17 अगस्त : चंपारण की प्रमुख खबरें

0

सड़क हादसे में युवक की मौत पर उग्र लोगों ने चिरैया थाने पर किया पथराव और आगजनी

एसएसबी जवानों ने मोर्चा संभाल कर स्थिति किया नियंत्रण

मोतिहारी : जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिससे गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा। लोगों ने चिरैया थाना में पथराव करते हुए थाने में रखी कई गाड़ियों में आग लगा दी। हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद हंगामा को शांत कराया गया।

swatva

मृतक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के गोखुला गांव के रहने वाले दीपक कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मोतिहारी-ढ़ाका रोड में मीरपुर के पास वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने देर रात तक हंगामा किया। इन लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी। हालांकि पुलिस ने हवाई फायरिंग की बात से इनकार कर रही है। वहीं पुलिस स्टेशन में पथराव और आगजनी भी किया गया । जिसके बाद पुलिस थाने पर हुई पथराव को देख एसएसबी के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है।

इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ा, अस्पताल में तोड़फोड़ कर काटा बवाल 

जसौलीपट्टी गांव से कोटवा जा रहे लोगों के बाइक में पिकअप ने मारी थी ठोकर 

कोटवा : सदर अस्पताल के कर्मियों की लापरवाही से सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के स्टाफ रुम में तोड़फोड़ करते हुए जमकर बवाल काटा। स्थिति की गंभीरता को देख सर्जिकल वार्ड के स्टाफ भाग खड़े हुए।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग कोटवा थाना के जसौलीपट्टी गांव से कोटवा जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से मुर्गी ढोने वाली पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद ड्राईवर गाड़ी लेकर भाग निकला। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया। जहां स्थिति गंभीर देखते एक घायल युवक को निजी अस्पताल में भेजा गया।

जबकि एक वृद्ध जख्मी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि वृद्ध को डॉक्टर नें अस्पताल में भर्ती कर लिया। लेकिन, सही इलाज और दवा के अभाव में वृद्ध की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सर्जिकल वार्ड के स्टाफ ड्यूटी रूम में जमकर तोड़ फोड़ किया। बाद में पीपराकोठी थाना पुलिस ने वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम कराया।

नीरज मिश्रा सरल व्यक्तित्व के धनी इंसान ही नहीं एक कुशल संगठनकर्ता भी थे : अध्यक्ष

– रेडक्राॅस में पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

मोतिहारी : भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिणी मंडल द्वारा मण्डल अध्यक्ष सन्नी सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. नीरज मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय रेड क्रॉस सोसाइटी में किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना तथा जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करके अपनी संवेदना व्यक्त की। अस्थाना ने कहा कि नीरज मिश्रा सरल व्यक्तित्व के धनी इंसान होने के साथ एक कुशल संगठनकर्ता थे। वहीं मार्तण्ड सिंह ने कहा कि वो मेरे लिए एक मित्र और एक भाई की तरह थे।वे जिंदादिल और ऊर्जावान थे। उन्हें लिखने का भी शौक था और वो उम्दा कवि भी थे। हमारे लिए उनका असमय देहावसान एक अपूरणीय क्षति है।

इस मौके पर रक्तदान करने वाले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि रंजन यादव, पवन कुमार सिंह, रोचक कुमार झा, चंदन सिंह, विशाल सिंह,लकी श्रीवास्तव, विपुल कुमार, अभिषेक मिश्रा, रजनीश सिंह, राजेश गिरी, ऋतुराज, मोनू जायसवाल, विकाश गुप्ता, संदीप कुमार, जाहिद अली, पिंटू खान एवं अन्य युवा शामिल थे। साथ ही रेडक्रॉस सोसाइटी के दिलीप कुमार सिंह, कैप्टेन हामिद के साथ युवा मोर्चा के राकेश सिंह, सुधांशु सिंह, गुरदास कुमार, बिट्टू चौबे एवं अन्य युवा साथी मौजूद थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने दी।

कालाबाजारी के लिए ले जा रहे खाद्यान लदे पिकअप को ग्रामिणों ने घेरा, चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

– पुलिस ने ग्रामीण व एमओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर की कार्रवाई शुरू

पीपराकोठी :  दक्षिणी ढेकहां पंचायत के हथियाही गांव में आज ग्रामीणों ने डीलर के यहां से कालाबाजारी के लिए ले जा रहे खाद्यान से भरे पिकअप वैन व चालक को घेर कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मामले में ग्रामिणों की शिकायत पर पुलिस ने सीओ सह एमओ भाष्कर कुमार मण्डल के आवेदन पर दो प्राथमिकी दर्ज किया है।वहीं पिकअप चालक को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हथियाही के जनवितरण दुकानदार कैलाश प्रसाद के यहां से मधुबनी घाट के एक पिकअप बीआर 06 1531 के चालक मुकेश कुमार 23 बोरा गेहूं व 16 बोरा चावल लेकर चला था। इसी बीच गांव में ही ग्रामीणों ने पिकअप को घेर कर सीओ सहित थाना पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे  सीओ भाष्कर कुमार मंडल व थानाध्यक्ष राम एकबाली राय ने पहुंच कर पिकअप तथा खधान को जप्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं इस प्रक्रिया मे प्रशासन को ग्रामीणों के विरोध का भी  सामना करना पड़ा। मामले में जनवितरण दुकानदार , व्यापारी व चालक पर प्राथमिकी दर्ज किया है। साथ ही दुकानदार के अनुज्ञप्ति रद्द करने के लिए जिला में लिखा गया है ।

ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत, गांव में मातम छाया

पिपराकोठी/ सोमनाथ : एनएच 28 पर हरपुर सपही देवी स्थान के समीप एक अज्ञात ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी ले गई जहा उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई है। मृतक हरपुर गांव निवासी लाखिन्द्र महतो है जो अपने बाइक पर सवार होकर मठबंनवरी जा रहा था। इसी क्रम में जैसे ही रतनपुर मोड़ के समीप पहुंचा की पीपराकोठी से कोटवा की तरफ तेज रफ्तार में जा रही एक ट्रक के चालक ने ठोकर मारकर भाग निकला। ठोकर लगने के वजह से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो है।

मौत की सूचना जैसे ही उसके घर पर मिली कि उसके परिवार सहित आसपास के लोगों में मातम छा गया हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौप दिया है। वहीं मृतक की पत्नि पूनम देवी का रो- रो कर बुरा हाल है। वहीं इसको तीन पुत्री व दो पुत्र है। पुत्री सुमन रोते बिलखते बताया कि हमरा परवरिश कौन करेगा।उसके बातो को सुन ग्रामीणों का आख नम हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वह बाहर रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। करोना महामारी के लॉकडाउन मे घर आया था। वह नेक दिल और मिलनसार व्यक्तित्व का था। इसके मृत्यु से पुरे गांव में मातम छा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here