14 अगस्त: सारण की मुख्य खबरें

0

जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होने वाले स्टेडियम का निरीक्षण

सारण : छपरा राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का निरीक्षण जिला पदाधिकारी सारण ने पुलिस अधीक्षक सारण के साथ संयुक्त रुप से किया।

इस अवसर पर बीएमपी बिहार पुलिस पुरुष और महिला गृह रक्षा वाहिनी के जवान परेड में शामिल थे। राष्ट्रगान के लिए राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की बच्चियों ने तथा बैंड में भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवको ने अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

swatva

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ-साथ विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे परेड के निरीक्षण के उपरांत परेड ग्राउंड में दिख रही तकनीकी गड़बड़ियों को दूर करने हेतु संबंधित विभागियो अधिकरियों को दिशानिर्देश भी दिए।

सर्पदंश के इलाज के लिए सदर अस्पताल ने कर ली है पूरी तैयारी

सारण : छपरा वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच बाढ़ ने भी आम जीवन को बहुत प्रभावित किया है। बाढ़ से जगह-जगह जलजमाव हो गये हैं। ऐसे में इन दिनों सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं। शहर से अधिक ग्रामीण इलाकों में सांप के दंश के अधिक केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी कर ली है, ताकि सर्पदंश के बाद ऐसे लोगों को अस्पताल लाने पर बेहतर इलाज मिल सके।

इसको लेकर एंटी वेनम इंजेक्शन का पर्याप्त मात्रा में भंडारण किया गया है, ताकि किसी को भी बिना इंजेक्शन नहीं लौटना पड़े। अगर किसी व्यक्ति को सांप काटता है तो झाड़ फूंक के चक्कर में नहीं पड़े। सीधे उन्हें नजदीक के अस्पताल में लेकर जायें। आपकी सावधानी व सतर्कता से सर्प दंश के शिकार व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।

झाड़ फूंक नहीं हैं इलाज जाएं अस्पताल

ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर देखा जाता है कि सांप के काटने पर लोग अस्पताल नहीं पहले झाडफ़ूंक कराने जाते हैं। यही कारण है कि व्यक्ति के शरीर में सांप का विष फैल जाता है और उसे बचाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए यदि किसी को सांप काटता है तो उसे तत्काल अस्पताल लेकर जाएं ताकि उसकी जान बचाई जा सके।

सर्पदंश का एक मात्र उपचार चिकित्सीय उपचार ही है

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार शर्मा ने बताया सर्पदंश का एक मात्र उपचार चिकित्सीय उपचार ही है। मरीज को अगर तत्काल यह सुविधा मिल गई तो उसकी जान बच जाने की संभावना बढ़ जाती है। अधिकतर मामलों में यह देखा जाता है कि झाड़-फूंक में जब हालात काफी बिगड़ जाते हैं तब लोग पीड़ित को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं। अब तो इसके लिए विशेष इंजेक्शन निकल चुके हैं। अब सर्प को पहचाने की भी कोई जरूरत नहीं है, सिर्फ पीड़ित व्यक्ति समय से अस्पताल पहुंच जाए तो, उसे बचाया जा सकता है। एंटी स्नेक वेनम भी हर जगह उपलब्ध कराया गया है।

इन लक्षणों को जानें

सर्पदंश के बाद व्यक्ति के शरीर में कई लक्षण दिखने लगते हैं जैसे त्वचा पर दांतों के निशान, हल्का दर्द, निशान के चारो तरफ लालिमा, बेहोशी, सांस लेेने में तकलीफ, खून के धब्बे उभरना व पसीना आदि।

ऐसे करें बचाव

 . गांवों में सर्पदंश का खतरा अधिक होता है इसलिए गांव में रहने वालों को विशेष ध्यान देना होगा।

• खेतों में मेड़ पर चलने में ध्यान रखें, क्योंकि बारिश में सांप ऊपर आ जाते हैं।

• सूखी घास पत्तियों के ढेर में अचानक हाथ पैर न डालें

• अंधेरे में टार्च लेकर निकलें, नीचे देखकर चलें।

• चूहों को घर से दूर रखें, उसे खाने के लिए सांप आ सकते हैं।

• जमीन पर लेटने से बचें, चारपाई बेड पर ही लेटें।

• घर में कबाड़ का ढेर न लगाएं।

• घर की सफाई करते वक्त सतर्क रहें।

साइकिल फाॅर फ्रीडम का किया गया आयोजन

सारण : छपरा युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा सामाजिक कुरीतियों जैसे आतंकवाद, भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद, गरीबी,नशाखोरी ,भुखमरी ,जातिवाद से आजादी एवं राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने के लिए के लिए साइकिल फाॅर फ्रीडम का आयोजन किया गया ।

