतर सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक प्रचार प्रसार किया जाय।

इस दौरान राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश कुमार चौधरी उर्फ कैप्टन ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में सोशल मीडिया को संचालित करने के लिए एक लैपटॉप के साथ प्रखंड वार नियंत्रण केंद्र खोलकर ग्रामीण क्षेत्र के हर घर हर आंगन तक राजद का फरमान को पहुंचाने के बाद ही चुनाव को जीता जा सकता है। मौके पर पूर्व जिला पार्षद बसंती देवी, शिवबरत यादव, देवेन्द्र यादव, पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

निर्धारित मात्रा से कम दिया जा रहा एमडीएम का चावल

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्रके विद्यालयों में निर्धारित मात्रा से कम एडीएम का चावल दिया जा रहा है । ऐसे में वितरण करने में शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पङ रहा है ।

ताजा मामला उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रामदेव का है जहां निर्धारित 18 क्विंटल के बजाय 03 क्विंटल कम यानी 15 क्विंटल चावल कम पहुंचाकर शेष की कालाबाजारी कर दी गयी है । चावल की कम आपूर्ति के कारण छात्राओं के बीच चावल का वितरण रोक दिया गया है ।

प्रधानाचार्य बिन्देश्वरी मोची ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कम आपूर्ति किये जाने की शिकायत के बावजूद अबतक अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है । फलत: वितरण कार्य आरंभ नहीं किया जा रहा है ।

एमडीएम प्रभारी अमरजीत कुमार ने बताया कि विद्यालय को 18 क्विंटल चावल आवंटित है। बावजूद वहां कम कैसे पहुंचा इसकी जांच करायी जा रही है । जांच के बाद शेष चावल की आपूर्ति कराने का प्रयास किया जाएगा ।

दो गांवों बीच हुई झड़प, पथराव, सूचना के बाद पुलिस कर रही कैंप

नवादा :  जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के खनपुरा पंचायत स्थित ढाब एवम् इंगुनाटाड गांव के ग्रामीणों के बीच झडप के बाद जमकर पथराव की घटना सोमवार की सुबह करीब दस बजे हुई ।

सूचना के आलोक में सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने एस अाई गोविंद सिंह के साथ घटना स्थल ढाब में पुलिस कैंप कर रही है।

बताया जाता है कि क्रिकेट खेल में जीत के बाद ढाब के ग्रामीण युवाओं ने जामुगाय गांव से डिजे मंगवाया था। इस दौरान इंगुनाटाड गांव निवासी मंटू कुमार की मोटरसाईकल के ठोकर डी जे वाहन पिकप से लग गया। जिसके बाद डी जे संचालक से घायल युवक का इलाज एवम् मोटरसाईकल मरम्मती को लेकर विवाद होने लगा। देखते ही देखते दोनों गांव के लोग जुट गये। इस दौरान झडप के बाद दोनों पक्ष से पथराव होने लगा। थानाध्यक्ष के अनुसार दोनों पक्ष से कुछ लोग आंशिक रूप से घायल हुए हैं। पुलिस मामले को शांत कर घटना स्थल पर कैंप कररही है। किसी पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है ।

मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के काशीचक थानाक्षेत्र के भट्टा गांव में रविवार की  शाम ग्रामीण युवक अमित कुमार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अकारण मारपीट कर जख्मी कर दिया । शोर सुनकर पहुँचे परिजनों ने जख्मी युवक को इलाज हेतु पीएचसी बौरी में दाखिल कराया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वर्द्धमान महावीर अस्पताल पावापुरी रेफर कर दिया गया । युवक की हालत नाजुक बताई जाती है ।

पीड़ित के पिता कैलाश मिस्त्री की लिखित तहरीर पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । जिसमे भट्टा गांव के पाँच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है ।  पुलिस आरोपियों का नाम उजागर करने से परहेज़ बरत रही है ।बताया जाता है कि शाम के वक्त अमित अपने तीन दोस्तों के साथ खेल रहा था तभी मुस्लिम समुदाय के कुछ युवक वहां आकर उसे अकारण गाली गलौज करने लगे । विरोध करने पर उनलोगों ने अमित की बुरी तरह पिटाई कर दी ।मामला बढ़ता देख साथ रहे दोस्त मौके से खिसक लिए और परिजनों को घटना की जानकारी दी । घटना के बाद से भट्टा गांव में तनाव व्याप्त है ।

थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का  मुआयना किया है । घटना में शामिल दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी ।

पथ दुर्घटना में बृद्धा की मौत, एक जख्मी

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस क्रम में बाइक पर सवार बृद्धा की मौत घटना स्थल पर हो गयी जबकि चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया । स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है ।

बताया जाता है कि दीरी गांव के इन्द्रदेव सिंह की 61 वर्षीय पत्नी कमला देवी गांव के ही इन्द्रदेव सिंह के पुत्र विकास कुमार के बाईक नम्बर बी आर 27 डी 4423 से नवादा से वापस घर लौट रही थी। फरहा के पास अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी ।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है । दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया जबकि बाईक को पुलिस ने जब्त किया है।

पंस की बैठक में एक करोड़ 27 लाख की योजना पारित

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड मुख्यालय सभा भवन में प्रमुख आशा देवी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में गत बैठक की सम्पुष्टि की गई।

बैठक शुरु होते ही बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने एक एक कर सभी पसंस, मुखिया और पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया । बैठक में 28 पसंस में 22 जबकि 20 मुखिया में मात्र 13 मुखिया सदन में मौजूद थे। वही सदन की इजाजत से उपप्रमुख के स्थान पर पति उदय सिंह सदन में मौजूद रहे।

बैठक मे सचेतक सह हिसुआ विधायक अनिल सिंह का सभी सदस्यों ने स्वागत किया। वही सर्वसम्मति से 1 करोड़ 27 लाख रुपये की योजना पारित की गई।

बैठक में मनरेगा से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। आपूर्ति की समीक्षा के क्रम में सदस्यों ने इनके लगातार गायब रहने के कारण खाद्यान्नों की हो रही कालाबाजारी के आलोक में डीएम से कार्रवाई की अनुसंशा की गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना में की गयी गङबङी की जांच की मांग सदस्यों ने समाहर्ता से की । सात निश्चय योजना की समीक्षा के बाद बंद पङे या अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए वार्ड सदस्यों पर जोर देने का निर्देश दिया ।

बाल विकास परियोजना की समीक्षा के क्रम में पदाधिकारी के नये रहने के कारण उन्हें व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया ।

बैठक समाप्ति के उपरांत लिपिक विजय कुमार की कोरोना से हुई मौत को लेकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

मौके पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, पीओ चंद्रशेखर आजाद,जेई सुनील कुमार, उपप्रमुख प्रतिनिधि उदय सिंह, मुखिया उदय यादव, सुबोध सिंह, संतोष कुमार, बिनी कुमारी, कांति देवी, विनीत कुमार, पसंस मुकेश यादव, गुंजा पासवान, मो. कमरुज्जम, समेत पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here