16 अगस्त : आरा की मुख्य खबरें

0

पूर्व के विवाद में दुकानदार पर एसिड अटैक, विरोध मे रोड जाम

आरा : भोजपुर के शाहपुर बाजार में रविवार को पूर्व के विवाद में ठेले पर चाउमिन बेचने वाले एक दुकानदार पर एसिड फेंक दिया गया। इसमें वह बुरी तरह झुलस गया व जमीन पर गिर छटपटाने लगा। उसका इलाज आरा अस्पताल में कराया जा रहा है। झुलसा दुकानदार शाहपुर वार्ड संख्या 10 नंबर वार्ड निवासी भिखारी प्रसाद है।

घटना का कारण पूर्व का ठेले लगाने का विवाद बताया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और सड़क पर उतरे गये। गुस्साये लोगों ने शाहपुर बड़ी मठिया के समीप आरा-बक्सर मेन रोड को जाम कर दिया गया। लोग घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार करने करने की मांग कर रहे थे।

swatva

बताया जाता है कि भिखारी प्रसाद सुबह करीब नौ बजे बड़ी मठिया के समीप अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी सात-आठ की संख्या में लोग आये और गाली गलौच करते हुए उनके शरीर पर तेजाब फेंक दिया। इसके कारण पूरा शरीर जलने लगा और वही तड़पते हुए सड़क पर ही गिर पड़ा। स्थानीय लोगों व कुछ दुकानदारों की मदद से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि चाउमीन का ठेला नहीं लगाने के लिए विवाद होता रहा है। इसके कारण यह घटना घटी। वहीं एसिड अटैक व रोड जाम की सूचना पर शाहपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझा बुझाकर कर शांत कर आवागन बहाल कराया। बाद में एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन भी पहुंचे और मामले की छानबीन की। इस संबंध में पीड़ित भिखारी साह के बयान पर शाहपुर के ही नामजद लोगों को आरोपी बनाया गया है।

आरा में बेखौफ अपराधियों ने सीवान के कारोबारी को मारी गोली

आरा : भोजपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर सीवान के सब्जी कारोबारी की हत्या कर दी। घटना चांदी थाना क्षेत्र के अखगांव के पास की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कारोबारी की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। मृतक सीवान के नबीगंज थाना क्षेत्र किशनपुरा का निवासी सुरेंद्र प्रसाद का बेटा बुटन कुमार उर्फ़ इन्द्रजीत कुमार 22 है जो पेशे से सब्जी कारोबारी था।

घटना के संबंध में मृतक के साथ रहे पिकअप चालक ने बताया कि हमलोग सिवान से रोहतास जिले के कच्छवां थाना क्षेत्र के कच्छवां बाजार सब्जी खरीदने गए थे। वहां से सब्जी खरीदकर सीवान लौट रहे थे। इस दौरान आरा में खनगांव मोड़ के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी रुकवाकर रंगदारी मांगी। पैसा देने से इनकार करने पर बदमाशों ने कारोबारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

कारोबारी सब्जी खरीदने के लिए अक्सर सासाराम जाता था। ड्राइवर के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके बाद चालक ने दूरभाष से इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जगदीशपुर के क्षेर नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवती की मौत

आरा : भोजपुर जिले में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर के समीप क्षेर नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। युवती जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव निवासी विनोद ठाकुर की 19 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी है। रविवार को उसका शव नदी ने निकाला गया| बाद में पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आयी|

बताया जाता है कि वह शनिवार की सुबह अपनी मां के साथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए छेर नदी से जल लेने गई थी तभी पैर फिसल गया और वह डूब गई। काफी खोजबीन के बाद रविवार कि सुबह उसका शव नदी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।

दीवार गिरने से महिला समेत दो की मौत

आरा : संदेश के बिछियावं गांव में दीवार गिरने से महिला समेत दो की मौत हो गई। दीवाल की चपेट में आने के बाद बिछियावं गांव निवासी उमेश रवानी के पुत्र पिन्टू रवानी की मौत हो गई जबकि छत गिरने से दूसरी तरफ गांव के ही सुखदेव साह की पत्नी की भी मौत हो गई । दिल-दहला देने वाली दोनों घटना की जानकारी मिलने के बाद संदेश के विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी वहां पहुंची ।इसके बाद शोक संवेदना प्रकट किया। दोनों ही परिवार से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया।

उन्होंने कहा कि इस दुख की भरपाई नहीं हो सकती। लेकिन मैं इस दुख की घड़ी में इस परिवार के साथ हूं। पूरी जानकारी लेने के बाद विधायक की पत्नी ने कहा कि मेरे लिए मेरी जनता ही भगवान है। इतना ही नहीं विधायक की पत्नी किरण देवी ने इस घटना में घायल सुभाष राम पुत्र मोहन राम जी का भी हाल चाल लिया और शोक संतप्त परिवार की आर्थिक मदद किया। आगे भी मदद का भरोसा दिलाया।बाद में पुलिस दोनों शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आई|

रास्ते को लेकर उमानगर मोहल्ले के लोगों ने चंदवा मोड़ पर किया सड़क जाम, आगजनी

आरा : बिहार के भोजपुर जिले के आरा नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रास्ते को लेकर उमा नगर मोहल्ले के लोगों ने आगजनी कर चंदवा मोड़ पर सड़क जाम कर दिया है, और रास्ते की मांग कर रहे हैं।

उनका कहना है कि दो रोज पहले सही रास्ता नहीं होने से एंबुलेंस मोहल्ले में नहीं जा सकी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, मौत के बाद लोगों में काफी आक्रोश था जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन को आवेदन दिया आवेदन के बाद भी रास्ता नहीं मिलने के बाद आक्रोशित होकर उन्होंने आज चंदवा मोड़ के समीप सड़क जाम कर रखा है| इनकी मांग है कि जल्द से जल्द जो नाला काटा गया है उसमें रास्ता दिया जाए नहीं तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

वहीं अखिलेश तिवारी सतीश कुमार मुन्ना मिश्र संजय कुमार, सोनू कुमार, रमेश कुमार बीरबल कुमार मुना मिश्र, सुनील सिंह इत्यादि लोग आंदोलन कर रहे थे । सभी प्रदर्शनकारियों ने नगर आयुक्त और जिला प्रशासन का मुर्दाबाद का नारा लगाया और हंगामा कर रहे थे। वही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है पर समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी और दोनों तरफ वाहनों की लम्बी क़तर लगी थी|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here