Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

14 अगस्त: मधुबनी की मुख्य खबरें

आईएएस अधिकारी ने डीएसपी संग इंडो-नेपाल बॉर्डर का किया निरीक्षण, लिया ताजा हालातों का जायजा

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के लौकहा में आईएएस अधिकारी गहलोत ने फुलपरास के एसडीपीओ सुनीता कुमारी के संग इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के लौकहा से सटे सीमा का निरक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने हाल चाल पूछा और नेपाल से लगे सीमाओं के विषय में जानकारी ली। नो मैन्स लैंड के बीचोबीच बने नेपाली पोस्ट को देखा तथा अवैध निर्माण पर नाराजगी व्यक्त की।

वहीं, मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि वे फुलपरास अनुमंडल के सभी थानों तथा अन्य प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी के लिए आए है। उन्होंने थानों का निरीक्षण किया, तथा थानाध्यक्ष धन्नजय कुमार से एसेट के विषय में पूछा।कुल मिलाकर निरीक्षण को आईएएस अधिकारी ने संतोषप्रद स्थिति बताते हुए अभी और सुधार करने कि बात कही।

हॉट मिक्स प्लांट के मालिक से मांगी जा रही रंगदारी, एसपी से लगाई गुहार

मधुबनी : मधुबनी-जयनगर-दरभंगा मुख्य सड़क में जीबछ पुल से हरिपुर डीहटोल गांव जाने वाली सड़क में सड़क निर्माण के लिए वर्षो से संचालित हॉट मिक्स प्लांट को रंगदारी के कारण बंद कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

हॉट मिक्स प्लांट के मालिक ने पुलिस अधीक्षक मधुबनी सहित अन्य को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है, तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की भी मांग की है।

जयनगर बस्ती निवासी एवं बिहार राज्य में राष्ट्रीय उच्च पथ, पथ निर्माण विभाग , ग्रा०अ०स० एवं सिचाईं विभाग के प्रथम श्रेणी के सवेंदक दिलीप झा ने एस०पी० मधुबनी को दिए आवेदन पत्र में कहा है, कि 05 अगस्त को ग्यारह बजे दिन में कलुआही स्थित हॉट मिक्स प्लांट पर 7-8 नौजवान पहुंचे और प्लांट ऑपरेटर उमेश मंडल से कहा कि हमलोग स्थानीय हैं।

यहां प्लांट चलाना है, तो महीना में खर्चा देना होगा। प्लांट ऑपरेटर के इंकार करने पर सभी नौजवानों ने उसके साथ लप्पड़-थप्पड़ से मारपीट करते हुए मशीन बंद करवा दिया। हो-हल्ला सुन स्थानीय लोगों के पहुंचने पर सभी ने धमकी देते हुए कहा कि महीना नहीं दोगे तो प्लांट नहीं चलने देंगें।

हॉट मिक्स के मालिक ने एसपी को दिए अपने आवेदन पत्र में यह भी कहा है, कि इससे पूर्व 25 जून को ये नौजवान स्थानीय कुछ असामाजिक तत्वों के सहयोग से प्लांट के कार्य में बाधा पहुचाने का काम किया था।

इसकी लिखित शिकायत कलुआही पुलिस से की गई थी। बार-बार प्लांट को बंद कराये जाने से लाखों रुपये की क्षति पहुंचाने का आरोप भी लगाया गया है, जिससे सड़क निर्माण जैसा सरकारी कार्य बाधा हो गया है।

जिले में जारी है कोरोना का कहर, ढाई हजार के पास पहुंचा आंकड़ा

मधुबनी : जिले में कोरोना वायरस संक्रमण विस्फोटक रूप ले लिया है। अब तो प्रतिदिन डेढ़ सौ से भी अधिक संक्रमण के नए मामले सामने आने लगे हैं।सूबे के स्वास्थ विभाग ने बुधवार को रिपोर्ट जारी कर मधुबनी जिले में संक्रमण के 169 नए मामले सामने आने की बात कही थी।

वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो रिपोर्ट जारी किया गया है, उसमें संक्रमण के 159 नए मामले सामने आने की बात कही गई है। इस प्रकार दो दिनों में ही कोरोना वायरस संक्रमण के 328 नए मामले सामने आए हैं। काफी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मामले सामने आते रहने से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य महकमा से लेकर जिलेवासियों की चिताएं बनी ही हुई है।

गुरुवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 159 नए मामले आने के साथ ही जिले में अब कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 2,401 तक जा पहुंचा है। हालांकि इनमें से कोरोना वायरस से संक्रमित 1,374 व्यक्ति कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं। फिर भी जिले में कारोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 1,023 हो गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक तीन लोगों की जान भी जा चुकी है।

जिले में प्रतिदिन काफी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मामले सामने आने से जिलेवासियों एवं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा की चिताएं बनी हुई है। विभिन्न स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट घटकर अब 57.23 फीसद रह गया है।गौरतलब है कि जिले में बड़े प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी, सांसद, विधान पार्षद, जेल अधिकारी, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, व्यापारी, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासनिक कर्मी से लेकर आमलोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

लेकिन, अच्छी बात यह है कि प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी, सांसद, विधान पार्षद, जेल अधिकारी आदि कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं।

 देसी पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार 

मधुबनी : जिले के जयनगर थाना की बेलही पश्चिम पंचायत के लोगो ने एक व्यक्ति को देसी पिस्टल के साथ पकड़कर थाना पुलिस के हवाले किया।गिरफ्तार व्यक्ति उसी गांव के सुरेंद्र यादव का पुत्र रंजन यादव बताया जाता है।

जानकारी के मुताबिक रंजन यादव अपने तीन चार सहयोगियों के साथ गांव के ही नागी कामत के यहां अपने भाई का बकाया 44 हजार रुपया मांगने आया था। बातचीत के दौरान उसने नागी कामत की कनपटी पर पिस्टल सटा दिया।हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण पहुंचे, तो रंजन यादव को ग्रामीणों ने पकड़कर जयनगर थाना पुलिस को सूचना दी। रंजन यादव के बाकी सहयोगी तो मौके से भाग गए।

जयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर रंजन यादव को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जयनगर थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए रंजन यादव के अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

बारिश थमी, बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, पर नही हो रही फॉगिंग मशीन का उपयोग

मधुबनी : जिले में बारिश थमने से शहर में जलजमाव में कमी आई है। मगर, मच्छर के आतंक से लोग परेशान है। इधर नगर परिषद प्रशासन द्वारा मच्छर के बढते प्रकोप पर काबू पाने में पूरी तरह अक्षम साबित हो रहा है। बारिश और गर्मी के बीच मच्छरों के आतंक को कम करने के दिशा में नगर परिषद प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

जलजमाव वाले हिस्सों में गंदगी और जलकुंभी के कारण मच्छरों के प्रकोप से निजात के लिए चूना या ब्लीचिग का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है। मच्छरों से बचाव के उपायों में नगर परिषद प्रशासन द्वारा फॉगिंग मशीन करीब एक वर्ष से खराब पड़ा है। जबकि इसके प्रयोग के नाम पर लाखों रुपये की खर्च दिखाई जाती रही है।

अब मच्छर के प्रकोप से भी निजात दिलाना नगर परिषद प्रशासन के बूते से बाहर की बात हो गई है। जलजमाव व कीचड़ वाली हिस्सों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। वहीं मच्छरों का बढ़ा प्रकोप के आगे मच्छर नाशक क्वायल, बिजली से चलने वाली मच्छर नाशक उपकरण भी बेअसर साबित नहीं हो रहा है। खुला नाला, जाम पड़े कैनालों और जगह-जगह कूड़ा-करकट का ढेर शहरी क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप को बढ़ावा दे रहा है।

इस बाबत नगर परिषद के सिटी मैनेजर नीरज कुमार झा ने बताया कि फॉगिग मशीन खराब होने से इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है।

शराब के साथ नशेड़ी को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मधुबनी : जिले के पंडौल पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान 9 लीटर अंग्रेजी शराब सहित एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया।इस संबंध में एएसआई अबुल कलाम एजाज के बयान पर पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार संध्या गश्ती के क्रम में सूचना मिली की फतेहपुर बेलाही दुर्गा स्थान के निकट एक व्यक्ति नशे में धुत हल्ला हंगामा कर रहा है। पुलिस वहां पहुंची, तो देखा फतेहपुर बेलाही निवासी चंदेश्वर मंडल का बेटा सुमन मंडल नशे में धुत हंगामा कर रहा था। पुलिस उसे पकड़ पंडौल पीएचसी लाई, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत बताया कि उस व्यक्ति ने शराब का सेवन किया है।

तभी पंडौल थानाध्यक्ष को सूचना मिली की पंडौल पश्चिमी पंचायत के नोनिया टोला निवासी रामविलास महतो का बेटा अखिलेश महतो शराब की खरीद बिक्री का धंधा कर रहा है।

पुलिस मामले की जांच करने पहुंची तो पुलिस के आने से पूर्व धंधेबाज फरार हो गया था। उसके घर की तलाशी ली गई, तो एक कार्टन व थैले में रखे 750 एमएल के विदेशी शराब ऑफिसर चॉइस की 12 बोतलें बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 09 लीटर है।

पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि उक्त नशेड़ी युवक को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।वहीं पंडौल नोनिया टोला निवासी शराब धंधेबाज अखिलेश महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जिला पदाधिकारी द्वारा कोविड-19 संक्रमण से मृत्य व्यक्ति के आश्रित को सहायता राशि चेक किया गया प्रदान

जिला में अभी तक दो व्यक्ति की कोविड-19 से जान गई है।

दोनों व्यक्ति मुंबई एवं कोलकाता से आए थे।

मधुबनी : जिला पदाधिकारी डाॅ० निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा मधुबनी जिले में कोविड-19 के संक्रमण के कारण मृत स्वर्गीय कामेश्वर चौधरी के आश्रित उनकी पत्नी जगतारण देवी को रूपये 4 लाख का अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से चेक के माध्यम से उनके आवास मंग्रौनी जाकर किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी सुनील कुमार सिंह तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी राजनगर उपस्थित थे।

ज्ञातव्य हो कि मधुबनी जिले में कोविड-19 के संक्रमण से कुल दो व्यक्तियो की मृत्यु हुई है। दोनों व्यक्तियों स्वo राम किशुन यादव उम्र 40 वर्ष, पिता अवध यादव, ग्राम चनौरागंज, थाना/अंचल झंझारपुर की मृत्यु अनुमण्डलीय अस्पताल झंझारपुर के आइसोलेंशन वार्ड तथा दुसरे मृतक स्वo कामेश्वर चौधरी उम्र 55 वर्ष, पिता स्वर्गीय लालू चौधरी, ग्राम मगरौनी उतरी वार्ड न0 7, थाना/अंचल राजनगर की रामपट्टी कोवीड केयर सेन्टर में दिनांक 13.06.2020 को कोविड संक्रमण के कारण हुआ था।

दोनों व्यक्तियों लॉक डाउन के दौरान राज्य के बाहर से आए थे। सरकार के आदेश के अनुसार राज्य में कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियो के आश्रित के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से रुपए 4 लाख सहायता राशि भुगतान का प्रावधान किया गया है।

ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा, दिव्यांगजन का आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर किया वेबीनार का आयोजन

मधुबनी: मधुबनी दिव्यांगजन समूह जिला सचिव मुकेश पंजियार के द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से दिव्यांगजन का आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर प्रदेश स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया गया।

बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पत्रांक 1489/18/1247 दिनांक 13 अगस्त 2020 के आदेशानुसार बिहार के सभी दिव्यांग और उनके अभिभावक अब जीविका के माध्यम से स्वयं सहायता समूह का निर्माण कर सकते हैं।

इस पत्र के आलोक में प्रदेश स्तर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में राज्य आयुक्त निःशक्तता डॉo शिवाजी कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जीविका के विशेषज्ञ विकास कुमार ने परिचर्चा में शामिल दिव्यांगजन एवं डीपीजी के प्रश्नों का उत्तर दिया। बैठक में मुकेश पंजियार ने परिचर्चा में भाग लेने वालों का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन को जीविका से जुड़ने पर उनमें स्वरोजगार की संभावना बनेगी। वो आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। उन्हें सकारात्मक ऊर्जा आएगा और इससे उनका आत्मबल मजबूत होगा। दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए यह योजना बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।