साइकिलिंग को, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज जी ,राष्ट्रपति से सम्मानित व संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रामकृष्ण मिशन आश्रम से रवाना किया ।रैली रामकृष्ण मिशन आश्रम से थाना चौक , नगरपालिका चॉक ,जोगनिया कोठी साढा ढाला, ओवरब्रिज , बस स्टैंड शक्तिनगर जगदम कॉलेज ढाला, राजेंद्र सरोवर ,दरोगा राय चौक होते हुए रामकृष्ण मिशन आश्रम में संपन्न हुई । साइकिलिंग में सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु 20 युवा ही भाग लिए, युवाओं की टोली ने लोगों से राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने एवं सामाजिक कुरीतियों से आजादी हेतु अपील कर रहे थे।

साथ ही साथ युवा अपने हाथों में तक्थी लिए हुए थे जिसपर विभिन्न प्रकार के नारे लिखे हुए थे जैसे साइकिल फॉर फ्रीडम फ्रीडम फ्रॉम करप्शन ,साइकिल फॉर फ्रीडम फ्रीडम फ्रॉम टेरोरिज्म ,साइकिल फॉर फ्रीडम फ्रीडम ऑफ वोट, साइकिल फॉर फ्रीडम फ्रीडम टू स्पीच, वाक फॉर फ्रीडम फ्रीडम टू एजुकेशन , साइकिल फॉर फ्रीडम – फ्रीडम फ्रॉम चाइल्ड लेबर साइकिल फॉर फ्रीडम फ्रीडम फ्रॉम कोरोना आदि। साथ ही साथ कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए लोगों को बिहार सरकार व भारत सरकार की गाइड लाइनों को पालन करने हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा था ।साइकिलिंग में चंद्रशेखर आजाद के रूप में मकेशर पंडित रैली में आकर्षण का केंद्र रहे ।

इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज ने कहा कि हमें एक बार पुनः यदि देश को सोने की चिड़िया बनाना है तो हमें हमारे समाज में जितनी भी सामाजिक कुरीतियां जो हमारे देश को कमजोर बना रही है उसके खिलाफ एक आंदोलन करना होगा । संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि देश युवाओं का है उन्हें बाहरी चकाचौंध के बजाय राष्ट्रीय समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनाने में अपने जीवन का मिशन बनाया है ।ताकि हमारा भारत सर्वश्रेष्ठ भारत बन सके ।

रैली में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों के साथ मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में में रणजीत कुमार,विवेक कुमार,रंजन कुमार, इंजीनियर कुमार ,विश्वजीत तिवारी,सत्यानंद यादव मिना कुमारी, सोनी कुमारी,श्रेयांम शर्मा, रूपेश कुमार निषाद नीरज कुमार सिंह राजू पंडित सनी कुमार सुशांत सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई ।

लायंस क्लब छपरा टाउन और लियो क्लब छपरा टाउन ने बाढ़ पीड़ितों के बीच किया वस्त्र वितरण

सारण : छपरा अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन और लियो क्लब छपरा टाउन ने बाढ़ पीड़ितों के बीच वस्त्र का वितरण किया।पिछले दिनों क्लब द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया था।

संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने कहा कि कोरोनावायरस के बाद अब सारण में बाढ़ को लेकर क्लब द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई जा रही है। पहले भोजन का वितरण उसके बाद खाद्य सामग्री का वितरण और अब कपड़ा का वितरण किया गया है। आगे भी क्लब की ओर से सेवाएं जारी रहेंगी। युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा अहम सहयोग रहा। बाढ़ के साथ-साथ कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर जागरूकता और मास्क सेनीटाइजर बांटे गए। इस अवसर पर लायन सतीश पांडेय, वरुण कुमार, लायन विजय राज, लियो विकास समर आनंद, लियो अली अहमद, लियो मोहित गुप्ता, लियो आशुतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

जदयू अति पिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए वितरित किया जा रहा राहत सामग्री

सारण : छपरा तरैया विधानसभा क्षेत्र के अलग -अलग बाढ़ क्षेत्रों में जदयू अत्ति पिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष बिहार संतोष कुमार महतो द्वारा संचालित राहत सामग्री वितरण कार्यकर्ता व नेता के माध्य से लगातर कार्यरत है।

