13 अगस्त : सारण की मुख्य खबरें

0

पांच दिन पहले शुरू किये गए सामुदायिक किचेन सेंटर बंद ग्रामीणों ने सीओ का किया घेराव

सारण : छपरा अमनौर प्रखंड के ढोरलाही पंचायत अंतर्गत बाढ़ राहत शिविर प्राथमिक विद्यालय ढोरलाही कैथल दलित बस्ती में पांच दिन पहले शुरू किये गए सामुदायिक किचेन सेंटर बंद होने के कारण सैकड़ों की संख्या में नाराज महिला एवं पुरुषों ने अंचल कार्यालय पहुंच परिसर में स्थानीय प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने सीओ का घेराव भी किया।

बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे अंबिका राम ,सिंहासन राम ,नंदलाल राम,दशरथ राम,श्रीदेवी, विनोद राम,मातेश्वरी देवी, शांति देवी, सुगंती देवी, देवांती देवी,सुनीता देवी,तेरस राम, अर्जुन राम,अवधेश राम समेत सैकड़ों लोगों ने बताया कि बाढ़ के पानी से हम सभी का घर पूरी तरह डूब गया है। सड़क के किनारे कपड़ा व पलास्टिक तानकर गुजर बसर कर रहे हैं। आजतक न तो कोई जनप्रतिनिधि आये ना ही कोई प्रशासन के अधिकारी आये हैं।

swatva

उन्होंने बताया कि उन लोगों को सरकारी सुविधा के नाम पर अबतक कुछ भी नहीं मिला, समुदायिक किचेन सेंटर द्वारा अबतक मात्र पांच दिन से चल रहे भोजन की व्यवस्था देने के बाद सेंटर में भोजन बंद कर दिया गया।

इधर समुदायिक किचेन सेंटर के प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि सीओ साहेब फोन करके किचेन बंद करने को कहा।जब इसकी जानकारी बाढ़ पीडि़तो को मिली तब ग्रामीण आक्रोशित होकर ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंच सिओ का घेराव किया। अंचलाधिकारी सुशील कुमार ने ग्रामीणों को किचेन चालू कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर बाढ़ पीडि़त ग्रामीण शांत हुए।

एकमा अंचलाधिकारी के रूप में कुमारी सुषमा ने दिया अपना पहला योगदान

सारण : छपरा बिहार राज्य प्रशासनिक केडर के नये सीओ के रूप मे कुमारी सुषमा ने अपनी प्रशासनिक क्षेत्र मे पहली योगदान एकमा के अंचलाधिकारी के रूप मे किया।

उन्होंने बताया कि मेरी व्यवहारिक प्रशिक्षण मुंगेर मे चल रही थी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात मुझे पहली प्रशासनिक क्षेत्र मे मुझे एकमा मिला में अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रही हूं। मुझे भरोसा है कि हमें एकमा वासियों को का भरपूर सहयोग निरंतर हमेशा मिलता रहेगा। हम जनता कि कार्य को अपनी कार्य समझ कर करती रहुगी ।इनके पुर्व सीओ शुशील कुमार मिश्रा का स्थानांतरण पटना हो जाने के चलते नए सीओ ने अपनी योगदान दिया।

गल्ले का व्यवसाय कर रहे व्यापारी का गोली मार हत्या

सारण : छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड स्थित नयागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर ग्राम में अपने आवासीय परिसर में गल्ले का व्यवसाय कर रहे, गणेश जयसवाल के 35 वर्षीय पुत्र सरोज जयसवाल की अपाची मोटरसाइकिल से आए तीन अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

उनमें से एक अपराधी के द्वारा दुकान में घुसकर रुपए-पैसे वाला गल्ला लूटने के क्रम में, गोली मारकर की गई हत्या की घटना से स्तब्ध होकर, सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया अपने पदाधिकारियों के साथ, शोक संतप्त परिजनों से मिलने मृतक के घर पहुंचे।

परिवारजनों ने वैश्य महासभा के पदाधिकारियों को बताया कि लुटेरे गल्ला लूटने के इरादे से ही उनके दुकान पर आए थे। लेकिन जब सरोज जयसवाल रुपयों-पैसों से भरे गले को लूटेरे से छीन कर घर में भागने लगे तो पीछे से उस अपराधी ने सरोज जयसवाल को गोली मार दी। जिससे वह भागते हुए गिर गए और अपने बड़े भाई से बोले कि उन्हें गोली मार दी गई है। जब तक लोग संभलते तबतक मौका पाकर अपराधी मोटरसाइकिल से भाग निकले थे।

