Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

16 अगस्त : सारण की मुख्य खबरें

कोरोना वारियर्स के बीच किया गया मास्क और सैनिटाइजर का वितरण

सारण : छपरा रोटरेक्ट क्लब ऑफ छपरा सिटी द्वारा कोरोना संकट को लेकर कोरोना वारियर्स के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया। नगरपालिका चौक और थाना चौक पर लगातार कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच रोटरेक्ट क्लब छपरा सिटी के सदस्यों द्वारा मास्क का वितरण किया गया जिसके बाद पुलिसकर्मियों में काफी खुशी देखी गई।

इस दौरान क्लब के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों समेत 400 लोगों के बीच मास्क का वितरण किया जिसमें कई गरीब तबके के लोग भी शामिल थे क्लब के सदस्यों ने सड़क किनारे मोची और रिक्शा चालक का कार्य कर रहे लोगों को भी मास्क दिया जिससे उन्हें खुशी देखी गई।

वहीं क्लब के सदस्यों का कहना था कि कोरोना काल में सभी ने अपनी भूमिका काफी महत्वपूर्ण तरीके से निभाई है। इस मौके पर रोटरी के वाइस प्रेसिडेंट सह रोटरेक्ट चेयरमैन अमरेंद्र सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे जिन्होंने पुलिसकर्मियों के योगदान को कोरोना काल में समाज के लिए सबसे अहम बताया।

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के कारण ही आज समाज पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि हर एक चौक चौराहे पर पुलिसकर्मी लोगों की जान की रक्षा के लिए अपनी जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं ऐसे में रोटरी क्लब शुरू से ही पुलिसकर्मियों की मदद में तत्पर रहा है और आज भी हमारे द्वारा मास्क का वितरण किया जा रहा है ताकि पुलिसकर्मी भी सुरक्षित रहे।

क्लब के अध्यक्ष का नाम इरफान आलम ने मास्क वितरण करते हुए कहा कि कोरोना संकट के बीच सभी ने मिलकर कोरोना को हराने में महती भूमिका निभाई है।इस मौके पर रोट्रक्टर फजले रब,रोट्रक्टर आजाद,रोट्रक्टर अनिल कुमार, रोट्रैक्टर राजा बाबू, डॉ राजेश रंजन और डॉक्टर मंजय शर्मा भी मौजूद थे।

वहीं एक अन्य कार्यक्रम में डेंटफेसेशिया में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के सदस्यों के सौजन्य से कई रोगियों की जांच कराई गई। धन चिकित्सा शिविर में डॉ पार्थसारथी गौतम ने रोगियों की जांच की वही इस मौके पर डॉ मंजय शर्मा व राजेश रंजन में मौजूद रहे। रोट्रक्ट प्रेसिडेंट इरफान अलम ने बताया कि हर एक रविवार को जरूरतमंद रोगियों की निशुल्क जांच क्लब द्वारा कराई जाती है।

बाढ़ से बेघर हुए परिवारों के बीच किया गया भोजन एवं राहत सामग्री का वितरण 

सारण : छपरा बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को देखते हुए युवा क्रान्ति रोटी बैंक छपरा एवं A1 कैटरिंग की ओर से बाढ़ से बेघर हुए परिवारों के बीच 2000 लोगो को भोजन एवं राहत सामग्री का वितरण किया गया।

जिसमें चावल, चुरा, गुड़ और साबुन दिया जा रहा है। राहत वितरण करते हुए युवा क्रान्ति रोटी बैंक के संस्थापक ई० विजय राज ने बताया कि युवा क्रान्ति रोटी बैंक छपरा का एक मात्र यही उद्देश्य है जरूरतमन्दों को हर हाल में मदद करना है। इस प्रकार की आपदा सारण के अंदर कहीं भी आएगी तो हमलोग सबसे पहले मदद के लिए आगे आएंगे। इस कार्य में किसी के भी साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।हमारी टीम यथासंभव बाढ़ पीड़ितों को मदद करने की कोशिश कर रहे है।

मालूम हो कि तरैया,मढ़ौरा,गरखा,मकेर,अमनौर, राजापट्टी व अन्य गांव में यहां के लोगों को जाने – आने के एक मात्र साधन नांव ही है। नदी में पानी बढ़ने के कारण इस गांव के लोगों को प्रत्येक वर्ष इस तरह की समस्याएं झेलना पड़ता है

बताया जा रहा है के 5 अगस्त को विजय राज का जन्मदिन था उस दिन से लेकर अब भोजन एवं राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।नवल किशोर जी चावल गद्दी छपरा और A1 कैटरिंग के मालिक सोनू जी ने कहा कि अपने सारण जिला मे किसी भी प्रकार की समस्या आएगी हम लोग हमेशा अहम भूमिका निभाएंगे।

इस मौके पर श्रीकांत जी, वरुण सिन्हा, विकाश समर , कुंवर जायसवाल,अजय जी,विकाश, विकाश सोनी,मोनू, रंजीत, धीरज, राजन, रवि, सूरज, पप्पू जी,गोलू राज,मनीष मनी,राशिद रिज़वी,विवेक चौहान,आशुतोष बाबा,तथा अन्य सदस्य शामिल हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी बाजपाई का मनाया गया दूसरा पुण्यतिथि

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के अध्यक्षता में एसडीएस स्कूल के प्रांगण में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कवि अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारी गणों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राजनीति के क्षेत्र में नैतिक मूल्य आधारित जिसमें राष्ट्रहित सर्वोपरि की लकीर खींच दी है। वह अपने आप में अमिट है इनका जीवन सदैव कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करता है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रचित कविताओं का काव्य पाठ भी किया तथा उनके द्वारा रचित कविताओं पर प्रकाश भी डाला।

इस पुण्यतिथि के कार्यक्रम में अपने विचार एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, एसडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, जिला के महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, बलवंत सिंह, सुपन राय, अनिल कुमार सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ जिला संयोजक पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा, धर्मेंद्र चौहान, विनोद कुमार सिंह, हरि नारायण सिंह, आशुतोष बाबा एवं अन्य गणमान्य एवं जिला पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की वार्षिक जयंती समारोह

सारण/ छपरा : वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप कोरोना काल खंड की त्रासदी को ध्यान में रखते हुए मात्र औपचारिक रूप से कानू-हलवाई समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की वार्षिक जयंती समारोह मौना चौक, मीठा बाजार छपरा, सारण में उनके नाम पर बन रहे मंदिर सह धर्मशाला स्थल पर पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई।

मालूम हो कि हर वर्ष जन्मष्टमी के बाद आने वाले शनिवार को बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की यह जयंती भारत के कोने-कोने में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। उसी पारंपरिक धार्मिक रीति रिवाज के निर्वहन हेतु पूरी सादगी के साथ, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, बिना भीड़भाड़ के यह पूजन आज यहां संपन्न हुआ।सारण जिला कानू महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया के आदेशानुसार पुजारी जी के साथ मात्र 20 श्रद्धालु जनों ने समस्त पूजन कार्य को संपन्न कराया।

जिसमें पुजारी अशोक कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया, नगर अध्यक्ष ददन प्रसाद, नगर महासचिव विद्यासागर विद्यार्थी, उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद, शैलेश कुमार गुप्ता, जयचंद प्रसाद,काशीनाथ प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता शिक्षक, सत्येंद्र कुमार, राजन कुमार, अजय कुमार, लल्लन प्रसाद गुप्ता, बिहारी लाल आर्य, संतोष कुमार, अशोक कुमार, कन्हैया कुमार, श्री भगवान प्रसाद एवं श्रीकांत प्रसाद उपस्थित थे।

सारण जिला कानू महासभा छपरा की टीम मीठा बाजार, मोना चौक छपरा में पूजा संपन्न कराने के बाद गरखा, सिताबगंज एवं बनकेरवां में श्रद्धालु जनों द्वारा मनाए जा रहे बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज के पूजनोत्सव में भी शरीक हुई। इस टीम में वीरेंद्र साह मुखिया, डॉ हरिओम प्रसाद, कन्हैया कुमार एवं जयचंद प्रसाद शामिल थे।

बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की बढ़ती हुई ख्याति से प्रभावित होकर अन्य कई जतियो के लोग भी इनको अपने-अपने कुलदेवता के रूप में मानते हुए इनका पूजन करते हैं और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करते हैं। आज का दिन हम सभी के लिए बड़ा ही पावन दिन है। बाबा गणिनाथजी का जन्मस्थल वैशाली जिले के हसनपुर पंचायत के अंतर्गत प्राचीन पलवैया धाम में माना जाता है। हमलोग के लिए हर्ष की बात यह है कि अब बाबा गणिनाथ गोविंदजी महाराज का भव्य मंदिर का निर्माण और सौंदर्यीकरण पलवैया धाम में हो रहा है ।

पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में मनाया गया अटल बिहारी वाजपेई की दूसरी पुण्यतिथि

सारण : पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न ” स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की दूसरी पुण्यतिथि पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में इनई गांव मे मनाई गई। इस दौरान एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया जिसमे सभी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया एवं नमन किया ।

इस अवसर पर पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी भाजपा को अपना जीवन देकर पार्टी को आज शिखर पर पहुंचाए है ।अटल जी ऐसे नेता थे जिनको विपक्ष भी हमेशा सम्मान देते थे, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जब भाजपा का गठन हुआ वे भाजपा के पहले अध्यक्ष थे।

इस अवसर पर रिवीलगंज प्रखंड भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप मिश्रा,भाजपा कार्यकर्ता अमित सिंह,चंचल कु,भीम सिंह,सोनू सोनी,नेशनल वालीबाल खिलाड़ी कालू सिंह सहित कार्यकर्ता शामिल हुये।

भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी को किया गया याद

सारण : भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन ट्रूप गड़खा बसंत स्काउट सारण के द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि मनाई गई ।