परिचर्चा में मुख्य अतिथि डॉo शिवाजी कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2020 में जीविकोपार्जन का अधिकार सुरक्षित है दिव्यांगों का। इसी संदर्भ में बिहार राज्य ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति ने यह आदेश निर्गत किया है। यह स्वागत योग्य कदम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 50 लाख बिहार वासी लाभान्वित होंगे।

परिचर्चा में बिहार एसोशोएशन ऑफ परसन विथ डिजैबिलिटी संस्था से संदीप कुमार ने भाग लिया। संदीप कुमार ने बताया कि स्वयं सहायता समूह बना कर दिव्यांगजन आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से भी मजबूत हो सकेंगे। सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने के लिए दिव्यांगजन को दिव्यांगता प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। ग्रामीण स्तर पर पूर्व से सक्रिय जीविका दीदी से संपर्क दिव्यांगजन सेल्फ हेल्प ग्रुप बना सकते हैं।

परिचर्चा में मुजफ्फरपुर से शांतिमुकुल, मधुबनी से फूल बाबू, रंजीत कुमार, श्रवण कुमार, रामप्रकाश यादव, गया से परितोष कुमार, बांका से सत्यनारायण ठाकुर, रोहताश से गणपति दास, कैमूर से शत्रुघ्न सहनी, समस्तीपुर से अर्जुन पासवान, दरभंगा से आलोक कुमार, बेगूसराय से प्रणव प्रियांशु आदि ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि डॉo कुमार ने परिचर्चा में भाग लेने वाले दिव्यांगों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण स्तर तक के दिव्यांगजन अब गूगल मीट जैसे एप्प का उपयोग सिख गए हैं और राज्य स्तरीय जिला स्तरीय बैठक और परिचर्चा में सीधे जुड़ रहे हैं ये सुखद है। संचार क्रांति का सदुपयोग से अधिकार के प्रति जागरूक होने और और उसे प्राप्त करने में आसानी होती है।

बोतल मुक्त परिसर है सदर अस्पताल, स्तनपान के लिए जागरुकता जरूरी

मधुबनी : नवजात शिशुओं के सर्वांगीण और बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए स्तनपान बहुत जरूरी है। स्तनपान नवजात व शिशु मृत्यु दर में कमी लाता है। साथ ही स्तनपान डायरिया, निमोनिया व कुपोषण से बच्चों को सुरक्षित रखने में कारगर साबित होता है। स्तनपान का मुख्य उद्देश्य नवजात एवं शिशुओं में बेहतर पोषण को सुनिश्चित कराना है। साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर उन्हें संक्रामक रोगों के प्रति सुरक्षित करना है।

जिला योजना समन्वयक मनीष भास्कर ने बताया, बोतल से दूध पिलाने से बच्चों को कई प्रकार के संक्रमण का खतरा रहता है। स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए सदर अस्पताल में नवजात शिशु को बोतल से दूध पिलाने के लिए रोक लगाई गई है। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं कुपोषण से बचाने में स्तनपान के महत्व को बताने के लिए सदर अस्पताल में स्तनपान कक्ष बनाया गया है।

अस्पताल परिसर को बोतल दूध मुक्त घोषित किया गया

जिला योजना समन्वयक मनीष भास्कर ने बताया यदि विशेष परिस्थिति में बच्चे को स्तनपान नहीं कराया जा सके तो चम्मच कटोरी की मदद से बच्चे को माँ का दूध पिलाना चाहिए ना की बोतल से। स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए सदर अस्पताल को बोतल दूध मुख्य परिसर घोषित किया गया है। अस्पताल में आने वाली महिलाओं व परिजनों को स्तनपान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया, सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में स्तनपान कक्ष उपलब्ध है। तथा प्रत्येक पीएचसी में स्तनपान कक्ष का स्थापना किया जाएगा।

स्नपान कक्ष में महिलाएँ सुरक्षित रूप से करा सकती हैं स्तनपान

मनीष भास्कर ने बताया स्तनपान कक्ष सुविधा उपलब्ध होने के बाद महिलाएँ अपने शिशु को सुरक्षित रूप से स्तनपान करा सकती हैं। स्तनपान कक्ष में किसी प्रकार का संक्रमण भय नहीं रहता है। इसके लिए कक्ष के अंदर स्तनपान कॉर्नर बनाया गया है जहां महिलाएँ अपने शिशु को पूरी सुरक्षा के साथ स्तनपान करा सकती हैं।

