14 अगस्त: नवादा की मुख्य खबरें

0

नगर अध्यक्ष की किसी ने नहीं ली सुध तो पूर्व विधान सभा प्रत्याशी श्रवण कुमार ने मदद को बढाया हाथ

नवादा : गंभीर बीमारी से जूझ रहे भाजपा नगर अध्यक्ष पप्पू कुमार को अपने ही दल के लोगों ने साथ छोङ दिया तो दूसरे ने मदद को हाथ बढाया है । वे पिछले कई दिनो से गंभीर बीमारी से जूझ रहे है। लेकिन दुर्भाग्य है कि पार्टी ने उनकी कोई सुध नहीं ली । जब उनकी इस हालत की जानकारी नवादा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्रवण कुमार को मिली तो उन्होंने फौरन पप्पू कुमार को मदद पहुंचाने की पेशकश कर दी।

नगर अध्यक्ष को इस बात का मलाल है कि जिस पार्टी के लिए वे दिन-रात मेहनत करते रहे उसने इस हाल में उनकी सुध लेना तो दूर कोई हाल चाल तक लेने नहीं पहुंच सका। वही श्रवण कुमार विरोधी होते हुए भी उनकी मदद को तत्पर हैं ।

swatva

उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व उन्हें ठंडा लगा था, जिसके बाद उनका इलाज कोलकाता में चल रहा हैं। तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई है। बावजूद वह पार्टी के वफादार कार्यकर्ता होने के नाते हर काम को पूरा करते रहे। लेकिन ना कोई पार्टी के नेता ना कोई कार्यकर्ता उनसे मुलाकात की ना ही किसी प्रकार की कोई मदद पहुंचाई। पार्टी कार्यालय भी हम जाते थे तो किसी ने हमें आज तक कोई मदद नहीं पहुंचायी।

उन्होंने कहा कि सभी लोग जान रहे थे कि हमारी बहुत ही खराब स्थिति है। लेकिन कोई हमें मदद नहीं किया। हम अपने घर का सारा सामान गिरवी रखकर इलाज करवा रहे हैं। पार्टी का कोई भी हमसे मुलाकात करने नहीं पहुंचा यह बहुत ही अफसोस की बात है।

नगर अध्यक्ष ने बताया कि नवादा विधानसभा प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने उन्हें बहुत बड़ी मदद की है। उन्होंने  इलाज का खर्चा ही नहीं दिया, बल्कि वह खुद आकर हमसे मिले और हमें पैसा भी दिए। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया है कि वे हर संभव मदद करेंगे।

बताते चलें कि 20 वर्ष से लगातार पप्पू कुमार पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करते आए हैं। उनके ऊपर नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी है फिर भी वह अपने काम को पूरा करते हैं। प्रधानमंत्री का 6 साल पूरा होने पर कोरोना महामारी के बीच भी नगर अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री कार्यकाल के योजना गांव गांव जाकर लोगों के बीच जागरूक किए हैं। लेकिन आज इलाज के लिए तरस रहे थे।

वहीं मसीहा के रूप में श्रणव कुशवाहा ने उन्हें मदद पहुंचाई। कुशवाहा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा से चुनाव लड़ा था और इस बार भी वह चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं। हर जरूरतमंद लोग उनसे संपर्क करते हैं और उनकी मदद के लिए वे तत्पर रहते हैं।

इसके कोरोना से मरे डोभरा पर मुहल्ले के स्व भोला चौधरी के परिजनों को न केवल आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी बल्कि स्थायी परवरिश के लिए दुकान निर्माण के लिए सामान उपलब्ध करायी है।

विडिओ ने 20 हजार का दिया चेक

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक झगरीबीघा निवासी कारू मांझी की मृत्यु कोरोना से हो गई। जिसके बाद उनकी पत्नी रंजू देवी को वीडियो ने 20 हज़ार का चेक दिया ।

मौके पर अंचल अधिकारी गुलाम सरोवर, एस अाई अपर थानाध्यक्ष गोविंद सिंह, बिनोद कुमार, राजेश मांझी, प्रधान लिपिक कृष्ण मुरारी प्रसाद नाजिर भीम नरायान मेहता आदि उपस्थित थे।

महंगे यूरिया खरीदने को मजबूर हैं जिले के किसान

नवादा : चार वर्षों से लगातार सुखाड़ की मार झेल रहे जिलेे के किसानों को इस बार अच्छा मानसून रहने से बारिश का पानी के साथ ही बराबर नहर में पानी रहने के कारण किसानों में खुशियां व्याप्त है।

सरकारी आंकड़ो के अनुसार इस बार क्षेत्र में लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत खेतो में धान की रोपनी का अच्छादन हो चुका है। समय पर रोपनी और बारिस के कारण खेतो में धान की फसल में हरियाली छाने लगी है।

अब किसान खेतो में खर पतबार निकासी कर उर्बरक डालने की आवश्यकता आन पड़ी है।जबकि बिस्कोमॉन कार्यालय में पिछले एक सप्ताह से यूरिया खाद की कमी है।फलतः हर रोज किसान यूरिया के लिए बिस्कोमान का चक्कर लगा रहे हैं।

बता दें कि इस वर्ष अच्छी बारिश और सकरी नहर में पर्याप्त पानी रहने के कारण क्षेत्र में सरकारी लक्ष्य 85000 सौ हेक्टेयर भूमि में शत प्रतिशत धान की रोपनी करीब 10 दिन पहले संपन्न हो चुकी है। खेतों में लहलहा रहे धान में यूरिया खाद की जरूरत हो चली है।

किसानों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग एक सप्ताह से बिस्कोमान में खाद समाप्त हो चुका है। जिस कारण किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। बिस्कोमान में खाद नहीं मिलने के कारण खेतों में डालने के लिए यूरिया खाद के लिए किसानों को प्रति बोरा एक से डेढ़ सौ रुपया महंगा बाजार से खरीद कर खेतों में डालना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि यूरिया का भंडार जिले में पर्याप्त रहने के बाद भी बिस्कोमान के द्वारा प्रति किसान आधार कार्ड दिखाने पर मात्र दो बोरा यूरिया उपलब्ध कराई गई थी। जिस कारण बड़े व मंझोले किसानों को बिस्कोमॉन से जरूरत के अनुसार यूरिया नहीं मिल सकी थी।

उन्हें अब खेतो में डालने के लिए हर रोज बिस्कोमान भवन में लाइन में लगना पड़ रहा था या बाजार से महंगी खाद खरीदने को मजबूर थे। अपसङ के किसान सोहन सिंह बिस्कोमान पहुंचकर यूरिया खाद की मांग की तो उपस्थित कर्मियों द्वारा बताया गया कि यूरिया खाद नहीं है। उसके स्थान पर जैविक या डीएपी खाद उपलब्ध कराया जा सकता है।

इस संबंध में पूछे जाने पर बिस्कोमान मैनेजर ने बताया कि रैक नहीं आने के कारण यूरिया गोदाम में उपलब्ध नहीं है। दो-चार दिन में यूरिया का रैक आने के बाद किसानों को उपलब्ध करा दी जाएगी।

इस बाबत वारिसलीगंज बिस्कोमॉन प्रबंधक दिलीप कुमार ने कहा कि सोमवार तक यूरिया का बितरण हुआ है। पुनः उपलब्ध होने पर वितरण किया जाएगा।

मसूदा सफीगंज के आठ आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी, पांच गिरफ्तार 

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसूदा गांव में बुधवार को पइन का पानी काटने को लेकर हुए दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के आठ लोगो के विरुद्ध पुलिस द्वारा दंडात्मक कार्रवाई के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है।

घटना में दो दर्जन से अधिक लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए थे। पुलिस द्वारा राजेंद्र चौधरी ,जितेंद्र चौधरी मसूदा तथा मोहम्मद शाहनवाज ,मोहम्मद मुजाहिद्दीन सफीगंज सहित दोनों गांवो के कुल आठ लोगों के विरुद्ध उपद्रव करने का मुकदमा दर्ज कराई है।

घटना में शामिल आरोपी सूरज कुमार ,विजेंद्र कुमार, राजेंद्र चौधरी ,मोहम्मद खालिद ,मोहम्मद जाहिद को वारिसलीगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