वहीं पीएमसीएच पटना में जब वे लोग घायल सरोज जयसवाल को लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पांच भाइयों में सरोज जयसवाल तीसरे नंबर पर थे। मृतक अपने पीछे पत्नी संगीता जयसवाल, 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार,दो बेटियां-12 वर्षीय शिवानी कुमारी, 10 वर्षीय अंशु कुमारी तथा दो बड़े भाई विनोद जयसवाल व सुबोध जयसवाल और दो छोटे भाई धर्मवीर जयसवाल व संदीप जयसवाल छोड़ गए हैं।

सरोज जयसवाल की बेखौफ अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई निर्मम हत्या से परिवारजनों के साथ-साथ आसपास के सारे लोग गमनीन,हतप्रभ एवं आश्चर्यचकित हैं। वहां का व्यवसाई वर्ग डरा हुआ हैं यह सोच कर कि न जाने कब मृतकों की सूची में उनका नंबर आ जाए।

मृतक के परिजनों के बीच से ही अपने दूरभाष से संपर्क स्थापित कर वीरेंद्र साह मुखिया ने नयागांव थाना प्रभारी अरविंद कुमार को बुलाया एवं अपराधी द्वारा छोड़े गए दुकान के बाहर उसके चप्पल को दिखाया और कहा कि इसे सुरक्षित रखें।जांच एवं अनुसंधान के कार्य में यह अपराधियों द्वारा छोड़ा गया चप्पल मदद कर सकता है। डीएसपी ए दत्ता से भी उन्होंने बातचीत की तथा सारण एसपी हरकिशोर राय से मोबाइल पर बात करके उनसे श्वान दस्ता भेजने की मांग की जिस पर उन्होंने तुरंत श्वान दस्ता भेजने की बात कही।

मृतक के परिजनों से मिलने और ढांढस बंधाने सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया के साथ महासचिव छठी लाल प्रसाद, प्रवक्ता चंदन प्रसाद ब्याहुत, कन्हैया कुमार, संगठन मंत्री राम नारायण साह, पूर्व उप प्रमुख मोहन साह स्वर्णकार, धूपेंद्र साह, रवि कुमार, अमित चौरसिया, उपेंद्र कुमार, पारसनाथ प्रसाद शिक्षक, बीडीसी विपिन साह, पूर्व प्रमुख पति पशुपति साह आदि थे।

छपरा रोटरी क्लब ने महिला थाना के सभी सदस्यों को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

सारण : छपरा रोटरी क्लब की शाखा इनरव्हील क्लब ऑफ सारण के सदस्यों द्वारा छपरा नगर महिला थाना के सभी सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष रूपा गुप्ता ने बताया कि इस कोरोना काल में महिला पुलिसकर्मियों ने जो अदम्य साहसपूर्ण काम कर रही हैं उसकी जितनी प्रशंसा करें कम है। क्लब एडिटर अंजू फैशन ने बताया कि सम्मानित महिला थानाध्यक्ष मंजू कुमारी सिंह ने इसके लिए इनरव्हील क्लब सारण का आभार जताया तथा क्लब द्वारा किए जा रहे नित्य नए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में शिवानी,निर्मला देवी,प्रभा कुमारी,रुपम कुमारी,सुधा कुमारी,मधुप्रिया,सोनाली कुमारी,पुष्पलता,प्रियंका कुमारी,निशि कुमारी एवं अन्य कर्मी शामिल थे।इस अवसर पर सचिव सुषमा गुप्ता,अनीता राज,अन्नू जायसवाल,तन्नु जायसवाल,मंजू गुप्ता,कुमारी गुड़िया,रीना गुप्ता उपस्थित थीं।

प्रमंडलीय आयुक्त तथा प्रमंडलीय डीआईजी ने कंटेनमेंट जोनो का किया निरीक्षण

सारण : छपरा प्रमंडलीय आयुक्त आर एल चैंग्थू तथा प्रमंडलीय डीआईजी विजय कुमार वर्मा सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा तथा सदर एसडीपीओ अजय कुमार ने शहर के कंटेनमेंट जोनो का निरीक्षण किया।

जिसमें भगवान बाजार भरत मिलाप चौक करीम चौक सरकारी बाजार जैसे क्षेत्रों के भ्रमण के बाद मौके पर डीआईजी ने उन क्षेत्रों में परिवहन पर रोक लगाने की बात कही तथा पूरी तरह से उस एरिया में दुकाने बंद रहेंगे साथ ही मुंह पर मास्क अनिवार्य बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया वही मौके पर पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here