इटाढी में आन बान शान के साथ फहराया गया तिरंगा
इटाढी(बक्सर): प्रखण्ड में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराकर आजादी के दीवानों को याद करते हुए देश की अखंडता का संकल्प लिया गया। झंडारोहण के अवसर पर वीर शहीदों को नमन करते हुए आजादी के तराने गाये गए। प्रखण्ड का मुख्य झंडारोहण समारो प्रखण्ड सूचना व प्रौद्योगिकी भवन पर आयोजित किया गया। जहां प्रखण्ड प्रमुख रमिन चौहान ने बीडीओ अमर कुमार, सीओ रजनीकांत की उपस्थिति में झंडारोहण किया।
बीआरसी पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मुहम्मद बसरूद्दीन, चकबंदी कार्यालय पर चकबंदी पदाधिकारी बैकुंठ शर्मा, व्यापार मंडल पर अध्यक्ष विनोद सिंह, पशुपालन कार्यालय पर पशुपालन पदाधिकारी डॉ शशि भूषण सिंह, थाना पर थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, बल विकास परियोजना पर सीडीपीओ याशमीन अख्तर, पीएचसी पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम बाबू रजक, ई किसान भवन पर कृषि पदाधिकारी, पंचायत भवन पर मुखिया बिंदु देवी ने झंडा फहराया। इन सभी स्थानों पर सरकारी प्रोटोकॉल के मुताबिक पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर राष्ट्रीय तिरंगा को सैल्यूट किया गया।
थाना में सादे समारोह के तहत कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित
बक्सर: इटाढी थाना परिसर में झंडोत्तोलन के पश्चात कोरोना वारियर्स को गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सादे समारोह के तहत थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार द्वारा कोरोना काल मे महती भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम बाबू रजक, ए एनएम सुजान्ति कुमारी, गीता देवी, नागेंद्र पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना आलम, सहित कई सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। वहीं महादलित मुहल्ला नाथपुर में महादलित बुजुर्ग भोला राम ने मुखिया प्रतिनिधि अजित कुमार की उपस्थिति में झंडारोहण किया।
यात्री शेड का किया गया उद्घाटन, ग्रामीणों को किया गया सुपुर्द
बक्सर: इटाढ़ी में नव निर्मित यात्री शेड का उद्घाटन कर स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर ग्रामीणों के सुपुर्द किया गया। उद्घाटन सरपंच नीलम देवी, मुखिया प्रतिनिधि अजित कुमार, बीडीओ अमर कुमार, सीओ रजनीकांत, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी सह पंचायती पदाधिकारी हेमन्त कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर तिरंगे वस्त्रों में सुसज्जित पल्लवी कर्मियों की छंटा देखते ही बनती थी। अधिकारियों ने यात्री शेड को ग्रामीणों को सुपुर्द करते हुए कहा कि यह शेड आपकी सहूलियत के लिए बनवाया गया है। इसे अब आपको ही सुरक्षित रखना होगा। ताकि इसका समुचित लाभ आपको मिल सके । इसे अतिक्रमण मुक्त रखना आप सबकी जिम्मेदारी है।
पुलिस क्लब में एसोशिएशन के कौशल किशोर ने फहराया झंडा
बक्सर : बिहार पुलिस मेंस एसोशिएशन के उपाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक कौशल किशोर ने झंडारोहण कर जिले भर के पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। झंडारोहण कार्यक्रम पुलिस क्लब बक्सर में आयोजित किया गया। कौशल किशोर ने कहा कि यह आजादी वीर शहीदों के अदम्य साहस व देश के प्रति त्याग तपस्या से मिली है। हमे इसे अकछुन्य बनाये रखने में अपनी कर्तव्यनिष्ठा से इसे सींचना होगा। ताकि देश व राज्य हमपर गर्व कर सके।
जिले में शान से फहराया गया तिरंगा
इटाढ़ी बक्सर से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट