अपराधियों की गोलीबारी में एक की मौत, एक जख्मी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी पंचायत की मसनखावा महादलित टोला निवासी 40 वर्षीय संजीत रविदास की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोलीबारी में 45 वर्षीय उमेश रविदास बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
घटना कुटरी ठाकुरवाड़ी स्थित नहर पोल के पास घटी। पुलिस द्वारा जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक लाश भी घटना स्थल पर पड़ी मिली है। हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पकरीबरांवा एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी आरंभ की है। घटना के बाद गांव में दहशत देखा जा रहा है ।
चार देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, लूट के चार मोबाइल के साथ नौ अपराधी गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा की टीम ने रजौली- गया मुख्य मार्ग 70 में परनडावर तीखी मोड़ के समीप हुई मारुति लूट के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की है ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सिरदला से फ़रका- फतेहपुर जाने के क्रम में शस्त्र अपराधियों ने गोली फायरिंग कर फरका निवासी निजी क्लीनिक के हेल्थ मैनेजर बिनोद कुमार के साथ मारपीट कर पचचास हजार रुपया लूटकर फरार हो गया था।
घटना के बाद स्थानीय क्षेत्र से शक के आधार पर तेरह लोगो को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ कर थाना से छोड़ दिया गया था। जिसके बाद लगातार पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। पुनः उसी स्थान पर वाहनों के साथ लूटपाट की घटना को दोहराने के फिराक में अपराधी लगा था। भनक लगते ही लूटे गए मोबाइल के ट्रेस के आधार पर पुलिस टीम ने सभी नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास रहे हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
इस दौरान प्रशिक्षु एस अाई बसंत कुमार, संजय कुमार के द्वारा काफी परिश्रम किया गया जिन्हें आरक्षी अधीक्षक नवादा के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार 9 व्यक्तियों में राज कुमार राम,फतेहपुर, संजय पासवान, चटान, सागर कुमार ,राजा बीघा फतेहपुर राजेश मांझी पकरी थाना फतेहपुर तौक़ीद साह फतेहपुर मेहराब रामपुर शिवम कुमार विष्णुपद वार्ड नंबर 40 गोलू कुमार विष्णुपद, सतीश कुमार विष्णुपद सभी जिला गया को देसी कट्टा 4, 303 का जिंदा गोली 10, सिरदला थाना कांड संख्या 276 /20 का बरामद मोबाइल 4 के साथ गिरफ्तार किया गया है।
स्वाधीनता की 74 वीं वर्षगांठ पर शान से लहराया तिरंगा , पहली बार महिला पुलिसकर्मियो ने गाया राष्ट्रगान
नवादा : स्वाधीनता की 74 वीं वर्षगांठ पर जिले में कोरोना का स्पष्ट प्रभाव देखा गया । जिले का मुख्य समारोह हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित किया गया । समाहर्ता यशपाल मीणा ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी ली तथा संयुक्त परेड का निरीक्षण किया । सब कुछ था लेकिन उत्साह में काफी कमी देखी गयी तथा इस क्रम में शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया ।
पहली बार स्कूली छात्राओं के बजाय महिला पुलिसकर्मियो ने राष्ट्र गान गाया । वहीं इस बार किसी स्वतंत्रता सेनानी,बुद्धिजीवी को सम्मानित नहीं किया गया। हालांकि स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर पर जाकर जिला प्रशासन की ओर से बीडीओ ने सम्मानित किया ।
इसके साथ ही विद्यालयों में भी बच्चों के बगैर वहां के प्रधानो ने झंडोत्तोलन कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली । कमोबेश इसी प्रकार की स्थिति अन्य संस्थाओं, रजौली अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, पंचायत भवनों से लेकर ग्राम कचहरी की रही जहां रस्म अदायगी के आगे कहीं कुछ नहीं रहा।
दूसरी ओर पुलिस केन्द्र में एसपी हरि प्रसाथ एस, ग्रामीण विकास में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सदर अनुमंडल कार्यालय में उमेश कुमार भारती ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी ली ।
भाजपा कार्यालय में संजय कुमार मुन्ना, कांग्रेस कार्यालय में सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह, नगर कांग्रेस कार्यालय में अधिवक्ता नदीम हयात, जद यू कार्यालय में विधान परिषद् सदस्य सलमान रागिव मुन्ना, राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने झंडोत्तोलन कर झंडे की सलामी ली ।
इस सबसे इतर बच्चों में उत्साह की कमी देखी गयी । सुबह से ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान के स्थान पर मायूसी देखी गयी । उनकी किलकारियां गायब थी। बहरहाल स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना का प्रभाव देखा गया तथा उत्साह के बजाय लोगों को मायूस होने पर मजबूर होना पड़ा । इस बीच बिजली ने भी निराश किया । दिल्ली के लालकिला प्राचीर से प्रधानमंत्री का संबोधन के समय लगातार बिजली आपूर्ति बाधित किये जाने से सारा मजा किरकिरा कर दिया ।
पुत्र-पुत्री के साथ मां ने की खुदखुशी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के पद्मौल बङकी आहर में मां ने अपने पुत्र व पुत्री के साथ डूबकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है । मृतका बगल के चिरैंया गोरियड्डा गांव की रहने वाली है । पुलिस ने पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंपा है ।
बताया जाता है कि सुबह पद्मौल के ग्रामीण धान में पानी देखने खेत की ओर गये थे। इस क्रम में बङकी आहर में महिला की साङी पल्लू पानी के उपर तैरते देख संदेह के आधार पर बाहर खिंच कर देखा महिला विधवा सुषमा देवी के साङी की पल्लू में उसकी तीन वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी बंधी दोनों मृत पायी गयी । संदेह के आधार पर आहर में गोताखोरों ने डूबकी लगायी तो पांच वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार का शव बरामद किया गया । तत्काल सूचना पुलिस को दी गयी ।
