15 अगस्त: आरा की मुख्य खबरें

0

भोजपुर रमना मैदान में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

आरा : आरा में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।देश की आन बान और शान तिरंगे को सलामी देने में जिले के तमाम अधिकारियों से लेकर आम जन तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इस समारोह में शामिल हुए।

मालूम हो कि आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश साम्राज्य से देश की स्वतंत्रता को सम्मान देने के लिए पूरे भारत में राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया था। देश की शान तिरंगे को सलामी देने के लिए ऐतिहासिक रमना मैदान में हजारों लोग मौजूद थे। जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा एवं एसपी सुशील कुमार ने परेड की सलामी ली। इसके बाद जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने झंडा तोलन किया।

swatva

मंच पर उपस्थित जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा पुलिस कप्तान सुशील कुमार, सहित तमाम अधिकारियों ने तिरंगे को सलामी दी। ऐतिहासिक रमना मैदान में तिरंगे को सलामी देने के दौरान डीएम एसपी के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष आरती देवी ,विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ,विधायक अनवर आलम, उपमहापौर पुष्पा कुशवाहा, सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी वहां पर उपस्थित थे.जिन्होंने आन बान शान तिरंगे को सलामी दी।

जिला अधिकारी ने आरा सदर अस्पताल में स्थापित 50 बेड का कोविद 19 अस्पताल (DCHC) का उदघाटन किया| यह अस्पताल केन्द्रीयकृत ऑक्सीजन के साथ 6 बेड ICU तथा VENTILATOR की अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित है| जिलाधिकारी ने जैन कॉलेज के कल्पना चावला गर्ल्स होस्टल, आरा में 100 बेड कोविड19 आइसोलेशन सेण्टर के रूप में स्थापित किया है का भी उदघाटन किया|

जेल में कैदियों को गांजा व मोबाइल चार्जर पहुंचाता होमगार्ड जवान गिरफ्तार

आरा : जिले के आरा मंडल कारा में बंद कैदियों को गांजा व मोबाइल चार्जर समेत अन्य आपत्तिजनक सामान पहुंचाने के आरोप में शुक्रवार की शाम एक होमगार्ड जवान को रंगे हाथ धर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से जुता में छीपाकर रखा गया गुटखा,जर्दा, गांजा, खैनी और मोबाइल चार्जर बरामद किया गया।

पकड़ा गया होमगार्ड जवान गांधी सिंह तरारी थाना के कपुरडिहरा गांव का निवासी है। इसे लेकर कारा उपाधीक्षक भीम हेम्ब्रम ने टाउन थाना में केस दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित होमगार्ड जवान को जेल भेज दिया है।

एसपी सुशील कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए होमगार्ड जवान के विरुद्ध बर्खास्ती के लिए जिलाधिकारी के पास अनुशंसा की जाएगी। इधर, जेल अधीक्षक युसुफ रिजवान ने बताया कि गृहरक्षक गांधी सिंह की ड्यूटी मुख्य गेट के अंदर लगाई गई थी। अंदर जाने के क्रम में कारा उपाधीक्षक भीम हेम्ब्रम ने होमगार्ड जवान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान जुता के अंदर से पांच पुड़िया गुटखा, पांच पुड़िया जर्दा, छह पीस लहरी, 75 ग्राम खैनी, 25 ग्राम गांजा, नया मोबाइल चार्जर बरामद किया गया। जिसके बाद कारा के सुरक्षाकर्मियों में खलबली मच गई। बाद में पकड़े गए होमगार्ड जवान को बरामद सामानों समेत टाउन थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

मालूम हो कि पूर्व में भी कैदियों को गांजा व मोबाइल पहुंचाने की कोशिश की गई थी। जिसे कारा प्रशासन ने नाकाम कर दिया था। उन्होंने बताया कि बरामद गांजे की जांच के लिये पटना भेजा जा रहा है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हजारो का सामान खाक

आरा : आरा-बक्सर मेन रोड पर शाहपुर पीएनबी के सामने स्थित जूता-चप्पल की दुकान में शुक्रवार की देर शाम शॉर्ट सर्किट से लगी आग से भारी नुकसान हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाहपुर के शमशेर अंसारी की जूता दुकान से शुक्रवार की शाम अचानक धुंआ निकलने से लोगो मे भगदड़ मच गई।स्थानीय लोगो द्वारा विधुत उपकेंद्र को सूचित कर बिजली की आपूर्ति बंद कराई गई। साथ ही तुरंत पहुंची शाहपुर पुलिस टीम ने स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक दुकान में रखे हजारो मूल्य के समान जलकर राख हो गए।

इधर आरा-बक्सर मेन रोड पर शाहपुर पीएनबी के सामने स्थित जूता-चप्पल की दुकान में अगलगी को देख आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

आरा शहर की सभी दुकान प्रतिदिन खुलेंगी 

आरा : वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण में जिले के अंदर थोड़ी राहत को देखते हुए शनिवार से आरा शहर के सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है। दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोला जा सकेगा।

हालांकि दुकान के भीतर एवं बाहर सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर के प्रयोग के सम्बंध में सभी निर्देश पूर्ववत लागू रहेगें| नियमो का पालन नही करने वाले दुकानों को प्रशासन द्वारा सील कर दिया जाएगा।

दुकान के भीतर एवं बाहर सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर के प्रयोग के सम्बंध में सभी निर्देश पूर्ववत लागू रहेंगे। यह दुकानदार की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि ग्राहकों के बीच सामाजिक दूरी बनी रहे। सभी मास्क का प्रयोग करें। नियमो का पालन नही करने वाले दुकानों को प्रशासन द्वारा सील किया जाएगा एवं जुर्माना भी लगाया जाएगा।

जिला प्रशासन के इस निर्णय से जिले के दुकानदारों एवं व्यवसायियों में हर्ष है। बता दें कि पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा जिले की दुकानों को सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को खोलने का निर्णय लिया गया था।

50 हजार के ईनामी माणिक की निशानदेही पर भोजपुर पुलिस ने 6 हथियार और 52 गोली बरामद

आरा : पटना पश्चिम को अशांत रखने वाले कुख्यात व 50 हजार के इनामी अपराधी माणिक सिंह को बिहार एसटीएफ ने झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया ।पकड़े जाने के बाद एसटीएफ की टीम ने कुख्यात माणिक से लंबी पूछताछ की ।

जिसके बाद पता चला कि कुख्यात माणिक अपने हथियार भोजपुर जिले के चांदी के खनगांव में विजय पांडेय के पास रखता है। इस इनपुट को एसटीएफ ने भोजपुर के एसपी सुशील कुमार से शेयर किया और तत्काल कार्रवाई को भी कहा।भोजपुर एसपी ने भी इसमें देरी नहीं की।तुरंत एक स्पेशल टीम बना डाली। स्पेशल टीम ने विजय पांडेय के घर छापेमारी की। पूरी कार्रवाई के दौरान भोजपुर पुलिस के होश उड़ गए। दरअसल, उन्हें विजय पांडेय के घर एक ही हथियार के होने की जानकारी दी गई थी। लेकिन जब घर के अंदर छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई तो उन्हें एक के बाद एक कुल 6 हथियार 52 गोली मिले।साथ में 3 खोखा और 37.5 लीटर शराब बरामद हुआ।

एसपी सुशील कुमार के अनुसार माणिक और विजय पांडेय के बीच पुराना संबंध है। विजय एक बालू माफिया है। पटना के बिहटा और आरा से वो जेल भी जा चुका है। छापेमारी में दौरान विजय पांडेय के कमरे से बेड के सिरहाने से दो देशी कट्टा, आलमीरा से दो एक नाली बंदूक और एक 7.65 एमएम का देशी पिस्टल बरामद हुआ। दूसरे कमरे से शराब मिली। जबकि विजय के बेटे गोपाल पांडेय के कमरे में बेड के सिरहाने से एक लोडेड देशी कट्टा मिला।

पूछताछ में पता चला कि चांदी के ही देवव्रत उर्फ अमित शाह से विजय शराब लेता था। फिर उसे भी पकड़ा गया। उसके पास से शराब बिक्री के 6 लाख कैश मिले। भोजपुर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दो अलग एफआईआर दर्ज की है।

गिरफ्तार माणिक को लेकर बिहार एसटीएफ की टीम हजारीबाग से पटना आ गई। उसे पटना पुलिस के हवाले भी कर दिया गया। पटना पुलिस की टीम ने भी उससे पूछताछ की। कोरोना टेस्ट के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