इस कार्यक्रम आयोजन ज़िले के गड़खा इकाई के बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन ट्रूप गड़खा बसंत स्काउट के लीडर एडवांस स्काउट मास्टर आशीष रंजन सिंह के नेतृत्व में की गई , जिसमे गड़खा इकाई के कई एक शिनियर स्काउट्स शामिल हुए ।

कार्यक्रम का संचालक भारत स्काउट और गाइड ज़िला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन के निर्देशानुसार किया गया इन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति के स्तंभ, पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन। देश को वटवृक्ष बनाने में आपका योगदान सर्वविदित है। लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है।

वही इस कार्यक्रम में जुड़े वर्चुअल रूप से ज़िले के एडवांस स्काउट शिक्षक ज्योति भुसण सिंह ने कहा कि आज पहली बार आशीष के द्वारा एक अच्छी कार्यक्रम की पहल की गई , ऐसे नेक प्रोग्राम के लिए आशीष को बहुत बहुत बधाई व बाजपेई जी पर चित्र डालते हुए कहे कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रखर वक्ता, महान कवि, भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की आज दूसरी पुण्यतिथि है।

उन्होंने कहा कि अटल जी को पढना, सुनना, जानना एक अद्भुत एहसास है । आपके भाषणो को सुनने का विरोधी भी इंतजार करते रहे हैं। आपके बिना पर्ची के भाषणो में सही समय पर सही शब्दों का इस्तेमाल कवि के रूप में अद्भुत , अवर्णीय व अतुलनीय रहा है। एक युग के एक ऐसे सितारे रहे हो आप जैसा न हुआ न होगा शत शत नमन ।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ज़िले के एडवांस स्काउट मास्टर अमन राज ने किया और इन्होंने कहा कि गर्व महसूस होता हैं आप सभी पर मैं शत शत नमन करता हूँ ।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर स्नेही भवन में कि गई श्रद्धांजलि अर्पित 

सारण : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए स्थानीय स्नेही भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को याद करते हुए कहा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के विचारों को केंद्र में रखकर सुशासन व गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की अटल जी के कार्यकाल में देश ने पहली बार सुशासन को चरितार्थ होते देखा। जहां एक ओर उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान, पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना जैसे विकासशील कार्य किए तो वहीं दूसरी ओर पोखरण परीक्षण व करगिल विजय से मजबूत भारत की नींव रखी। भारत के विकास और आम लोगों के लिए किए गए उनके कार्य सदैव याद रखे जाएंगे। भारत के लिए उनके विचार भावी पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे।

उन्होंने कहा की अटल बिहारी वाजपेयी उम्दा स्पीकर, अजातशत्रु,उदारवादी लोकतांत्रिक मूल्यों का वाहक,राष्ट्रवादी कवि, कुशल प्रशासक थे।वे संसद में पक्ष में रहे विपक्ष में, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।

डकैती मामले में मामले में पुलिस ने 7 डकैतों मे से 4 को किया गिरफ्तार

सारण :  छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछड़ी बाजार पर बेलोरो सवार हथियारबंद अपराधियों द्वारा फायरिंग डकैती मामले में मामले में पुलिस ने 7 डकैतों मे से 4 को गिरफ्तार कर लिया।जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर ने दी। उ

यह बताया कि बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस प्रयुक्त की गई बोलेरो गाड़ी के साथ ₹64500 नगद पुलिस ने बरामद कर ली। जबकि अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग निवासी सुधीर कुमार मोहित कुमार दिघवारा थाना क्षेत्र के सुधीर कुमार विवेक कुमार की गिरफ्तारी हो गई है। जबकि अन्य दो कि गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वही इस डकैतों की गिरफ्तारी में पुलिस पदाधिकारियों में बनियापुर थाना अध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र दिघवारा थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह सहित दर्जनों पुलिस जवान सामिल रहे।

मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री ने अपने मांगों को लेकर किया  हंगामा

सारण : छपरा जंक्शन स्थित मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में आज वहां काम कर रहे वर्करों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर हंगामा किया और रेल प्रशासन और उक्त कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की यह सभी एसी कोच अटेंडेंट हैं और निकलना इस लॉन्ड्री से कंबल चादर तकिया कवर तोलिया आदि को एसी कोच में ले जाते हैं यह रेलवे के इसी कोच अटेनडेन्ट के बदले प्राइवेट एसी कोच अटेंडेंट हैं और इनकी कंपनी द्वारा इनका शोषण किया जा रहा है इस कारण आज वर्करों ने अपनी कंपनी और रेल प्रशासन के खिलाफ छपरा जंक्शन स्थित मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री पर प्रदर्शन किया आरोप है यहां पर जितने भी कर्मचारी काम कर रहे हैं कंपनी उनको समय से वेतन नहीं दे रही है और जो वेतन दे रही है वह भी काफी कम दे रही है जबकि कर्मचारियों का वेतन एग्रीमेंट के हिसाब से काफी अधिक है इस बात को लेकर कर्मचारियों में खासा आक्रोश है यहां का कोई अधिकारी कर्मचारियों के उग्र रूप को देखकर कार्यालय में नही दिखाई दियाऔर इस विषय पर बोलने के लिए कोई भी तैयार नहीं है