Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

15 साल का फर्क बताने में जुटी भाजपा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चुनाव कराने को लेकर कभी भी तिथि की घोषणा की जा सकती है। इस बीच बिहार बीजेपी प्रदेश की जनता को वर्तमान के 15 साल और बीते 15 साल के फर्क बताने में जुटी है। बीजेपी नेता यह बताने में जुटे हैं कि नीतीश सरकार और लालू-राबड़ी की सरकार में क्या बड़ा फर्क है।

फर्क बड़ा साफ है

जानकारी हो कि बिहार बीजेपी की तरफ से हर दिन मीडिया को संबोधित करने का काम किया जा रहा है।बीजेपी के नेता हर दिन फर्क बड़ा साफ है कह कर लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमलावर हैं। 4 सितबंर को बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने फर्क बड़ा साफ है बोलकर इस लाइन पर बोलना शुरू किया था। नंदकिशोर यादव ने लालू-राबड़ी शासनकाल में सड़कों की क्या स्थिति थी और आज क्या स्थिति है इस पर फर्क गिनाया था।

इसी कड़ी में आज सूबे के स्वास्थ्य मंत्री और बिहार बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा कि फर्क बड़ा साफ है। पहले सूबे के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र 39 मरीज ही इलाज कराने आते थे परंतु वर्तमान में एक स्वास्थ्य केंद्र पर महीने में 10,000 से अधिक मरीज इलाज कराने आते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले 2005 तक अस्पतालों में रुई सुई तक नहीं होती थी और वर्तमान में अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयां मुफ्त में दी जा रही है।ऐसे में फर्क साफ-साफ दिखता है।

उन्होंने कहा कि साल 2005 तक सूबे में मात्र 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल थे और दो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अस्पताल थे और आज पूरे बिहार में 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल है और 5 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं। पटना के आईजीआईएमएस में इलाज के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं थी और आज लोग पैरवी करा कर उसमें भर्ती होना चाहते हैं। लालू-राबड़ी की सरकार और हमारी सरकार में फर्क बड़ा साफ है।