भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने पार्टी कार्यालय में किया झंडा तोलन
सारण : छपरा में 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने पार्टी के जिला कार्यालय पर झंडा तोलन किया।
जिसके बाद उन्होंने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भर भारत बनने की राह पर चल चुका है अब भारत सशक्त भारत, विकसित भारत ,शिक्षित भारत, एवं विश्व में एक शक्ति के रूप में उभर चुका है।
जिला कार्यालय के झंडा तोलन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ,जिला महामंत्री शांतनु कुमार ,जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ,जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, बलवंत सिंह, सुपन राय , प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ,सुशील मोदी, जिला संयोजक निशांत राज, नितिन राज वर्मा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनु सिंह , सहित जिले के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।
इसके साथ ही जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के जिला कार्यालय पर भी झंडा तोलन किया सांसद कार्यालय के झंडा तोलन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष के साथ सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार सिंह ,कार्यालय प्रभारी कमलेश कुमार सिंह, भाजपा नेत्री एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर विजयारानी, डॉ राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह ,अनिल कुमार सिंह ,और सारे पदाधिकारी कार्यकर्ता गन भी उपस्थित थे।
जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने जिला संयोजक वरुणप्रकाश राजा के कार्यालय पर भी भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष के साथ वरुण प्रकाश राजा, विवेक कुमार सिंह ,बलवंत कुमार सिंह, शांतनु कुमार ,नवीन कुमार मनु, सत्यानंद सिंह ,सुपन राय ,निशांत राज ,नितिन राज वर्मा ,सहित जिले के गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता गन थे ।।
ऑल इंडिया रोटी बैंक और सेवा समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित किया गया सूखा खाद्य पदार्थ
सारण : छपरा ऑल इंडिया रोटी बैंक और सेवा समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास और आमजनों के सहयोग से पचलख पंचायत के नारायण पुर गाँव और गरखा के निकट रेपुरा में बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया।
मालूम हो कि रोटी बैंक विगत दो वर्षों से नियमित रूप से चाहे कोई भी परिस्थिति हो जरूरतमन्दों के बीच रात्रि भोजन उपलब्ध करवाती आ रही है साथ हीं साथ कोई भी विपदा के समय सहयोग के लिए अग्रसर रहती है।आज करीब 180 परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया ।
बाढ़ पीड़ितों की स्थिति काफी दयनीय है और वे सभी काफी परेशानियों का सामना कर रहें हैं इनसब के बीच राहत सामग्री का वितरण उनके चेहरे पर क्षणिक हीं सही मुस्कान ले आया है ।
आज के कार्यक्रम में रोटी बैंक छपरा के सेवादार रविशंकर उपाध्याय,अभय पांडेय,संजीव चौधरी, राकेश रंजन,अशोक कुमार,बिपीन कुमार,सूरज कुमार और सेवा समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट के तरफ से सचिव सत्येंद्र कुमार,राहुल कुमार,मनोज कुमार,शिव कुमार उपस्थित रहें।
ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में साल्वी सिंह ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
