16 सितंबर : बक्सर की मुख्य खबरें

बक्सर की मुख्य ख़बरें

बक्सर की अंजलि ने जेईई मेंस में लहराया परचम,जिले की बढ़ायी मान

‌‌‌-शहर के गायत्री नगर की रहने वाले हैं अंजली
बक्सर : जेइई मेंस की परीक्षा में अंजली ने 99॰27 अंक प्राप्त कर बेटियों का ही नहीं जिले का भी मान बढ़ाया है। शहर के गायत्री नगर, जेल रोड की अंजली फिलहाल वाराणसी में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही है। वहां सन बीम स्कूल की छात्रा है। उसने आल इंडिया रैंक में 9287 वां स्थान पाया है।

अंजली की फाइल फोटो

अंजली के परिवार वाले कहते है। इस सफलता में सबसे बड़ा योगदान उसकी मां रंभा देवी का है। जिन्होंने अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उसके पिता बांके बिहारी ओझा किसान हैं। अपनी बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। आज जब अंजली ने जेईई में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं तो माता-पिता फुले नहीं समा रहे।

swatva

बक्सर में 17 सितंबर को चलेगा वैक्सीनेशन का महाअभियान, लगेंगे 60 हजार टीका

-अवसर का उठाएं लाभ, सूची पर रखें ध्यान
बक्सर : कोविड वैक्सीनेशन को जिले में सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। जिले का राजपुर प्रखंड लक्ष्य से पीछे चल रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए 17 अप्रैल को महा अभियान चलेगा। जिसमें 60 हजार डोज दिए जाने की तैयारी है। जिला प्रशासन ने सभी पदाधिकारियों को इसके लिए प्रेरित किया है। जिलाधिकारी अमन समीर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा आप सभी भ्रमण के दौरान लोगों को जागरुक करें और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। वैसे सभी लोग जो पहली डोज लगवा चुके हैं। या उन्होंने अभी तक कोविड का टीका नहीं लिया। वे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

रसोई गैस से घर में लगी आग,परिवार के छह लोग झुलसे

बक्सर : सदर प्रखंड के गोगौरा गांव में बुधवार को आगजनी की घटना हो गई। रसोई गैस के सिलेंडर में लगी आग के कारण एक ही परिवार के छह लोग झुलस गए। सूचना के अनुसार ग्रामीण गंगा यादव के घर यह घटना हुई। वीरेंद्र यादव, आरती देवी, संजना कुमारी, टिंसु यादव, संस्कार यादव और पिंकी देवी गंभीर रूप से झुलस गई हैं।

सदर अस्पताल में इलाज कराते पीड़ित परिवार

इन सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल बक्सर भर्ती कराया गया है। इसी गांव के युवक रोहत तिवारी व उनके साथी दीपक पांडेय ने औद्योगिक थाने की मदद से मौके पर दमकल की टीम को बुलाया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। कुछ लोगों ने कहा गैस वितरकों को गावों में जागरुकता कार्यक्रम करना चाहिए। जिससे गृहणियों को उचित परामर्श और गैस उपयोग से जुड़ी सावधानियों से अवगत कराया जा सकेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट बक्सर

रात में पीएचसी में नही रहते डॉक्टर, मरीजों को होती है परेशानी

बक्सर : इटाढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में रात के वक्त अक्सर डॉक्टर नदारद रहते हैं। जिस कारण रात में इमरजेंसी होने पर पीएचसी में पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी झेलने के साथ ही बैरंग वापस लौटना पड़ता है। हालात यह है कि मरीजों को रेफर करने अथवा प्राथमिक ईलाज के लिए भी उन्हे तरसना पड़ता है। कई बार तो रात में डॉक्टर नही होने के कारण हंगामा भी खड़ा हो जाता है। ऐसे में कॉल ऑन डयूटी से किसी तरह मामला को दबाने की कोशिश की जाती है। थानाध्यक्ष द्वारा भी बार बार ऐसी शिकायत सुनने को मिलती है। रात बिरात कोई केस यानी पीड़ित अथवा जांच के लिए अस्पताल ले जाने पर वहाँ कोई डॉक्टर नहीं मिलता। लिहाजा सरकारी काम मे बाधा पहुचती है।रात में सिर्फ एएनएम के भरोसे ही चलता है। वह भी केवल प्रसव के लिए।

इटाढ़ी में इस बार नहीं रही यूरिया की किल्लत

बक्सर : इटाढ़ी प्रखण्ड में अभी कहीं से भी यूरिया की कमी इस बार देखने को नहीं मिला। समय समय पर यूरिया का रेंक लगने के कारण कभी भी यूरिया की किल्लत नहीं हुई। हां बड़े किसानो को परेशानी जरूर हुई। कारण की ज्यादा मात्रा में यूरिया लेने के लिए किसानों को जुगाड़ का सहारा लेना पड़ा। यानी कि दूसरों से आधार कार्ड व उनके अंगूठे के निशान लगवाकर अपने लिए खाद लेना पड़ा। अभी भी प्रखंड के खुदरा बिक्रेता एक आधार कार्ड पर 2 बोरी यूरिया किसानों को दे रहे है।

वही बिस्कोमॉन में प्रति किसान यानी एक आधार कार्ड पर कुछ ज्यादा 5 बोरी तक यूरिया मिल रहा है। जिस कारण व्यापार मंडल स्थित  बिस्कोमॉन पर इन दिनों किसानों की अधिकाधिक भीड़ देखने को मिल रही है। विभागीय सख्ती व जीरो टॉलरेंस नीति आधार पर कार्य करते हुए निगरानी के कारण यूरिया इस सीजन में निर्धारित अधिकतम खुदरा मूल्य मूल्य 266.50 रुपये पर ही मिल रहा है। हालांकि 266.50 रूपए के ऊपर किसान से अतिरिक्त 3 रूपए प्रति बोरी के हिसाब से पलदारी दुकानदार जरूर चार्ज कर रहे हैं। इस प्रकार दुकानदार को इस बार यूरिया 270 रूपये के करीब पूरे सीजन मिलता रहा।

● डुमराव में पंचायत चुनाव के लिए 16 से नामांकन, प्रशासनिक तैयारी हुई पूरी

● इटाढ़ी मे चौथे चरण के लिए दूसरे दिन 384 ने कटाई एनआर, 25 सितंबर से नामांकन

इटाढ़ी (बक्सर) से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here