नवजात को 1 घंटे के अंदर स्तनपान कराना जरूरी

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवृत्ति मिश्रा ने बताया नवजात को मां का पहला गाढ़ा व पीला दूध अवश्य पिलायें. यह एंटीबॉडीज व प्रोटीन से भरपूर होता है और बीमारियों से रक्षा करता है. समुचित स्तनपान करने वाले बच्चों में मोटापा, उच्च रक्त चाप एवं डायबिटीज होने की संभावना कम होती है. यह मां के स्वास्थ्य की भी रक्षा करता है. लेबर रूम इंचार्ज माधुरी कुमारी ने बताया गर्भवती महिला के प्रसव के 1 से 3 मिनट के अंदर शिशु कौड को काटते हैं और काटने के बाद बच्चे को तुरंत मां के पेट पर ही रखकर ब्रेस्टफीडिंग करवाते हैं वैसा बच्चा जो तुरंत नहीं रोता है उसको वार्मर में रखा जाता है जहां 1 घंटे के बाद बच्चे की स्थिति को देख मां का दूध पिलाने के लिए प्रेरित करते हैं।

मां को स्तनपान के लिए किया जाता है प्रेरित

माधुरी कुमारी ने बताया प्रसव कक्ष में ही प्रसव के तुरंत बाद मां को बताते हैं कि 6 माह तक शिशु को सिर्फ मां का दूध देना है बाहरी आहार कुछ भी नहीं देना है। स्तनपान कराने से माँ का वजन प्राकृतिक रूप से कम होता है। साथ ही स्तनपान कराने से स्तन कैंसर का खतरा नहीं होता है और बच्चे का प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है।

मधुबनी जिला पदाधिकारी द्वारा स्थानीय लोगो की शिकायत पर राजनगर प्रखंड के रघुनी देहात में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया गया, गुणवत्ता की अनदेखी पर पथ निर्माण विभाग के अभियंता को फटकार लगाई।

मधुबनी जिला पदाधिकारी डाॅ० निलेश रामचन्द्र देवरेे द्वारा पथ निर्माण विभाग के द्वारा राजनगर प्रखण्ड के रघुनी देहात में निर्माण किए जा रहे पक्की सड़क का निरीक्षण किया। इस निर्माणाधीन सड़क के निर्माण में मानक गुणवता की अनदेखी की शिकायत मुखिया एवं स्थानीय लोगो के द्वारा किया गया था। जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में मानको के अनदेखी हो रही है, जिसको लेकर वहाँ उपस्थित पथ निर्माण के अभियंता को फटकार लगाई, तथा इसे सरकार द्वारा निर्धारित मानक अनुरूप निर्माण करने का निदेश दिया।

भाजयुमो ने आगामी वर्चुअल रैली की तैयारी को लेकर किया जिलास्तरीय बैठक 

मधुबनी : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में लग गयी है। इसी क्रम में सभी पार्टियां कोरोना काल के कारण फिजिकल रैली नही कर पाने के कारण ऑनलाइन वर्चुअल रैली कर रही है। इस वर्चुअल रैली के माध्यम से ज़ूम या गूगल मीट एप्प के द्वारा लोगों के बीच पार्टी के नेता अपनी बातों और पार्टी की उपलब्धियों को लोगों के बीच कार्यकर्ताओं के माध्यम से बता रही है।

आज इसी क्रम में मधुबनी जिले के जयनगर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने विधानसभा प्रभारियों के मौजूदगी में जिलास्तरीय बैठक की जा रही है।आज जयनगर में आगामी 20 अगस्त के वर्चुअल रैली की तैयारी का जायजा ओर समीक्षा के लिए खजौली विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में भाजयुमो की एक बैठक की गई।

इस बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार साह, जिला कार्यकारिणी समिति सदस्य सह आईटी सेल प्रभारी उद्धव कुंवर भी मौजूद रहे।

इस मौके पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं को चुनाव हेतु तैयारी करने की बात कही गयी, साथ ही ज़ूम एप्प के माध्यम से 20 अगस्त को होने वाले वर्चुअल रैली को सफल बनाने और हजारों लोगों को इस रैली से जोड़ने की बात कही गयी।