बबन बिन्द ,मदन कुमार ,अनिल कुशवाहा सरमेश राय, राजू बिन्द, रतन गुप्ता सभी कार्यकर्ता साथ मिलकर हर घर घर जाकर तिरपाल चूड़ा मीठा का वितरण कर रहे हैं।

संतोष कुमार महतो ने कहा कि हम सभी जदयू पार्टी के सिपाही हैं और बिहार सरकार के साथ साथ संगठन राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह साहेब का निर्देश हैं कि कार्यकर्ता बाढ़ क्षेत्रों में मे दौरा करें और कोरोना तथा बाढ़ क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगो को मदद करना है।

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने किया टूटने के कगार पर पहुंचे बांध का मरम्मत करवाने का कार्य

सारण : छपरा दरियापुर प्रखंड क्षेत्र के मनपुरा पंचायत स्थित मठककड़ा गांव को जोड़ने वाली बांध पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ने तथा टूटने के कगार पर पहुंचने के दौरान सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर बांध का मरम्मती करवाने में अहम भूमिका निभाया।

जानकारी के अनुसार मठककड़ा गांव के चारों तरफ बाढ़ का पानी भर जाने के कारण तथा गांव को जोड़ने वाली मुख्य बांध पर लगातार बढ़ रहे दबाव और टुटने की स्थिति को देखते हुए गांव के ही मुकेश गिरी, ददन गिरि, तारकेश्वर साह और बबन गिरि ने इस विकट समस्या को भाजपा कार्य समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह से बताया।

जानकारी मिलते ही राकेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों की समस्या को स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी से अवगत कराया। वहीं रूडी ने तुरंत जल संसाधन मंत्री संजय झां और प्रशासन से बात कर बांध का मरम्मती करवाने का काम किया। बांध का मरम्मती होने से गांव की आधी आबादी को बाढ़ के भयावह परिणाम से कुछ हद तक मुक्ति मिल गई है।

वहीं राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि इस प्रयास के बावजूद अगर हमारी और जरुरत पड़ती है तो उसमें कहीं से हम पीछे नहीं हटेंगे और हर हाल में लोगों की समस्या को दूर करने में मदद करने का काम करेंगे। इस मौके पर संजीव कुमार गिरि, जितेन्द्र गिरी, रविन्द्र राय, रंधीर सिंह, रामानंद सिंह, राजेश गिरी आदि ने बांध मरम्मती कार्य में शारीरिक रूप से सहयोग किया।

भोजपुर पुलिस ने तीन हथियार और शराब स्मगलर को पकड़ा, आग्नेयास्त्र, शराब और कैश बरामद किया 

सारण : भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चांदी थानान्तर्गत चांदी गाँव में छापेमारी कर तीन हथियार और शराब स्मगलर को गिरफ्तार किया| पुलिस ने उनके पास से बड़ी संख्या में आग्नेयास्त्र, ज़िंदा गोली, मोबाइल, मोटरसाइकिल, 100 बोतल अंग्रेजी शराब और छ लाख रुपया बरामद किया|

पुलिस उन तीनो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ कर रही है| गिरफ्तार शराब और हथियार स्मगलर की पहचान चांदी थानान्तर्गत खानगाव स्व चंद्रदेव पाण्डेय के पुत्र विजय पाण्डेय, विजय पाण्डेय के पुत्र गोपाल पाण्डेय और चांदी के ही अमित शाह उर्फ़ देवब्रत शाह के रूप में हुई है।

भोजपुर पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि चांदी गाँव में चांदी थानान्तर्गत खानगाव निवासी स्व चन्द्रदेव पाण्डेय के पुत्र विजय पाण्डेय के घर पर अवैध हथियार है जिसका उपयोग वह क्षेत्र में अपनी धाक जमाने के लिए करता है| एस पी ने तुरंत आरा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जिसने तुरंत चांदी गाँव में विजय पाण्डेय के घर पर छापेमारी कर उसके कमरे से दो देशी कट्टा, 12 बोर का दो एकनाली देशी बन्दुक, 7.65 mm का एक देशी पिस्तौल, 100 बोतल विदेशी शराब, और उसके बेटे गोपाल पाण्डेय के कमरे से एक .315 बोर का लोडेड कट्टा, पांच गोली तथा अन्य सामान बरामद किया|