25 लोगों के विरुद्ध उपद्रव के दौरान मारपीट करने का मुकदमा दर्ज 

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसूदा गांव में बुधवार को दो पक्षों के बीच जमकर हुए मारपीट में दो दर्जन लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए थे।

मसूदा निवासी अभीउद्दीन अंसारी के द्वारा थाना को दिए आवेदन में मसूदा गांव के जितेंद्र चौधरी, विरेंद्र चौधरी, कारू चौधरी सहित 25 लोगों पर पइन काटने के बाद बच्चों के बीच हुई लड़ाई को बढ़ा चढ़ाकर उपद्रव का रूप देने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

विद्यालय का पुराना भवन गौशाला पर गिरने दो मवेशी की मौत, दो जख्मी 

नवादा : जिले में एक दो दिनों के अंतराल पर रूक रूक कर हो रही बारिश के कारण मिट्टी व अन्य पुराने भवनों के गिरने से जान माल की क्षति का सिलसिला जारी है । ताजा मामला नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के बगुली गांव का है जहां पुराने विद्यालय भवन के गौशाला पर गिरने से दो पशुओं की मौत हो गयी जबकि दो जख्मी हो गए ।

बताया जाता है कि तेज आंधी-पानी के कारण रात में अचानक पुराने विद्यालय भवन का दिवाल वालेश्वर यादव के गौशाला पर आ गिरा । तत्काल सूचना हिसुआ व नारदीगंज पुलिस के साथ दोनों प्रखंडों के बीडीओ को दिया गया लेकिन किसी ने मोबाइल उठाना का प्रयास तक नहीं किया । ऐसे में ग्रामीणों के सहयोग से मलवे को हटाया गया लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी ।

मलवे में काफी देर तक दबे रहने के कारण दो पशुओं की मौत हो गयी जबकि दो को जख्मी अवस्था में निकाला गया ।

इस बीच पीङित पशु पालक ने समाहर्ता को आवेदन देकर मुआवजा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है ।

दिवाल गिरने से एक की मौत, एक जख्मी 

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पिथौरी गांव में पुराना दिवाल के गिरने से एक बालिका की मौत हो गयी जबकि एक जख्मी हो गयी। गुरूवार की देर शाम घटित घटना में जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पतालमें भर्ती कराया गया जहां से चिंताजनक हाल में पटना पीएमसीएच स्थानांतरित किया गया है । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है ।

बताया जाता है कि गुरूवर की देर शाम आजम खान की 10 वर्षीय पुत्री खुशी व मो बब्लू की 12 वर्षीय पुत्री जोया गली में खेल रही थी। इसी क्रम में अचानक पुराने घर का दिवाल गिरने से दोनों दब गई । स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को बाहर निकाला इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में खुशी की मौत हो गयी जबकि जोया को चिंताजनक हाल में पटना पीएमसीएच स्थानांतरित कर दिया गया जहां उसकी हालत चिंता जनक बताया गया है ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस बीच पूर्व मुखिया भोलू व महफ़ूज आलम ने मृतक के आश्रित को आपदा प्रबंधन के तहत सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है ।

कर्ज माफी को ले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया प्रदर्शन

नवादा :  कर्ज मुक्ति दिवस के तहत राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम के तहत देश के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर प्रतिवाद कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा लिए गए कर्जो को माफ करने के लिए समूह की महिलाओं के द्वारा जिले के प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया एवं मांगों से संबंधित एक मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रधानमंत्री को अग्रसरित करने के लिए सौंपा गया ।

मांग पत्र में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लिए गए कर्जो को माफ करने,माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के द्वारा महिलाओं को दिया गया कर्ज को सरकार द्वारा वसूली पर रोक लगाने का आदेश जारी करने,एक लाख रुपये तक के कर्ज को माफ करने,दस लाख रुपये तक के कर्ज के जरिए रोजगार या छोटे व्यावसाय करने के लिए 0%-4% तक का ब्याज लेने एवं सभी जीविका कर्मीयों को 15हजार रूपये मासिक वेतन देने जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया ।

कार्यक्रम अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के बैनर तले किया गया ।इस कार्यक्रम में ऐपवा के जिला अध्यक्ष उमा देवी सचिव झुनकी देवी के अलावा किसान महासभा के सचिव अरूण कुमार कुशवाहा,इंकलाबी नौजवान सभा के प्रखंड अध्यक्ष नंदु प्रसाद यादव खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष लटन रविदास ,रामनंदन माँझी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए ।