सारण : छपरा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकथाम हेतू सरकारी गाइड लाईन के अनुरूप पिछले कई महीनों से बन्द चल रहे सरकारी एवं निजी विद्यालय के घर बैठे विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रुचि निरंतर बनाये रखने हेतु सारण जिले के सामाजिक संस्थान माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन एवं नवगठित “स्वास्तिक ग्रुप ऑफ इंस्टुटीशन, छपरा” के संयुक्त तत्वावधान में व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों के कुल तीन समूह बनाकर समूह ‘ए’ में वर्ग “11th और 12th” , समूह ‘बी’ में वर्ग “9th और 10th” तथा समूह ‘सी’ में वर्ग “6th ,7th और 8th” के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया। परीक्षा में टॉपर आये विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन राशि एवं प्रोत्साहन पत्र भेजकर पुरस्कृत किया गया।
व्हाट्सएप के माध्यम से इस प्रतियोगिता में सारण, वैशाली, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पटना, नागपुर एवं मुम्बई के 100 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों ने भाग लिया। हालांकि सभी प्रतिभागियों के निबन्ध उत्तम थे, समूह ‘ए’ में प्रथम स्थान साल्वी सिंह, द्वितीय स्थान अतीश मिश्रा एवं तृतीय स्थान मंटू कुमार, समूह ‘बी’ में प्रथम स्थान अमृता सिंह, द्वितीय स्थान विकास कुमार एवं तृतीय स्थान हर्षित राज तथा समूह ‘सी’ में प्रथम स्थान अक्षरा सिंह, द्वितीय स्थान तन्नू सिंह एवं तृतीय स्थान आयुष सिंह को प्राप्त हुआ।
निबंध आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता साल्वी सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के वजह लागातर कई महीनों से हमसब छात्रों की पढ़ाई बाधित चलती आ रही हैं, लेकिन माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन के द्वारा इस तरह के आयोजन होने से घर बैठे हमलोग का पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा पुनः जागृत हो रही हैं।
आयोजन समिति के सदस्य एवं वायुसेना में कार्यरत अभिषेक सिंह ने बताया कि कोरोना के अत्यधिक फैलाव के कारण आम जीवन तो प्रभावित हो ही रहा है, इसमें विद्यार्थी जीवन सर्वाधिक प्रभावित हो रही हैं। शिक्षा में अभ्यास निरंतर करते रहने पर ही कुछ करने का हौसला मिलता है।
स्वास्तिक ग्रुप ऑफ इंसिट्यूशन, छपरा की निदेशिका ज्योति सिंह ने बताया कि इस कोरोना संक्रमण में हम सब का हरसंभव प्रयास रहेगा कि घर बैठे विद्यार्थियों के लिये भिन्न-भिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पढ़ाई के प्रति रुचि को हमेशा जागृत रखा जाए।उन्होंने ने समस्त प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना भी दिया।
माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष अमित सिंह ने आयोजन समिति के सदस्य असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर राठौर नितान्त, स्टेशन मास्टर सुबोध राय, शिक्षक श्रीमान्त सिंह, एयरफोर्स जवान अभिषेक सिंह, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर राजेश सिंह, ई. सुबोध सिंह,शशि शेखर, द्विवेश द्विवेदी एवं अन्य सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।
दलित बस्तियों में किया गया झंडा तोलन
सारण : छपरा गरखा में 74 वें स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर सारण जिला अध्यक्ष ईश्वर कुमार राम जी के द्वारा दलित बस्तियों में झंडा तोलन किया गया तथा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी अस्थल पर नव मनोनीत अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ रामानंद राम के नेतृत्व में झंडा तोलन के साथ-साथ बाबासाहेब को माल्यार्पण भी किया गया।
वहां पर मुख्य रूप से उपस्थित श्री जगदीश रजक जी, जदयू जिलाध्यक्ष महादलित प्रकोष्ठ ईश्वर कुमार राम जी, तथा मेरे मित्र चरण दास जी सुनील रजक जी दीनबंधु जी, अंबेडकर हॉस्टल के कई छात्र मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वहीं रतनपुरा गारहा दलित बस्ती में उस मोहल्ले के विकास मित्र शिव शंकर राम तथा अजय चौधरी के नेतृत्व में सबसे बुजुर्ग मोहन राम के द्वारा झंडा तोलन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जगलाल चौधरी के प्रोफेसर डॉ रामानंद राम जी,सारण जिला अध्यक्ष जदयू महादलित प्रकोष्ठ ईश्वर कुमार राम जी, भाजपा नेता डॉ चरण दास जी, तथा मेरे मित्र, उत्तम कुमार, रवि कुमार, संदीप कुमार सहित कई अन्य मैजुद रहे।