इस मौके पर जयनगर नगर भाजयुमो अध्यक्ष मृणाल कुमार, राहुल वर्मा कसेरा, विकास कुमार, विवेक सिंह, रौशन चौधरी, गौतम सिंह, मुकेश सिंह, मुकुल सिंह, सोनू कुमार महतो, चंदन कुमार झा, विजय कुमार महतो, नागेंद्र ठाकुर, अमित कुमार, राजा बाबू एवं दर्जनों भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

8 हजार बोतल विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के झंझारपुर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था को लेकर लगातार पुलिस के द्वारा गश्ति की जा रही है।

इसी क्रम में भैरवस्थान थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के अध्यक्षता में पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पट्टीटोल निवासी मर्डर केस के मुख्य आरोपी सरोज मिश्रा के बंद परे घर से 8 हजार बोतल यानी 2100 लीटर शराब के साथ राधेश्याम मिश्रा पिता स्व० रामशरण मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

झंझारपुर डीएसपी अमित शरण भैरवस्थान थाना पर प्रेस कांफ्रेंस कर शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने की पुष्टि किये। दो तरह की शराब बरामद हुई है जिनमे इम्पेरियल ब्लू और ओसी ब्लू है जो हरियाणा निर्मित है। शराब के साथ पुलिस ने कार भी बरामद किया है जो युपी नम्बर युपी 16 सी टी 0458 है।डीएसपी अमित शरण ने बताया कि अनिल मिश्रा के साला मर्डर केस के आरोपी सरोज मिश्रा भी शामिल है।

शराब माफीया पुलिस की रडार पर है किसी भी हाल में बक्शे नहीं जाएंगे।लगाकर पुलिस की छापेमारी जारी है। पुलिस के द्वारा लगातार हो रही छापेमारी से शराब कारोबारी की होश उड़ गये हैं। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,एस आई सच्चिदानंद झा,मनोज कुमार,मुकेश्वर प्रसाद सकलदेव पासवान समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

जिला पदाधिकारी ने लिया कोविड टेस्टिंग का जायजा

मधुबनी : जिला पदाधिकारी डाॅ० निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा मध्य विद्यालय बरहाड़ा प्रखण्ड राजनगर के प्रांगण में चल रहे कोविड टेस्टिंग का जायजा लिया गया।

मधुबनी जिला पदाधिकारी ने लोगो से अपिल किया कि कोरोना का कोई भी लक्षण होने पर नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर नि:शुल्क जांच करावे।

मधुबनी जिला पदाधिकारी डाॅ० निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा आज राजनगर प्रखण्ड के मीडिल स्कूल बरहाड़ा के प्रांगण में चल रहे कोरोना टेस्टीग शिविर का निरीक्षण किया गया।

जिला पदाधिकारी ने जाॅच की कार्य प्रणाली पर संतोष व्यक्त किया तथा वहा कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियो के कर्मशीलता के लिए उनकी प्रंशशा भी की।

वहां उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी राजनगर को निदेशित किया गया कि स्थानीय जन-प्रतिनिधियो के सहयोग के माध्यम से लोगों को कोरोना जाॅच हेतु जागरूक कराकर अधिक-अधिक लोगो की जाॅच सुनिश्चित करावे ताकि इस महामारी के संक्रमण को ससमय सीमित किया जा सके।

मधुबनी जिला पदाधिकारी ने आम लोगों से अपील किया कि कोरोना संक्रमण के लक्षण होने पर तुंरत अपने जिला अंतर्गत नजदीकी प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्रो पर जाकर निःशुल्क कोरोना की जाॅच करावे।

साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा बरहाड़ा में दो कोरोना पाॅजीटीव पाए जाने के पश्चात् प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजनगर को निदेश दिया कि उनके प्रखण्ड के सभी एक्टिव कन्टेनमेंट जोन में सरकार के सभी आदेशो का अनुपालन सुनिश्चित करे। कन्टेनमेंट जोन के अंदर रहने वाले सभी व्यक्तियो का टेस्ट अनिवार्य रूप से करावेें।

सुमित राउत