किसान महासभा के प्रखंड सचिव अरूण कुमार कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की मोदी कारपोरेट घरानों के जो देश की संपत्ति लूट कर विदेश भाग गया है उसका 68हजार करोङ रूपये कर्ज का पैसा माफ कर दिया है ।जबकि कोरोना महामारी के दौरान रोजगार के आभाव में ग्रामीण महिलाओं का कर्ज माफी की बात आती है तो यह सरकार मौन व्रत रख लेती है ।उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी व राज्य के नीतीश कुमार की सरकार अगर स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लिया गया कर्ज को माफ नहीं करती हैं तो इस आन्दोलन को तीव्र से तीव्रतर किया जाएगा।

भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार 

नवादा : जिले के नगर थाना पुलिस ने गंगौली गांव में छापामारी कर भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।

सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि घंघौली गांव के एक घर में भारी मात्रा में देसी- विदेशी शराब लाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब को जब्त कर थाना लाया गया । पुलिस को आते देख कारोबारी फरार होने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।

सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से किया पुल का शिलान्यास

नवादा : जिले के मंझवे-दर्शन पथ पर नरहट प्रखंड क्षेत्र के इब्राहीमपुर के पास धनार्जय नदी पर बनने वाले पुल का विधिवत शिलान्यास सांसद चंदन सिंह व हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से किया । केंद्र सरकार के सङक परिवहन मंत्रालय ने पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है ।

विधायक अनिल सिंह ने कहा कि पुल के बन जाने से न केवल हिसुआ व रजौली विधानसभा के मेसकौर, नरहट व अकबरपुर के लोगों को गया व झारखंड राज्य के देवघर की दूरी घटेगी बल्कि बरसात के दिनों में आवागमन आसान हो जाएगा । उन्होंने इसके जल्द ही राजमार्ग के तहत कार्य आरंभ कराने का आश्वासन दिया ।

सांसद चंदन सिंह ने कहा कि जिले में विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी । इस क्रम में कार्य आरंभ किया गया है । पुल के साथ अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वे सतत प्रयत्नशील हैं । जल्द ही इसका लाभ मिलने की संभावना है । मौके पर भाजपा व लोजपा से जुड़े सैकङों कार्यकर्ताओं ने सांसद व विधायक का स्वागत किया ।

कोरोना से मौत के बाद अंचल अधिकारी ने आश्रित की पत्नी को दिया चार लाख का चेक

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के सिरदला पंचायत स्थित झगरीबीघा गांव निवासी कारू मांझी को विधवा लक्ष्मी देवी को आपदा प्रबन्धन से सिरदला अंचल अधिकारी गुलाम सरवर के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने संयुक्त रूप से चार लाख रूपये का चेक प्रदान किया।

इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि रामबालक चौहान, पूर्व सरपंच बकार अहमद नूरी, उप प्रमुख नंदलाल प्रसाद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमरदीप चौधरी, सांख्यिकी पदाधिकारी प्रणय कुमार रंजन, प्रधान लिपिक कृष्ण मुरारी प्रसाद, राजेश मांझी, नरेश राजवंशी, समाजसेवी राजेंद्र भारती समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

विद्युत स्पर्शाघात से उप मुखिया के 60 वर्षीय पिता की मौत 

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के धिरौंध पंचायत स्थित बैरीयाटांड़ ठेकाही निवासी उप मुखिया सुरेश यादव के 60 वर्षीय पिता तुलसी यादव की मौत गुरुवार की देर रात करंट लगने से हो गई ।

गुरुवार की रात्रि करीब 10 बजे अपने खेत की पटवन के लिए कुंभियातरी जंगल जो रजौली क्षेत्र में पड़ता है। वहां मोटर चालू करने गए थे । अचानक मोटर के स्टाटर में विधुत प्रवाहित हो जाने के कारण करेंट के चपेटमें आने से बुरी तरह झुलस गये । सूचना पर परिजनों ने आनन फानन में सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहां चिकित्सक डॉ अर्जुन चौधरी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद स्वजनों में शोक छा गया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here