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने उपहार सेवा सदन पर मनाया स्वतंत्रता दिवस
सारण : सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के उपहार सेवा सदन परिसर कार्यालय में 74 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया जिसमें बीजेपी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा , सत्येन्द्र सिंह , कमलेश सिंह जी,शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ विजया रानी सिंह ,डॉ राजीव कुमार सिंह, सत्या नन्द सिंह , मनोज कुमार सिंह , अनिल कुमार सिंह , मदन कुमार सिंह, अनु सिंह रंजीत कुमार सिंह और शहर के काफी गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
भोजपुरिया माटी फाउंडेशन की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चलाया गया एक पौधा शहीदों के नाम अभियान
सारण : भोजपुरिया माटी फाउंडेशन की तरफ से 15 अगस्त के शुभ अवसर पर एक पौधा शहीदों के नाम अभियान चलाया गया ।
भोजपुरिया माटी फाउंडेशन के अध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि हम सभी को अपना पर्यावरण को बचाने के लिए एक पौधा लगाना जरूरी है। वहीं भोजपुरिया माटी फाउंडेशन के सचिव डॉ कामेश्वर राय ने बताया कि कि देश में आए दिन नए-नए बीमारियां उत्पन्न हो रहे हैं जिससे हम सभी को बचना बहुत जरूरी है इसके लिए हम सभी को मिलकर एक-एक पौधा लगाना जरूरी है ।
भोजपुरिया माटी फाउंडेशन के माध्यम से एक पौधा शहीदों के नाम से पूरे जिले में पौधा वितरण किया गया। इसके संकल्प लिया गया कि हमलोग पर्यावरण को स्वस्थ और सुरक्षित रखेंगे।भोजपुरिया माटी फाउंडेशन के माध्यम से 1001 पौधा का वितरण किया गया।
भोजपुरिया माटी के फाउंडेशन के संयोजक उज्जवल निर्मल ने बताया कि कि आज हम सभी मिलकर यह अभियान पूरे जिला में शुरू किए हैं मेरा एक ही सोच है कि हमारा पर्यावरण स्वस्थ और सुरक्षित रहे देश में आए दिन अनेकों बीमारियों से लड़ने के लिए पर्यावरण को इतनी मजबूत बना दिया जाए कि आज करोना महामारी में कई लोग मौत के मुंह में गए ऐसा दिन हमें देखने को ना मिले इसलिए भोजपुरिया माटी फाउंडेशन ने संकल्प लिया है कम से कम 10000 पौधा का लगाने का प्रयास जारी है एक-एक पौधा छात्र छात्राओं को वितरण किया गया ।
इसके साथ ही उज्जवल निर्मल ने बताया कि कि भोजपुरिया माटी फाउंडेशन के माध्यम से भोजपुरिया माटी ऐप भी आज लॉन्च कर दिया गया है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप में भोजपुरी के आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया है।
भोजपुरिया माटी ऐप को लंच करके इस ऐप में आप सभी भोजपुरी गीत, संगीत, कॉमेडी, फिल्म ,रेडियो, ऑडियो गाने एवं न्यूज़ का आनंद ले सकते हैं जिसमें भोजपुरी जगत की हर खबरें आप सभी तक पहुंचाने का एक छोटी सी प्रयास भोजपुरिया माटी फाउंडेशन ने शुरू किया है ।
वहीं कार्यक्रम में भोजपुरिया माटी फाउंडेशन के सदस्य संस्कार गुप्ता , शत्रुघ्न, राहुल कुमार, निशांत कुमार, चुन चुन कुमार, दीपक एवं अन्य लोग भी मौजूद थे
पैसे के लेन-देन को हुई लड़ाई में बीच-बचाव करने गया युवक घायल
सारण : छपरा रिवीलगंज के नयका बरका बैजू टोला में पैसा लेन देन को लेकर सोनू सिंह और सुग्रीव सिंह के बीच हुई मारपीट में बीच-बचाव करने गए। अमीर सिंह और उनके पुत्र दीपक सिंह प्रदीप सिंह,गम्भीर रूप से घायल हो गये है।
जबकि एक पक्ष से राजेश सिंह दूसरे पक्ष से विशाल सिंह, और उनकी माँ को गम्भीर जख्मी अवस्था मे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने सुनीता देवी और सोनू सिंह का चाकू लगने मृत घोषित कर दी। जहां पुलिस प्रथमिक के बाद जांच मे जुटी।