नौबतपुर के रहने वाले इस कुख्यात अपराधी माणिक सिंह के ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। फरार चले रहे इसके पिता मनोज सिंह के ऊपर भी 50 हजार का इनाम घोषित किया जा चुका है। बाप-बेटे पर इनाम रखने के लिए पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा की तरफ से करीब दो महीने पहले ही पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। बेटा तो एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया, पर पिता अब भी फरार है।

भोजपुर में याद किए गए 1942 के अंग्रेजों से लोहा लेने वाले शहीद कपिल देव

आरा : आज 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता का दिन है।वहीं भोजपुर के कोईलवर में आज के दिन शहीद कपिल देव के कृतित्व को याद हर साल याद किया जाता है। 14 अगस्त 1942 को कपिल देव राम ने अंग्रेजों को छठी का दूध याद दिला दिया था। इसी दिन 14अगस्त 1942 को कपिलदेव राम ने अग्रेजो द्वारा हथियार ,गोला बारुद भरी ट्रेन को कोईलवर में उन्होंने रोका था। जिसके बाद अंग्रेज काफी आक्रोशित हो गए थे और जिसके चलते अग्रेजो ने अपने सैनिकों द्वारा गोलियों से उन्हें उड़ा दिया गया।

उनकी कृतित्व की गाथाएं कई है।15 अगस्त की पूर्व संध्या पर शहीद कपिल देव चौक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण किया गया। इस दौरान कई समाजसेवी एवं राजनीति पार्टी के लोग भी इकट्ठा थे जिन्होंने उनके कृतित्व की चर्चा करते हुए यह बताया कि कैसे उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया था। उनकी मूर्ति एवं शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर कपिलदेव राम अमर रहे का नारा लगाया।

पुष्पांजलि अर्पित करने वालो में राजेश्वर पासवान प्रदेश महासचिव पंचायतीराज प्रकोष्ठ लोजपा,बामपाली प्रमोद पासवान, खजुड़िया के रामचेला पासवान, रघुवर पासवान,राजकिशोर सिंह, पवन उपाध्याय, नारायण जी ,अविनाश सिसोदिया, आशीष सिसोदिया, रोहित ठाकुर, पंकज साह, सुनील राम सरपंच बामपाली, दीपू कुमार,आदि लोग उपस्थित थे।

भोजपुर में शराब व अपाची बाईक समेत दो धंधेबाज गिरफ्तार

आरा : भोजपुर के लिए इस बार स्वतंत्रता दिवस उपलब्धियों से भरा रहा। सुबह में जहां भोजपुर पुलिस ने अखगाव मे हथियारों का जखीरा एवं शराब बरामद किया ।वहीं भोजपुर जिले के बिहिया थाने की पुलिस ने ना सिर्फ शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया।बल्कि उन्होंने तस्करों के पास से शराब भी बरामद करने में सफलता पाई । पुलिस ने इस दौरान अपाची भी दबोच लिया।जिसके बाद जिले में शराब के तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

बिहिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहिया चौरास्ता के समीप से शुक्रवार की शाम में घेराबंदी कर अंग्रेजी शराब समेत बाईक सवार दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पकड़े गये धंधेबाजों में पीरो थाना क्षेत्र के मनैनी गांव निवासी दीपू कुमार व इन्द्रजीत पासवान का नाम शामिल है। पुलिस ने धंधेबाजों के पास से 8पीएम ब्रांड का 50 पैकेट फू्रटी शराब बरामद करते हुए अपाची बाईक भी जब्त कर ली है।

मालूम हो कि गुरूवार की शाम को भी बिहिया पुलिस ने अमराई नवादा के समीप से संध्या गश्ती के दौरान एक अपाची बाईक समेत 59 पैकेट शराब बरामद किया था। शराब के धंधेबाजों के खिलाफ बिहिया पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को लेकर धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।

स्थानीय थानाध्यक्ष शशिकांत ने इस मामले में बताया कि पकड़े गये धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी पूरी तरह से भोजपुर पुलिस एक्टिव दिखाई दे रही है।छापेमारी लगातार चल रही है। भोजपुर के एसपी सुशील ने सभी थानाध्यक्षों को पहले से ही निर्देश दे रखा है कि यदि जिस थाना क्षेत्र में शराब मिली तो वहां के थानेदार इसके जिम्मेवार होंगे। उन पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिसके बाद से थानेदार अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर रहे हैं।जिसका परिणाम भी सामने आ रहा है।

राजीव एन अग्रवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here