16 अगस्त : नवादा की मुख्य खबरें

0

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में दहशत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर  प्रखंड के तेतरिया पंचायत की छोटकी तेतरिया गांव के बधार में देर शाम परास के पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान परमेश्वर चौहान के पुत्र 30 वर्षीय महेश चौहान के रूप में की गयी है ।

बताया गया है कि इस घटना की सूचना बधार में पशु चराने वाले लोगों ने दिया।सूचना के आलोक में मेसकौर थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया ।

swatva

नवादा सदर अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया । घटना के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। परिजनों ने बताया कि हत्या कर  शव को पेड़ से लटका दिया है।

मेसकौर  थाना अध्यक्ष नीरज  कुमार ने बताया कि कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है ।घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है । जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कारवाई की जाएगी ।

देसी-विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, पैकिंग मशीन जब्त

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के मनवां गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर देसी-विदेशी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है । इस क्रम में पैकिंग मशीन व सोलर प्लेट बरामद किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण ने बताया कि हिसुआ के मनवां गांव शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में राजाराम कुमार के घर से साढे सात लीटर देसी शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया ।

इस क्रम में बधार में एक सिंचाई पम्प पर की गयी छापामारी में 118 बोतल राॅयल चैम्पियन व 268 पाउच देशी शराब के साथ पैकिंग मशीन व एक सोलर प्लेट बरामद किया । कारोबारी फरार होने में सफल रहा।

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न की दूसरी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

नवादा : भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूसरी पुण्य तिथि पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नवादा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने किया । जिला अध्यक्ष ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के किये हुए कार्यो और उनकी जीवनी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला ।

कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि किया और नारा लगाए

जब तक सूरज चाँद रहेगा , अटल बिहारी वाजपेयी जी का नाम रहेगा 

अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें – अमर रहें

श्रद्धांजलि सभा में रजौली के पूर्व विधायक कन्हैया रजवार , भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन केशरी , जिला उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता , जिला प्रवक्ता प्रेमचंद पटियाला , जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान , जिला मीडिया प्रभारी मनोज पचाढ़ा , नगर अध्यक्ष पप्पू साव , जिला व्यवसाय मंच अध्य्क्ष सूर्य नारायण गुप्ता , नगर महामंत्री प्रमोद चौधरी ,प्रवक्ता अवनिकान्त भोला , रितेश कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

दूसरी ओर सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशीभूषण कुमार बब्लू के आवास पर भी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।

भदसेनी-बढौना पथ का सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास

नवादा : जिले के हिसुआ विधान सभा क्षेत्र के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 82 से जुङने वाले भदसेनी-बढौना पथ का सांसद चन्दन सिंह व हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया । इसके साथ ही पथ निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है ।

अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि इसके निर्माण से गांव के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा । कम समय में लोग प्रखंड से जिला मुख्यालय तक पहुंच सकेंगे तो पथ के अभाव में किसी गरीब की मौत नहीं होगी। अपने उत्पाद को किसान अपनी इच्छा अनुसार बाजारों में बेच सकेंगे।

उन्होंने संवेदक से तय सीमा के अंदर कार्य करने के साथ ही पथ निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश दिया ।

मौके पर बढौना ग्रामीण सह समाजसेवी जिला भाजपा महामंत्री रामानुज कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया । मौके पर लोजपा व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दोनों का उत्साहवर्द्धन किया ।

सांसद ने नगर के सौंदर्यीकरण व पथ निर्माण का किया शिलान्यास

नवादा : जिले के सांसद चन्दन सिंह ने केन्दुआ के पास नगर के सौंदर्यीकरण हेतु कराये जाने वाले पथ व नाला निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया । इसके निर्माण होने से पथ की चौड़ाई तो बढेगी ही जाम से भी मुक्ति मिल सकेगी ।

मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नवादा का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है । इसके लिए कार्य आरंभ किये जा रहे हैं । जल्द ही इसका लाभ लोगों को मिलना आरंभ हो जाएगा । अभी बहुत सारे कार्य करने हैं । यह तो शुरुआत है ।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशीभूषण कुमार बब्लू समेत लोजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here