बरामद शराब के बारे में विजय पाण्डेय ने बताया कि ये चांदी के देवब्रत सह उर्फ़ अमित शाह के पास से लाया गया है और वह अभी तुरंत 42000 रुपया लेकर गया है| पुलिस ने इस आधार पर अमित शाह के घर पर छापेमारी कर उसके पास से छ लाख रुपया बरामद किया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया| पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस ने इनलोगों के पास से दो एक नाली बन्दूक, तीन देशी कटा, 7.65 बोर का एक देशी कट्टा, 12 बोर का 34 जिंदा कारतूस, .315 बोर का 18 ज़िंदा कारतूस, 12 बोर का एक खोखा, .315 बोर का एक खोखा, 7.65 बोर का एक ख०ख, 100 बोतल विदेशी शराब, तीन मोबाइल, तीन मोटरसाइकिल, एक तलवार, एक विन्दोलिया और छ लाख रूपया बरामद किया|

इनरव्हील क्लब छपरा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन

सारण : इनरव्हील क्लब छपरा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होली किड्स स्कूल, छपरा में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां देश भक्ति पर पर अधारित कविता लेखन’ हुआ। कोरोना महामारी के कारण बंद स्कूल में भी बच्चों ने बढ़ चढ़कर ऑनलाइन भाग लिया। जहां कुल 50 बच्चों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता का आयोजन सातवीं,आठवीं और नवम वर्ग के बच्चों के बीच किया गयी। प्रथम स्थान खुशी कुमारी (वर्ग नौ), द्वितीय स्थान विनीत आनंद (वर्ग सात) तथा तृतीय स्थान समृद्धि कुमारी को प्राप्त हुई। बच्चों का उत्साह काबिले तारीफ था।

इस अवसर पर अध्यक्ष वीना शरण ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में छिपे देशभक्ति की भावना और प्रतिभा सामने आई। होली किड्स के निदेशक एस के शर्मा बर्मन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को उनके विद्यालय में हमेशा बढ़ावा दिया जाता रहा है। एवं वह आगे भी सहयोग करेंगे।जबकि क्लब के सचिव मधुलिका तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

जन अधिकार पार्टी सारण इकाई द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

सारण : जन अधिकार पार्टी सारण इकाई द्वारा सारण के विभिन्न क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाया गया व पार्टी की रणनीति से अवगत कराया गया। पुरे बिहार में पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव द्वारा निरंतर सामाजिक कार्यों मे बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं लोगो की सेवा कर रहे हैं। पप्पू यादव की बढ़ती लोकप्रियता से युवाओं का रूझान पार्टी की तरफ हुआ है जिसका नतीजा है कि सैकड़ो की संख्या में युवा सामाजिक कार्यकर्ता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं।

शुक्रवार को सोनपुर प्रखंड नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ो युवा पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये व पप्पू यादव के हाथो को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस दौरान सोनपुर के प्रखंड के लिए कार्यकारिणी का भी गठन कर लिया गया।

सोनपुर प्रखंड अध्यक रणजीत कुमार ने पार्टी के सिद्धांतों से नव चयनित सदस्यों को रूबरू कराया व पुरी ईमानदारी से समाज से जुड़े रहने की बात कही। सदस्यता ग्रहण करने व पद पाने वालो मे अध्यक्ष के लिए रणजीत कुमार, महासचिव के लिए संतोष कुमार व अभिषेक कुमार, उपाध्यक्ष के लिए महेश साह व धीरज कुमार सिंह, सचिव के लिए उपेन्द्र कुमार राय, उपेन्द्र कुमार, धनंजय कुमार, नील कमल कुमार, सदस्यों में बिट्टू कुमार, पिन्टू कुमार, पंकज कुमार के नामो की घोषणा की गई।

इस दौरान जन अधिकार पार्टी की सारण जिला अध्यक्ष आरती सहनी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद इम्तेयाज, सोनपुर नगर अध्यक्ष पवन यादव सहित अन्य मौजूद रहें।

छपरा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किया  बैठक

सारण :  छपरा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में एवं प्रदेश की महिला मोर्चा की प्रभारी  निवेदिता सिंह और जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई ।

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मंडल अध्यक्ष को संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से सभी मंडल अध्यक्षों को आगामी बैठकों की तैयारी के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। अविलंब छूटे हुए कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला के पूर्व अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह ,बनियापुर के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ,एकमा के पूर्व प्रत्याशी कामेश्वर सिंह मुन्ना , जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, बृजमोहन सिंह ,राजेश ओझा, लालबाबू कुशवाहा, जिला महामंत्री शांतनु कुमार,रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ,जिला मंत्री सुपन राय, मोहन जी,सीमा सिंह,गायत्री देवी, लक्ष्मी ठाकुर ,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनू सिंह, एवं महाराजगंज लोकसभा के चारों विधानसभाओं के मंडल अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here