17 अगस्त : मधुबनी की खबरें

0

पूर्व सरपंच को अपराधियों ने मारी गोली, बदले में ग्रामीणो ने एक अपराधी को पीट-पीट कर मार डाला

मधुबनी : जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के लोहट में अपराधियों ने पूर्व सरपंच को गोली मार दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने दो अपराधियों को दबोच लिया ओर उनकी जमकर पिटाई कर दी। एक की मौत डीएमसीएच में हो गई है, दूसरे को इलाज के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि पूर्व सरपंच की हालत स्थिर है।

लोहट निवासी पूर्व सरपंच अनिल चौधरी पर शनिवार दोपहर शराब के धंधेबाजों ने फायरिंग कर दी। गोली उनके दाहिनी जांघ में लगी। फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीण जुट गए। गोली चलाने वाले रघुनाथपुर निवासी कमलेश यादव को दबोच लिया ओर बांधकर उसकी जमकर धुनाई कर दी।उसका साथी बिठुआर निवासी गोविंद चौधरी लोहट चीनी मिल के खंडहर में छिप गया।

swatva

सूचना पाकर जब पुलिस मौकेए पर पहुंची तो उक्त अपराधी पुलिस के पहुंचने पर भागने लगा। इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने उसे भी दबोच लिया ओर उसकी भी जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने दोनों अपराधियों को जख्मी हालत में डीएमसीएच पहुंचाया, जहां गोविंद चौधरी की मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से दो पिस्टल व कारतूस बरामद मिले।

इंस्पेक्टर डीपी यादव ने बताया कि घायल पूर्व सरपंच का बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों की पिटाई से मरने वाला गोविंद चौधरी पूर्व में भी गोलीकांड का आरोपित रहा है। शराब के धंधे, लूटपाट व मारपीट के कई मामलों में शामिल रहा है। दूसरा अपराधी कमलेश यादव भी शराब मामले में आरोपित है।

घायल पूर्व सरपंच अनिल चौधरी के भतीजे उमेश चौधरी के बयान पर गोविंद चौधरी व कमलेश यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, ग्रामीणों की पिटाई से मरने वाले गोविंद के पिता महेंद्र चौधरी के बयान पर आधा दर्जन नामजद समेत 40-50 अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दूसरे अपराधी कमलेश यादव का इलाज कराकर पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

विधायक ने किया नवनिर्मित तालाब का किया उद्घाटन

मधुबनी : जिले के हरलाखी के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक सुधांशु शेखर ने मधवापुर प्रखंड के अवारी गांव में रविवार को नवनिर्मित तालाब घाट का उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याएं भी सुनी।

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के विधायक ऐच्छिक कोष से करीब 10 लाख की लागत से अवारी गांव के रतन सागर पोखरा में तलाब घाट का निर्माण किया गया है।

विधायक ने कहा कि यहां तालाब घाट बन जाने से समाज के लोगों को दैनिक कार्य मे सहूलियत होगी। इसी तरह पूरे विधानसभा में विकास के कार्यो को धरातल पर उतारने का काम जारी है। एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ का विकास कर रहे हैं। बिजली व सड़क के क्षेत्र में बेहतर काम कर गांवों को विकास से जोड़ने का काम हुआ है। जब तक लोगों की मूलभूत समस्याओं को दूर नहीं किया जाएगा, तब तक इलाके का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। इसलिए लगातार मूलभूत संरचना पर काम हो रहा है।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राम एकबाल उर्फ कारी ठाकुर, डॉ. भोगेंद्र नाथ झा, जदयू नेता युगल किशोर यादव, रणवीर सिंह, रोहित झा, निखिल झा, गुलाब प्रसाद, उपेंद्र ठाकुर, कामाख्या ठाकुर, बौअन झा, रामप्रभु मंडल, रामुदेश राय व पुनीत राय सहित अन्य एनडीए के नेता एवं ग्रामीण मौजूद मौजूद थे।

कोरोना का कहर : इस बार नहीं लगेगा मेला , सिर्फ किया जाएगा इंद्र पूजनोत्सव

मधुबनी : श्री श्री 108 इंद्र पूजा समिति कमला रोड की बैठक राम जानकी मंदिर परिसर में पूर्व उप मुख्य पार्षद सह पूजा समिती के संरक्षक अशोक पासवान के नेतृत्व में हुआ। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार और प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए पूजा आयोजित की जायेगी।

इस बैठक में समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि की कोरोना संक्रमण को देखते हुए छोटा पंडाल बना कर, उसी पंडाल में पूजा सादगी के साथ आयोजित की जाएगी। पंडाल में इस वर्ष भगवान की मूर्तियों की संख्या भी काफी कम और छोटा मूर्ति बना कर पूजा की जाएगी, ओर किसी भी प्रकार का मेला, झूला नहीं लगाया जायेगा।

वहीं, समिति के सदस्य और दर्शन हेतु श्रद्धालुओं को बिना भीड़ भाड़ के सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा आयोजिय की जाएगी। पूजा समिती सदस्यों की संख्या भी कम होगी, साथ ही सदस्य मास्क पहनकर रहेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं से भी अपील की गई कि सरकार के निर्देश का पालन करते हुए की पूजा में दर्शन करने कम की संख्या में लोग आयें। इस वर्ष कमला रोड में इंद्र पूजा में मेला महोत्सव नहीं होगा। कोरोना को देखते हुए सिर्फ इंद्र पूजा करने का निर्णय लिया गया है।

इस बैठक में इंद्र पूजा समिति कमला रोड जयनगर संरक्षक अशोक पासवान, शंभू प्रसाद, रूपेश शाह, मनोज पासवान संतोष साह, राहुल कुमार, सोनू महतो, छोटू कुमार, मिथिलेश कुमार, विकास कुमार, लाल कुमार, रोशन कुमार, दीपू कुमार, प्रह्लाद कुमार ने समिति के बैठक में भाग लिया।

बता दें कि इंद्र पूजनोत्सव 30 अगस्त से 07 सितंबर तक सिर्फ पूजा का आयोजन किया जायेगा। पूजा 09 दिवसीय होगी।उक्त सारी जानकारी पूजा समिती के संरक्षक अशोक पासवान ने दी है।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here