मृतका की पहचान चिरैंया गोरियड्डा गांव के स्व विजय राजवंशी की विधवा सुषमा देवी के रूप में होते ही हङकंप कायम हो गया ।
बताया जाता है कि पति की कोलकाता में मौत के बाद से वह अपने पुत्र व पुत्री के साथ करीब छह माह से नैहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नोनी गांव में रह रही थी। शुक्रवार की देर शाम तीनों चिरैंया गोरियड्डा आयी थी तथा सुबह तीनों का शव पद्मौल आहर से बरामद किया गया ।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच आरंभ की है । अबतक किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है जिससे यह स्पष्ट होता है कि मां ने ही अपने दोनों बच्चों के साथ आहर में डूबकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली है ।
झंडा फहराने के दौरान मुखिया पर पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बांधी पंचायत मुखिया पर झंडा फहराने के दौरान पुरानी दुश्मनी को ले मुखिया पति व ग्रामीणों बीच हुई नोकझोक के बाद जमकर पथराव किया गया । इस दौरान मुखिया कमला देवी का बोलेरो का शीशा तोड़ दिया गया ।
इस बावत पक्षों की ओर से थाने में अलग अलग आवेदन दिया गया है। घटना सुबह करीब दस बजे की बतायी गयी है।
बताया जाता है कि ग्राम पंचायत कार्यालय बांधी मुखिया के पहुंचने के बाद घटना हुई है। पुलिस पहुंचने के बाद मामला को शांत कराया तथा तब जाकर पुलिस की मौजूदगी में झंडोत्तोलन किया जा सका।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच आरंभ की है । दोषी के विरुद्ध कार्रवाई आरंभ की जाएगी ।
तालाब में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव अवस्थित शिवशंकर तालाब उर्फ जोकाही तालाब में स्नान के दौरान 12 फीट गहरे पानी में चले जाने से 40 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कि खड़सारी गांव के ब्रहमदेव राम के पुत्र बबलू राम शाम लगभग 5 बजे तालाब में स्नान करने गया। काफी देर के बाद भी जब स्नान कर वह वापस नहीं लौटा तो आसपास के लोगों ने सूचना गांव वालों को दी। जिसके बाद ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे,परन्तु युवक का पता नहीं चला। रात का अंधेरे होने के कारण व किसी तरह की अन्य अनहोनी की आंशका को लेकर ग्रामीणों ने तालाब के अंदर जाकर युवक या उसके शव को ढूंढना मुनासिब नहीं समझा। घटना की सूचना बाद में कौआकोल थाना को दी गई।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस की देखरेख में सुबह शव को ग्रामीण युवकों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद खोजकर बाहर निकाला गया। जिसके बाद कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने शव की कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।
इधर घटना की सूचना पर मुखिया सूरज कुमार,सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र पासवान,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निकालने में प्रशासन को सहयोग किया। मुखिया सूरज कुमार ने घटना पर शोक जताते हुए तत्काल कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत मृतक के स्वजन को तीन हजार रुपये दिए।
बीडीओ संजीव कुमार झा एवं सीओ अंजली कुमारी ने आपदा सहायता राशि एवं मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत हरसंभव सरकारी सहायता स्वजनों को प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि जोकाही तालाब का जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत कुछ माह पूर्व ही खोदाई हुआ है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।
डीएम चैंबर से निकलते ही हवलदार ने तोड़ा दम
नवादा : समाहरणालय में डीएम चैंबर से निकलते ही 58 वर्षीय एक हवलदार की मौत हो गई। मृतक युगल सिंह यादव मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र के बड़ी गोविदपुर गांव के रहने वाले थे। वे पिछले 10-11 वर्षों से नवादा में पदस्थापित थे और पिछले एक सालों से विधि व्यवस्था के मद्देनजर वज्रवाहन में उनकी प्रतिनियुक्ति थी। हृदयाघात से हवलदार की मौत होने की बात कही जा रही है। उनके निधन की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव व मंत्री संजीत पासवान ने बताया कि नित्य दिनों की भांति हवलदार वज्रवाहन से कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इसी बीच डीएम ने उन्हें अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया। अंदर क्या बात हुई, यह पता नहीं। लेकिन चैंबर से बाहर निकलते ही उन्हें सीने में दर्द उठा और वे जमीन पर गिर पड़े। डीएम की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों ने उन्हें सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना मिलते ही एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री, रक्षित डीएसपी मदन कुमार समेत अन्य अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंच गए। पुलिसकर्मियों की शोक की लहर दौड़ गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष-सचिव समेत कई पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। मृतक के स्वजनों को इसकी सूचना भेजी गई है।
मामले की हो उच्चस्तरीय जांच
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव व मंत्री संजीत पासवान ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अधिकारियों व कर्मियों को कड़ी ड्यूटी नहीं देना है। बावजूद पिछले एक साल से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वज्रवाहन पर ड्यूटी कर रहे थे। अपने कार्यालय कक्ष में डीएम ने उन्हें क्या बोला कि अचानक सीने में दर्द हो गया और फौरन उनकी मौत हो गई।
संघ के पदाधिकारियों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। कहा कि इस मुद्दे पर एसपी से बात की जाएगी। संघ के नेताओं ने सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की।